मधुबनी, 24,अगस्त 18, , बिहार प्रदेश अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशकों के संघ की जिला शाखा मधुबनी के अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे अनुदेशकों ने उग्र रूप धारण कर लिया और समाहरणालय के समक्ष सड़क को पूरी तरह बाधित कर दिया। जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अनशनकारियों को अपनी बात रखने को कहा गया। तदुपरान्त अनशनकारियों के प्रतिनिधिमंडल जिसमें मोहन रायए सचिवए अनुदेशक संघए राम भरोस सिंहए अध्यक्षए अनुदेशक संघए शिव नारायण यादवए प्रखंड अध्यक्षए फुलपरासए राम सुदिष्ट झा ए जिला मंत्रीए महासंघ गोपगुट शामिल थे अपर समाहर्ता श्री दुर्गा नंद झा से मिले। सभी अनशनकारियों की बातों को गंभीरता से सुनने के बाद अपर समाहर्ता ने कहा कि जो सभी आवश्यक कानूनी अहर्ता रखते हैं उनके प्रति उच्च न्यायालय तथा सर्वोच्च न्यायालय एवं पूर्व के विभागीय निर्देशों के आलोक में सभी मांगों को शीघ्र ही नियमानुसार पूरा किया जाएगा। उन्होंने इससे संबंधित सभी फोल्डर को गठित समिति के समक्ष उपस्थापित करने के निदेश दिए। मौके पर प्रशिक्षु आई0 ए0 एस0 सह सहायक समाहर्ता श्री कुमार गौरवए अनुमंडल पदाधिकारीए सदरए श्री सुनील कुमार सिंहए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीए सुश्री कामिनी बालाए जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री श्रीराम कुमार तथा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारीए रहिका श्री कृष्णमोहन ठाकुर उपस्थित थे।
शनिवार, 25 अगस्त 2018
मधुबनी : बिहार प्रदेश अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशकों का आंदोलन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें