बिहार : भाकपा का राज्य स्तरीय दलित कन्वेशन संपन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

बिहार : भाकपा का राज्य स्तरीय दलित कन्वेशन संपन्न

cpi-state-convention
पटना, 31 अगस्त। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से अनुसूचित जाति/जनजाति के अधिकार के लिए एवं उनके ऊपर हो रहे हमले, अत्याचार के खिलाफ  केदार भवन, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय दलित कन्वेंषन आज संपन्न हुआ। इस कन्वेंषन में राज्य के विभिन्न जिलों से दो सौ से अधिक दलित प्रतिनिधियों एवं नेताओं ने भाग लिये। कन्वेंषन का संयोजक, बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के महासचिव जानकी पासवान प्रतिवेदन पेष की। प्रतिवेदन में दिलतों पर हो रहे चैतरफा हमले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के देष की सत्ता में आने के बाद दलित पर अत्याचार बढ़ गया है। इसके खिलाफ संघर्ष करने वालों को माओवादी का झूठा आरोप लगाकर दबाने का काम किया जा रहा है, इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भाजपा हराओ देष बचाओ का नारा दिया है। इसके लिए उन्होंने 25 अक्टूबर को पटना गांधी मैदान में आयोजित भाजपा हराओं देष बचाओ रैली में दिलतों को भाग लेने का आह्वान किया कन्वेंषन को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने किहा कि देष में मोदी सरकार और बिहार में नीतीष सरकार पूर्णतः सामंतों तथा मनुवादियों की सरकार है। इन दोनों के शासन में दलितों, मजदूरों, कमजारे वर्गों पर अत्याचार बढ़ा है। जमीन पर पुस्त-दर-पुस्त बसे भूमिहीनों दलितों को बेदखल किया जा रहा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एक लम्बी लड़ाई लड़कर गरीबों किो जो अधिकार दिलाया उसे छीना जा रहा है। उन्होंने दलितों, खेत मजदूरों को अपने अधिकार के लिए एवं अत्याचार के खिलाफ उठ खड़े होने का आह्वान किया कन्वेंषन को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व विधायक राम नरेष पाण्डेय ने शहीदों के रास्ते आगे बढ़ो के नारा देते हुए दलितों को भाजपा के अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया। इनके अलावे कन्वेंषन को पूर्व श्रम अधीक्षक जगदीष आजाद, जामून पासवान, छात्र नेता महेष रजक, अजय पासवान आदि ने संबोधित किया। कन्वेंषन की अध्यक्षता ठाकुर राम ने की। 

कोई टिप्पणी नहीं: