मेडिका सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के दुमका शाखा के संयुक्त तत्वाधान में रेड क्रॉस भवन में गुरूवार को मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के संभावित मरीजों के चिकित्सकीय जांच की गई। इस कैंप में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विभूति कुमार और जेनरल फिजिशन डॉ राजेश कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए 101 मरीजों की चिकित्सकीय जांच की। भारतीय रेड क्राॅस सोसाईटी के सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विभूति कुमार 48 मरीजों को जांच के बाद चिकित्सकीय सलाह दी और 5 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसी तरह जेनरल फिजिशन डॉ राजेश कुमार 53 मरीजों को जांच के बाद चिकित्सकीय सलाह दी और 6 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। रेफर मरीज का मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना के तहत मेडिका सुपरस्पेशलिटी अस्पताल कोलकाता में निःशुल्क ईलाज/ऑपरेशन किया जाएगा। संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष ने बताया कि सोसाईटी नियमित रूप से मोतियाबिंद शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, मेडिका सुपर स्पेशियलिटी हाॅस्पीटल के माध्यम से निःशुल्क हेल्थ जांच और कटे होंठ एवं तालु के इलाज के लिए कैंप लगाया करती है।*उपस्थिति वाईस चैयरमैन राजकुमार उपाध्याय, सचिव अमरेन्द्र कुमार यादव, संयुक्त सचिव मनोज कुमार घोष, आजीवन सदस्य रमण कुमार वर्मा।* *डालमियां सीमेंट की ओर से दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आये सभी मरीजों को निःशुल्क जूस पिलाया गया। इस मौके पर वाईस चेयरमैन राज कुमार उपाध्याय एवं आजीवन सदस्य रमण कुमार वर्मा भी मौजूद थे।
गुरुवार, 30 अगस्त 2018
दुमका : रेड क्रॉस सोसाइटी में 101 मरीजों का हुआ निःशुल्क इलाज
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें