बिहार : माले विधायक दल के नेता महबूब आलम व राजाराम ने प्रोफेसर संजय कुमार से मुलाकात की. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अगस्त 2018

बिहार : माले विधायक दल के नेता महबूब आलम व राजाराम ने प्रोफेसर संजय कुमार से मुलाकात की.

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए माले ने चलाया राहत अभियान.
cpi-mla-mahboob-alam-meet-prof-sanjay-kumar
पटना 18 अगस्त 2018, भाकपा-माले विधायक दल के नेता, पार्टी के वरिष्ठ नेता राजाराम, राज्य कमिटी सदस्य कुमार परवेज, आइसा के बिहार राज्य अध्यक्ष मोख्तार, आकाश कश्यप, आइसा के पटना विश्वविद्यालय संयोजक विकास यादव, रामजी यादव, संतोष कुमार आर्या, दानिश अनवर, रिजवान, आदि नेताओं ने पीएमसीएच में जाकर संघी गुंडों के हमलों के शिकार मोतिहारी केंद्रीय विश्वविद्यालय में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर संजय कुमार से मुलाकात की व उनका हालचाल लिया. उनका हालचाल लेने के बाद माले विधायक महबूब आलम ने कहा कि आरएसएस आज पूरे देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला कर रहा है और खौफ का माहौल कायम कर रहा है. यह बेहद शर्मनाक है. उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय हमलावरों को केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह का खुलेआम संरक्षण है. पुलिस प्रशासन भी उनके प्रभाव में है. इतने जघन्य अपराध के बावजूद भी पुलिस-प्रशासन अपराधियों को बचाने में लगा है. प्रो. संजय कुमार जब एफआईआर करने गए तो उसमें तीन से चार घंटे का समय लगाया गया. मुकदमा हुआ तो पुलिस ने जानबूझकर धारा 307 नहीं लगाया, जबकि उनके शरीर पर पेट्रोल छींटकर उन्हें जिंदा जलाने का प्रयास किया गया. उसके बाद अस्पताल मंे इलाज में लापरवाही बरती गई. विरोध करने पर वहां के एसपी ने पीएमसीएच रेफर न करने का दबाव बनाया. काफी मशक्कत के बाद पीएमसीएच रात के साढ़े नौ बजे रेफर किया गया.  प्रो. कुमार का कसूर केवल इतना था कि उन्होंने वाजपेयी से संबंधित एक पोस्ट फेसबुक पर डाली थी. बीजेपी व आरएसएस से जुड़े गुंडों ने बस इसी बात पर उन पर हमला बोल दिया. उनके कपड़े फाड़ डाले और उनको जलाने की नीयत से उनके ऊपर पेट्रोल डाल दिया. हमलावरों में शमि वाजपेयी, अमन वाजपेयी, राहुल आर पांडेय, ज्ञानेश्वर गौतम, पुरूषोत्तम शर्मा, कमलेश कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं. भाकपा-माले ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद सोशल मीडिया पर लिखे गए वक्तव्यों को लेकर हमला करना लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है. ये घटनाएं साबित करती हैं कि वाजपेयी ने जिस राजनीति के बीज बोए थे आज वह पूरी तरह फल-फूल रहा है और देश में एक अघोषित आपातकाल है.

केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए चलाया राहत अभियान
भाकपा-माले के पटना जिला कमिटी ने आज केरल में आए भयानक बाढ़ से तबाह लोगों के राहत के लिए पटना स्टेशन गोलबंर पर राहत अभियान चलाया. यह अभियान कल से पूरे बिहार में चलेगा. पटना में आयोजित राहत अभियान का नेतृत्व पार्टी की नेता अनिता सिन्हा, समता राय, सुधीर कुमार, मनीष कुमार सिंह आदि नेताओं ने किया. उन्होंने कहा कि केरल में केंद्र सरकार अविलंब राहत अभियान युद्ध स्तर पर चलाये.

कोई टिप्पणी नहीं: