बिहार : फ्रेडरिक एंगेल्स और सरोज दत्त को भाकपा-माले ने दी श्रद्धांजलि. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 अगस्त 2018

बिहार : फ्रेडरिक एंगेल्स और सरोज दत्त को भाकपा-माले ने दी श्रद्धांजलि.

cpi-ml-condolance-to-saroj-dutt
पटना 5 अगस्त, भाकपा-माले ने विश्व सर्वहारा आंदोलन के महान शिक्षक फ्रेडरिक एंगेल्स और नक्सलबाड़ी आंदोलन के प्रखर नेता व कं्रातिकारी बुद्धिजीवी सरोज दत्त को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. 1895 में आज ही के दिन एंगेल्स की 74 वर्ष की आयु में मृत्यु हो गई थी. वहीं, नक्सलबाड़ी आंदोलन के प्रखर नेता व क्रांतिकारी बुद्धिजीवी सरोज दत्त की हत्या 1971 में 4 अगस्त की आधी रात में गिरफ््तारी के बाद पुलिस ने कर दी थी. पार्टी की ओर से राज्य सचिव कुणाल ने दोनों नेताओं को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज जब पूरे देश में भाजपा व आरएसएस के नेतृत्व में फासीवादी ताकतें देश को बर्बाद करने पर तुली हुई हैं और मजदूर-किसान-दलित व कमजोर वर्ग के लोगों को खास निशाना बना रही है, ऐसे में फासीवादी ताकतों के खिलाफ लोकतंत्र व सामाजिक बदलाव की लड़ाई में माक्र्स व एंगेल्स के विचार हमारे लिए महत्वपूर्ण हथियार साबित होंगे.  सरोज दत्त उस पीढ़ी के नेता हैं, जिनलोगों ने नक्सलबाड़ी के आवेग को पूरे देश में फैलाने व नए भारत के लिए अपनी कुर्बानी दी. यह विडंबना ही है कि हमारे शासकों ने सरोज दत्त पर मुकदमा चलाने का नाटक तक नहीं किया था, बल्कि पकड़ने के बाद उनकी सीधे हत्या कर दी थी. का. सरोज दत्त ने नक्सलबाड़ी के आवेग को आगे बढ़ाते हुए रखते हुए बहादुरों की मौत धारण की थी. आज जब एक बार फिर देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है और ठीक 70 के दशक की तरह विरोध की आवाजों की हत्या की जा रही है, तब हम एंगेल्स और सरोज दत्त की परंपरा व विचारों को मजबूती से आगे बढ़ाने और फासीवाद की ताकतों को निर्णायक शिकस्त देने का संकल्प लेते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: