दरभंगा की बेटी डॉ ममता ठाकुर का भागलपुर में हुआ सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 अगस्त 2018

दरभंगा की बेटी डॉ ममता ठाकुर का भागलपुर में हुआ सम्मान

daebhanga-daughter-awarded
भागलपुरः अंग मदद फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष दिए जाने वाले तिलका मांझी सम्मान से रविवार को 30 लोगों को सम्मानित किया गया l  बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय प्रशाल में महत्वपूर्ण हस्तियों को तिलकामांझी राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया l समारोह की अध्यक्षता तिलकामांझी विश्वविद्यालय के कुलपति नलिनीकांत झा ने किया l विशिष्ट अतिथि भागलपुर के वरीय आरक्षी अधीक्षक आशीष भारती, वरिष्ठ पत्रकार मुकुटधारी अग्रवाल और बिहार पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व अध्यक्ष रतन मंडल उपस्थित रहे l अंग मदद फाउंडेशन की सचिव वंदना झा ने बताया कि इस साल  देश के विभिन्न राज्यों एवं शहरों के 30 हस्तियों को उनके  उत्कृष्ट सामाजिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया l इन्ही हस्तियों में   दर भंगा  की बेटी डॉ ममता ठाकुर जो दिल्ली में अपना क्लिनिक के साथ साथ 9से 14 साल तक की लड़कियों के लिए Cervical कैंसर जागरूकता अभियान एवं टीकाकरण कार्यक्रम निरंतर करती रहती हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घोषित सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रत्येक माह के 9 तारीक को दिल्ली के सरकारी अस्पताल में गर्ववती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण  निःशुल्क करती हैं  उनको भी तिलका मांझी राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया l इनके अलावा रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच और युवा चेतना क्लब, भागलपुर को सम्मानित किया गया . ये हस्तियां भारत के विभिन्न राज्यों और बिहार के विभिन्न जिलों से इस सम्मान समारोह में उपस्थित हुए l स्वाधीनता सेनानी शुभकरण चूड़ीवाला की याद में और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर गांधी पर केंद्रित 'स्मारक व्याख्यान' हुआ और गांधी के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई lस्मारक व्याख्यान डॉ. भगवान सिंह ने दिया l  समारोह से संबंधित एक स्मारिका का भी लोकार्पण किया गया l  lसमारोह में युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में मौजूद रहीं l 

कोई टिप्पणी नहीं: