बेगुसराय : प्रशासन एकादश और नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 15 अगस्त 2018

बेगुसराय : प्रशासन एकादश और नागरिक एकादश के बीच क्रिकेट मैच

freindship-maatch-in-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन बेगुसराय एवम बेगुसराय नागरिक एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला गया। जिलाधिकारी राहुल कुमार प्रशासन एकादश टीम की कप्तानी कर रहे थे तो दूसरी तरफ नागरिक एकादश का कमान समाजसेवी दिलिप सिन्हा जी की हाथों में थी। बारह बारह ओवर के इस मैच में टाॅस जिला प्रशासन के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित ओवरों में 105 बनाकर नागरिक एकादश को 106 रनो का लक्ष्य रखा। जिला प्रशासन की तरफ से शुरूआत करने के लिए स्वयं कप्तान सह जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य कुमार आए,एक ओर जहां एस पी महोदय मात्र चार रन बनाए तो दूसरी तरफ जिलाधिकारी राहुल कुमार पिच पर कुछ देर टिके और दस गेदों पर नौ रन बनाकर आउट हो गए। एस एस पी अभियान श्री अमृतेश के खाते 18 तेघरा के पी जी आर ओ सच्चिदानंद सुमन की 43 रनों के बदौलत 105 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में नागरिक एकादश की टीम 90 रन ही बना सकी। इस तरह जिला प्रशासन ने 15 रनो से यह मैच जीत लिया। नागरिक एकादश की तरफ से सबसे ज्यादा रन अमरदीप ने 49 रन बनाए। अपने ऑल राउंड परफार्मेंस के लिए जिला प्रशासन टीम के खिलाड़ी सच्चिदानंद सुमन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच का मुख्य आकर्षण जिलाधिकारी राहुल कुमार जी की चुस्त विकेट कीपिंग और रनिंग विटविन द विकेट तथा जिला प्रशासन के ही खिलाड़ी पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार की गेंदबाजी रही। मुख्य गणमान्य  ज़िला प्रशासन के डी डी सी कंचन कपूर,सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजीव चौधरी के अलावे तमाम पदाधिकारी उपस्थिति थे तो गणमान्य लोगों में आर्यभट्ट के निदेशक सह एस एन आर चमथा काॅलेज के प्राचार्य अशोक कुमार सिंह अमर,विश्वरंजन राजू थे। मैच के दो निर्णायक अशोक कुमार सिन्हा और समीर सिन्हा थे। मैच का आंखोदेखा हाल कवि प्रफुल्ल एवम् शिक्षक चंद्रशेखर सुना रहे थे। स्कोरर की भूमिका सोनू कुमार ने निभाई। दर्शकों की भारी  भीड मैच केे समाप्ति तक जमी रही।

कोई टिप्पणी नहीं: