माले महासचिव पटना के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत.
पटना 27 अगस्त 2018, मुजफ्फरपुर शेल्टर यौन उत्पीड़न मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे, सभी शेल्टर गृहों की सीबीआई जांच और जांच से जुड़े मामलों के मीडिया में प्रकाशन पर रोक के आदेश को तत्काल रद्द करने की मांग पर कल 28 अगस्त को वाम दलों के आह्वान पर पूरे बिहार में मानव शृंखला आयोजित की जाएगी. भाकपा-माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य पटना में आयोजित मानव शृंखला में भाग लेंगे. उनके अलावा पार्टी के बिहार राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ माले नेता केडी यादव, राजाराम, रामेश्वर प्रसाद आदि नेता भाग लेंगे. दरभंगा में मानव शृंखला का नेतृत्व पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य धीरेन्द्र झा, औरंगाबाद में राजाराम सिंह, नालंदा में शशि यादव, नवादा में सरोज चैबे, मुजफ्फरपुर में मीना तिवारी, डुमरांव में मनोज मंजिल, बेगुसराय में शिवसागर शर्मा, जमुई में आर एन ठाकुर, गोपालगंज में सत्यदेव राम, कटिहार में महबूब आलम, आरा में राजू यादव, सुदामा प्रसाद व जवाहर लाल सिंह, सिवान में पूर्व विधायक अमरनाथ यादव व नईमुद्दीन अंसारी, अरवल में महानंद, जहानबाद में रामबलि यादव व श्रीनिवास शर्मा, गया में निरंजन कुुमार आदि नेतागण भाग लेंगे. मानव शृंखला में वाम नेताओं के अलावा पटना शहर के बुद्धिजीवी, छात्र-छात्रायें व नागरिक समाज के लोग भी हिस्सा लेंगे. कल के मानव शृंखला की सफलता के लिए आज पटना शहर में प्रचार अभियान चला और कई जगह नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन हुआ. मानव शृंखला में विपक्षी पार्टियों के नेताओं के भी शामिल होने की संभावना है. भाकपा-माले ने संस्थाबद्ध यौन उत्पीड़न व महिलाओं पर जारी हिंसा के खिलाफ बिहार के न्यायपसंद नागरिकों, छात्र-छात्राओं व बुद्धिजीवियों से कल के मानव शृंखला में बड़े पैमाने पर भाग लेने का आह्वान किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें