मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 05 अगस्त, जिला पदाधिकारी, मधुबनी ने आज स्थानीय गिलेशन बाजार स्थित दुर्गा मंदिर के प्रांगण में सूरी युवा शक्ति द्वारा आयोजित उज्जवला योजना कार्यक्रम में भाग लिया । इस अवसर पर तीस लाभार्थियों को मुफ्त गैस चूल्हा,रेगुलेटर और सिलेन्डर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला पदाधिकारी महोदय ने सूरी युवा शक्ति के प्रयास की सराहना की और गैस चूल्हे से स्वास्थ्य और पर्यावरण पर पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में लोगों को बताया। उन्हीने बताया कि इस वर्ष गर्मियों में अगलगी की कोई बड़ी दुर्घटना जिले में नहीं हुई है, इसमें कहीं न कहीं गैस चूल्हे के उपयोग का भी महत्व है। पहले गैस कनेक्शन कुछ ही लोगों को मिलना नसीब होता है, पर अब सरकारी प्रयास से सर्वसुलभ हो गया है। इससे महिलाओं के रोजमर्रा के कामों को निष्पादित करने में बड़ी सहूलियत हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूरी युवा शक्ति के संरक्षक मोहन राउत ने की। इस अवसर पर संस्था के सचिव कृष्ण कुमार महासेठ, कोषाध्यक्ष अमरनाथ प्रधान, उपाध्यक्ष सुनील महतो, किशोर कुमार, अजय राउत, प्रकाश पूर्वे, उदय जयसवाल, आर0 एम0 गैस एजेंसी के संतोष महतो, श्रीमती प्रीति चौधरी एवं वार्ड आयुक्त श्रीमती सुनीता पूर्वे मौजूद थीं। इस अवसर पर लाभुकों में शैफुल खातून, माला देवी, रंजीता देवी, आरती देवी इत्यादि शामिल थी।
रविवार, 5 अगस्त 2018
मधुबनी : सूरी युवा शक्ति द्वारा उज्जवला योजना कार्यक्रम का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें