पटना, 31 अगस्त। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से अनुसूचित जाति/जनजाति के अधिकार के लिए एवं उनके ऊपर हो रहे हमले, अत्याचार के खिलाफ केदार भवन, पटना में आयोजित राज्य स्तरीय दलित कन्वेंषन आज संपन्न हुआ। इस कन्वेंषन में राज्य के विभिन्न जिलों से दो सौ से अधिक दलित प्रतिनिधियों एवं नेताओं ने भाग लिये। कन्वेंषन का संयोजक, बिहार राज्य खेत मजदूर यूनियन के महासचिव जानकी पासवान प्रतिवेदन पेष की। प्रतिवेदन में दिलतों पर हो रहे चैतरफा हमले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के देष की सत्ता में आने के बाद दलित पर अत्याचार बढ़ गया है। इसके खिलाफ संघर्ष करने वालों को माओवादी का झूठा आरोप लगाकर दबाने का काम किया जा रहा है, इसलिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भाजपा हराओ देष बचाओ का नारा दिया है। इसके लिए उन्होंने 25 अक्टूबर को पटना गांधी मैदान में आयोजित भाजपा हराओं देष बचाओ रैली में दिलतों को भाग लेने का आह्वान किया कन्वेंषन को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने किहा कि देष में मोदी सरकार और बिहार में नीतीष सरकार पूर्णतः सामंतों तथा मनुवादियों की सरकार है। इन दोनों के शासन में दलितों, मजदूरों, कमजारे वर्गों पर अत्याचार बढ़ा है। जमीन पर पुस्त-दर-पुस्त बसे भूमिहीनों दलितों को बेदखल किया जा रहा है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एक लम्बी लड़ाई लड़कर गरीबों किो जो अधिकार दिलाया उसे छीना जा रहा है। उन्होंने दलितों, खेत मजदूरों को अपने अधिकार के लिए एवं अत्याचार के खिलाफ उठ खड़े होने का आह्वान किया कन्वेंषन को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व विधायक राम नरेष पाण्डेय ने शहीदों के रास्ते आगे बढ़ो के नारा देते हुए दलितों को भाजपा के अत्याचार के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान किया। इनके अलावे कन्वेंषन को पूर्व श्रम अधीक्षक जगदीष आजाद, जामून पासवान, छात्र नेता महेष रजक, अजय पासवान आदि ने संबोधित किया। कन्वेंषन की अध्यक्षता ठाकुर राम ने की।
शुक्रवार, 31 अगस्त 2018
बिहार : भाकपा का राज्य स्तरीय दलित कन्वेशन संपन्न
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें