पटना 28 अगस्त 2018, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने आज आयोजित मानव शृंखला को ऐतिहासिक करार दिया है और इसके लिए बिहार की जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि वाम दलों द्वारा आहूत मानव शृंखला में राजद व सपा जैसी विपक्षी पार्टियों के नेताओं के अलावा समाज के विभिन्न तबके के लोग शामिल हुए. मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के सवाल पर चल रहे इस न्याय आंदोलन में शामिल होने के लिए राजद व अन्य विपक्ष की पार्टियों को हम धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में लगभग 2 लाख लोग मानव शृंखला का हिस्सा बने. छात्र-छात्राओं से लेकर नौजवानों, आशाकर्मियों, आंगनबाड़ी सहायिकाओं, मजदूर-किसानों, महिलाओं अर्थात समाज के हरेक तबके के लोगों ने भी मानव शृंखला खड़ी की. जो साबित करता है कि बिहार में नीतीश-मोदी राज में महिलाओं पर जारी हिंसा से आज पूरा बिहार मर्माहत है. बिहार की जनता न्याय चाहती है. नीतीश कुमार व सुशील मोदी के पद पर बने रहते हम किसी भी प्रकार की न्याय की उम्मीद नहीं कर सकते. इसलिए उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा. अंत में कहा कि प्रेस की आजादी पर हमले के खिलाफ हम आने वाले दिनों में और मजबूती से सड़कों पर उतरेंगे.
मंगलवार, 28 अगस्त 2018
बिहार : मानव शृंखला की ऐतिहासिक सफलता पर माले ने दी बिहार की जनता को धन्यवाद.
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें