दुमका (अमरेन्द्र सुमन) फौजदारी बाबा बासुकीनाथ महादेव के दरबार में श्रावणी मेला के 23 वें दिन सायं 4 बजे तक कुल संख्या 61, 722 श्रद्धालु कांवरियों ने महादेव पर जलाभिषेक किया। जहां एक ओर दर्शनार्थियों की संख्या 59, 440 रही वहीं जलार्पण कांउटर से 2, 282 श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया। शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से 1, 973 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किये। विभिन्न श्रोतों से 4, 597 रूपये की राशि प्राप्त हुई। 5 ग्राम चांदी का एक व 10 ग्राम चांदी के 4 सिक्कों की बिक्री की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में दिन रविवार को कुल 3, 441 श्रद्धालुओं की चिकित्सा व्यवस्था संपन्न करवायी गई। 20 सय्या वाले वातानुकूलित टेन्ट अस्पताल बासुकिनाथ में 435, मुख्य प्रसासनिक शिविर में 757, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी में 75, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी में 306, स्वास्थ्य शिविर सहारा में 89, राजस्व तहसील कचहरी बासुकिनाथ में 143, रेलवे स्टेशन बासुकिनाथ में 88, कांवरियां केम्प बोगली में 19, कांवरियां केम्प मोतीहारा में 60, कांवरियां केम्प सुखजोरा में 23, स्वास्थ्य उपकेन्द्र बासुकिनाथ में 35, स्वास्थ्य शिविर सिंहद्वार में 697 व मेडिकल मोबाईल यूनिट के माध्यम से 89 कांवरियों की चिकित्सा व्यवस्था संपन्न करवायी गई। दिन रविवार को 625 वैक्सिन भी दिये गये।
रविवार, 19 अगस्त 2018
दुमका : 23 वें दिन 61, 722 श्रद्धालुओं ने चढ़ाया महादेव पर जल
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें