मुंबई, 28 अगस्त , फिल्म व टीवी शो निर्माता एकता कपूर की वेब श्रृंखला 'होम' का प्रसारण न्यू एएलटी बालाजी एप और वेबसाइट पर 29 अगस्त से होगा। यह सच्ची घटना पर आधारित है। यह एक ऐसे परिवार के संघर्ष की कहानी है जिसका घर भ्रष्ट बिल्डर के शिकंजे में फंसा हुआ है। वेब श्रृंखला में अन्नू कपूर और सुप्रिया पिलगांवकर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। एकता कपूर ने टेलीविजन और बॉलीवुड सितारों के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की। इस अवसर पर अभिनेता जितेंद्र ने कहा, "मैं 'होम' के लिए खुश हूं। बालाजी ने बहुत-सी नई चीजें दी हैं। आज मैं एक वेब श्रृंखला का प्रीमियर देख रहा हूं, जिसके बारे में मैंने कभी नहीं सोचा था। यह अपने आप में एक बड़ी बात है।" अभिनेता तुषार कपूर ने कहा, "मैं 'होम' देखने के लिए उत्साहित हूं। एएलटी बालाजी के शो पसंद हैं क्योंकि मैं इस परिवार का हिस्सा हूं। अगर आप भारतीय मूल विषय के बारे में सोचते हैं तो एएलटी बालाजी इसमें नंबर वन है।" करण पटेल ने कहा,"होम वेब सीरीज एकता के दिल के बहुत करीब है और अब मैं इस खास चीज के लिए उत्साहित हूं।" होम' के बारे में एकता कपूर ने कहा, "सभी के जीवन में 'होम' बहुत आवश्यक है। यह मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस प्लेटफॉर्म और एप पर मैं जो चाहती हूं, वह कर सकती हूं।" हबीब फैसल द्वारा निर्देशित 'होम' की एएलटी बालाजी एप पर 12 कड़ियां प्रसारित होंगी और यह 29 अगस्त से प्रसारित की जाएंगी।
मंगलवार, 28 अगस्त 2018
एकता की वेब श्रृंखला 'होम' की स्पेशल स्क्रीनिंग
Tags
# टीवी
# मनोरंजन
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मनोरंजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें