मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14,अगस्त 18, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बिहार विधान सभा के प्राक्कलन समिति के माननीय सदस्यों के द्वारा रहिका प्रखंड अंतर्गत मकसूदा एवं खजुरी पंचायतों का किये गये स्थलीय निरीक्षण में पायी गयी अनियमितता को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी को दोनों पंचायतों के संबंधित वार्डों के क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तथा सचिव के विरूद्ध प्रत्यक्ष रूप से सरकारी राषि का गबन करने के संबंध में एवं संबंधित दोनों पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव तथा कनीय अभियंता के विरूद्ध सरकारी राषि के गबन में संलिप्तता के आधार पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने का निदेष दिया गया है। साथ ही सरकारी राषि की वसूली हेतु संबंधितों के विरूद्ध निलाम पत्र वाद दायर कर अधोहस्ताक्षरी को प्रतिवेदित करने का निदेष दिया गया है। साथ उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी को प्रखंड विकास पदाधिकारी, रहिका से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त कर एवं अपने मंतव्य सहित अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने का निदेष दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बिहार विधान सभा के प्राक्कलन समिति के माननीय सदस्यों के द्वारा रहिका प्रखंड अंतर्गत मकसूदा के वार्ड नं. 01,15,16 एवं खजुरी के वार्ड नं. 02,07,11 में विभाग द्वारा निर्धारित मानक प्राक्कलन के अनुसार किसी भी वार्ड में कार्य नहीं किया पाया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मकसूदा में उक्त तीनों वार्डो में क्रियान्वित उक्त योजनाओं को पूर्ण बताया दिखाया गया,लेकिन स्थलीय जांच में योजना अपूर्ण स्थिति में पाया गया था। समिति द्वारा यह भी प्रतिवेदित किया गया कि संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव एवं कनीय अभियंता के द्वारा योजनाओं में गुणवत्ताहीन सामग्री का उपयोग किया गया है तथा उक्त योजनान्तर्गत विभाग द्वारा आवंटित राषि गबन करने के उद्देष्य से निरीक्षण के समय जांच टीम के सदस्यों के समक्ष अभिलेखों का उपस्थापन नहीं किया गया एवं खजुरी पंचायत में अभिलेखों का नियमानुसार संधारण भी नहीं किया गया था। समिति के प्रतिवेदन के आधार पर जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी को उक्त मामले में कार्रवाई करने का निदेष दिया गया है।
मंगलवार, 14 अगस्त 2018
मधुबनी : गबन को लेकर डीएम ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें