दुमका : बालिका गृह आसनसोल का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

दुमका : बालिका गृह आसनसोल का किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश

dumka-shelter-home
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) जिला निरीक्षण समिति व  बाल कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा दिन शुक्रवार को बाल गृह / बालिका गृह (आसनसोल)  दुमका का निरीक्षण  किया गया। बालगृह कर्मियों द्वारा  बैठक में निरीक्षण समिति को जहाँ एक ओर कई जानकारियां उपलब्ध करायी गयी वहीं दूसरी ओर निरीक्षण समिति द्वारा  सभी कर्मियों को गुड टच व बैड टच की जानकारी दी गई। गृह की बच्चियों को  सजेशन बॉक्स  चिल्ड्रेन कमिटी,  होम मेनेजमेंट  कमिटी व इन्स्पेक्शन कमिटी के बारे में अवगत कराया गया।  निरीक्षण समिति के द्वारा कर्मियों को बच्चों के साथ चाइल्ड फ्रेंडली व्यवहार करने का निर्देश दिया गया। मेल मेम्बर्स के रूम में  प्रवेश नहीं करने व गृह के सभी कर्मियों का फोटो युक्त परिचय पत्र बनाने का निर्देश  भी समिति द्वारा दिया गया।  जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी व  निरीक्षण समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र ने जिले के सभी गृहों  को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह चिल्ड्रेन कमेटी व   गृह प्रबंधन समिति की बैठक सुनिश्चित की जाए।   निरीक्षण समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र, सदस्य सुमिता सिंह, रमेश प्रसाद साह एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मनोज शाह, धर्मेंद्र नारायण,  रंजन प्रसाद सिन्हा व  संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत रंजू कुमारी,  संगठन पदाधिकारी गैस सागर, अंजू कुमारी,  नागरिक इंचार्ज काजल कुमारी,  सुरेंद्र कुमार राय, मीना हेंब्रम, कुमुद पांडेे,   शैल कुमारी व प्रभात कुमार  भी इस अवसर पर मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: