दुमका : दुमका पुलिस ने बड़े मामलों का उद्भेदन कर 8 अपराधियों को गिरफत में लिया। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 अगस्त 2018

दुमका : दुमका पुलिस ने बड़े मामलों का उद्भेदन कर 8 अपराधियों को गिरफत में लिया।

माइक्रो फाईनेंस कम्पनी से मोटी रकम, लैपटाॅप, व अन्य सामानों की लूटपाट में शामिल थे सारे अपराधकर्मी 
dumkaa-police-work-out
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) माइक्रो फाईनेंस कम्पनी से मोटी रकम, लैपटाॅप, व अन्य सामानों की लूटपाट में शामिल अभियुक्तों के एक गिरोह को धर-दबोचने में दुमका पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस की गिरफत में आए अपराधकर्मियों से भारी मात्रा में आग्नेयशास्त्र, जिन्दा गोली, मोबाईल, एकनाली बन्दूक व अन्य सामान बरामद कियाा गया। पुलिस अधीक्षक, दुमका कौशल किशोर ने एसपी आॅफिस में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि उप राजधानी दुमका के रामगढ़, हंसडीहा, जामा, मसलिया व जरमुण्डी थाना क्षेत्रों में माइक्रो फाईनेंस कम्पनी से लगातार मोटी रकम, लैपटाॅप, व अन्य सामानों के लूटपाट की बढ़ती घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए एक योजना पर काम करना प्रारंभ कर दिया। पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने कहा कि उपरोक्त थाना क्षेत्रों में लगातार लूट की घटनाओं को देखते हुए तकनीकी शाखा व जिले के पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनाकर अपराधियों की धर-पकड़ के लिये उन्हें निदेशित किया गया। पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर (थाना प्रभारी शिकारीपाड़ा) सअनि मिथिलेश कुमार ंिसह, लखबीर ंिसंह चहल, विजित कुमार, मसिलाल सोरेन, अ0 नि0 संजय कुमार (थाना प्रभारी रामगढ़) मनोज कुमार राय (थाना प्रभारी सरैयाहाट) थाना रिजर्व बल शिकारीपाड़ा, एसएसबी ई0 कम्पनी के ग्यारह जवानों की टीम को हथियारों से लैस कुुछ अपराधकर्मियों द्वारा शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में 17 अगस्त को एक अपराध की योजना बनाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना पर तत्क्षण अमल करते हुए तकनीकी शाखा व पुलिस की टीम ने हरिपुर के सुनसान इलाके में कुल सात अपराधियों जिनमें उपरोक्त कांड का मास्टर माइंड राहुल मंडल (ग्राम बरहेट, साहेबगंज वर्तमान आवास दुधानी दुमका) सुन्दर टुडू उम्र 22 वर्ष, ग्राम साधूडीह, रामगढ़, दुमका) प्रिंस मुर्मू उम्र 19 वर्ष, ग्राम घाघरी, थाना-रामगढ़, दुमका) दशरथ टुडू (उम्र 28 वर्ष, ग्राम डमरहटी, थाना-महेशपुर, जिला पाकुड़) सनातन मड़ैया उर्फ बिग्गी (उम्र 40 वर्ष, ग्राम डमरहटी, थाना-महेशपुर, जिला पाकुड़) व संजय सोरेन उर्फ मोटा (उम्र 22 वर्ष, ग्राम राजाबाद, थाना-सरैयाहाट, जिला-दुमका) को धर-दबोच लिया गया। पुलिस की गिरफत में आए अपराधकर्मियो की निशानदेही पर संतोष सोरेन उर्फ मोठा (ग्राम चन्दनगड़िया, थाना-शिकारीपाड़ा, जिला-दुमका) को गिरफतार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने कहा 7. 62 का एक सेमी आॅटोमेटिक पिस्टल, 0. 315 बोर का एक देशी कट्टा, 9 एमएम का एक देशी कार्बाइन, 0. 303 बोर का एक देशी एक नाली राईफल, 7. 62 के चार जिन्दा कारतूस, 0. 315 के 6 जिन्दा कारतूस, 9 एमएम के 3 जिन्दा कारतूस, 5 मोबाईल फोन, 4 मोटरसायकिल, लूटा हुआ एक टैब, पर्स व दस्तावेज अपराधियों से बरामद किया गया। एस पी कौशल किशोर ने कहा सरैयाहाट व हँसडीहा थाना कांड संख्या-71/ 2018 जामा थाना कांड संख्या-63 व 100 /2018, मसलिया थाना कांड संख्या-42/ 2018, रामगढ़ थाना कांड संख्या- 62/ 18, जरमुंडी, पोड़ेयाहाट, लिट्टीपाड़ा, अमड़ापाड़ा व महेशपुर थाना कांड संख्या-50/ 2018 (सभी कांडों में आईपीसी की धारा 392) के तहत मुकदमा दर्ज है। उपरोक्त सभी कांड वर्ष 2018 में ही किये गए थे। पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने कहा इन अपराधियों का अपराध इतिहास काफी उग्र है। हार्डकोर माओवादियों के नाम पर लेवी के रुप मंे बड़ी-बड़ी राशि की  वसूली भी इस गिरोह द्वारा की जाती रही है। इन अपराधकर्मियों की संलिप्तता और किन-किन मामलो मंे है पुलिस अनुसंधान कर रही है। अन्तरजिला या फिर अन्तरराज्यीय अपराध से इनके ताल्लुकातों को भी खंगाला जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: