दुमका : कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के टीमों का राज्यस्तरीय फूटबाल टूर्नामेंट 4 से 8 सितम्बर तक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 अगस्त 2018

दुमका : कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के टीमों का राज्यस्तरीय फूटबाल टूर्नामेंट 4 से 8 सितम्बर तक

fooball-tournament-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्कूलों के टीमों का राज्यस्तरीय फुटबाॅल टुर्नामेंट जमशेदपुर में 4 से 8 सितम्बर तक आयोजित किया जायेगा। इस टुर्नामेंट में दुमका जिला के कल्याण विभाग के 6 स्कूलों की 12 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें एकलव्य माॅडल प्लस टू आवासीय बालिका विद्यालय,  काठीजोरिया की दो टीमें भी हिस्सा लेंगी। जुनियर व सीनियर टीम के चयन के लिए दिन सोमवार को स्कूल परिसर में चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिला फुटबाॅल संघ के सचिव देवानंद सोरेन व अनिल मुर्मू ने प्रदर्शन व टीम के जरूरत के मुताबिक 14-14 छात्राओं की टीम का चयन किया जबकि सीनियर व जूनियर विंग में दो-दो छात्राओं का स्टैण्डबाय के रूप में  चयन किया गया। कक्षा 6 से 8 की छात्राओं में से जुनियर टीम का चयन किया गया जिसमें नीलू माल्तो व बसंती मराण्डी (दोनों गोलकीपर), एलिसबेन हांसदा, सोनी हेम्ब्रम, रिंकी माल्तो, अंजली मराण्डी, मिनी पावरिया, मक्कु सोरेन, एन्सिला मुर्मू, सविता सोरेन, सोनामुनी बास्की, संगीता मराण्डी, प्रिती हेम्ब्रम, सोमिका हेम्ब्रम, मरियम माल्तो और सीमा हेम्ब्रम शामिल हैं। कक्षा 9 से 12 की सीनियर टीम में समेली टुडू व चमेली हेम्ब्रम (दोनों गोलकीपर), रोजाली मराण्डी, पुनिता हांसदा, सोहागिनी हांसदा, सुमिता हेम्ब्रम, तेरेसा बावरिया, अनिता टुडू, प्रियंका हांसदा, जुली टुडू, भगवती मुर्मू, पुष्पा हांसदा, सरस्वती हेम्ब्रम, शिलवंती मुर्मू, निर्मला मराण्डी, सोनमुनी हेम्ब्रम शामिल हैं। सीनियर टीम के कोच के रूप में शिक्षक कुमार सत्यजीत और जुनीयर टीम के साथ शिक्षिका रिंकी ठाकुर भी जमशेदपुर जाएंगे। स्कूल की प्रचार्या करूणा शर्मा ने बताया कि अंतिम रूप से 9 छात्राओं की जुनियर और सीनियर टीम कल्याण विभाग के स्कूलों के राज्य स्तरीय फुटबाॅल टुर्नामेंट में हिस्सा लेगी। दोनों टीमों को फुटबाॅल के कोच से विशेष प्रशिक्षण दिलवाया जा रहा है। उम्मीद है की दोनों टीमें राज्य स्तरीय मुकाबले में अपना दमखम दिखाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। टीम के चयन के मौके पर सुमिता सिंह, स्कूल की शिक्षिका सुखमती सोनार, पुष्पलता, रंजु कुमारी और नीतीश राय भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: