दुमका : बाली फूटवेयर की ओर से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिये एक हजार जोड़ी चप्पल भेजे जाऐंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अगस्त 2018

दुमका : बाली फूटवेयर की ओर से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिये एक हजार जोड़ी चप्पल भेजे जाऐंगे

केरल में विनाशकारी बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये खुले मन से लोग सहायता के लिये आगे आएँ-डीसी मुकेश कुमार
dumka-dc-appeal-support-kerala
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) केरल मे विनाशकारी बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे लोगों के सहायतार्थ डीसी दुमका मुकेश कुमार ने सभी गैर सरकारी संस्थाओं/ संस्थानों, स्वयंसेवी सहायता समूहों, उद्योगपतियांे, व्यवसायियों, समाजसेवियों व अन्य से अपील करते हुए कहा कि केरल में बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहे हजारों की संख्या में लोग बेघर हो गए हैं जिनकी सहायता के लिये केन्द्र से लेकर अलग-अलग राज्यों द्वारा अपने-अपने स्तर से मदद पहुँचायी जा रही है। दुःख और भारी समस्या की इस घड़ी में आम-अवाम को आगे बढ़कर मदद के लिये हाथ बढ़ाने की जरुरत है। उन्होंने कहा केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिये जिस तरह की सहायता लोग भेजना या देना चाहते हैं उसे कर सकते हैं। डीसी ने कहा डीडीसी दुमका को इस संबंध में अपीलीय कदम उठाने के निदेश दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि बाली फूटवेयर की ओर से केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिये एक हजार जोड़ी चप्पल भेजे जाऐंगे ताकि थोडी बहुत सहायता इस माध्यम से दिया जा सके। दिन रविवार को डीसी मुकेश कुमार ने सदर प्रखंड अन्तर्गत काठीजोरिया में बाली फुटवेयर निर्माण से संबंधित प्रशिक्षण केन्द्र खोला गया है। मुड़ायाम पंचायत के बाद यह जिला का दूसरा फुटवेयर निर्माण का प्रशिक्षण केन्द्र है। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने काठीजोरिया स्थित फुटवेयर प्रशिक्षण केन्द्र पहुंचकर स्थल पर  प्रशिक्षण पा रही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत की। उपायुक्त ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूरी लगन, ईमानदारी से चप्पल निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं को सीखें। ये महिलायें प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद चप्पल का निर्माण कर सकेंगी और अच्छी आमदनी प्राप्त कर सकेंगी। अच्छे प्रशिक्षण से अच्छे चप्पलों को बनाया जा सकेगा। जो बाजार में बहुत ही आसानी से बेचा जा सकेगा। इसलिए इस प्रशिक्षण को गम्भीरता से लें और पूरी उत्साह एवं उर्जा से इसे सीखें। जिला प्रशासन आपको हर संभव मदद करेगी।  प्रशिक्षण प्राप्त करें और अपने आपको सक्षम एवं आत्मनिर्भर बनायें। 

कोई टिप्पणी नहीं: