दुमका : जिला प्रशासन की व्यवस्था पर श्रद्धालु गदगद हो अपने-अपने घरों की ओर वापस लौट रहे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अगस्त 2018

दुमका : जिला प्रशासन की व्यवस्था पर श्रद्धालु गदगद हो अपने-अपने घरों की ओर वापस लौट रहे

good-administration-in-kanwar-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) श्रावणी मेला के दौरान अब तक लाखों की संख्या में बासुकिनाथ धाम पहुँचकर श्रद्धालु बाबा पर जलार्पण कर चुके हैं। प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँच भी रहे हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठनाई न हो, वे पूरी आस्था के साथ जलार्पण कर सकें इस उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा कई सुविधायें श्रद्धालुओं को दी जा रही है। श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कर ही उन्हें बाबा फौजदारी नाथ के दर्शन के लिए जाने दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के प्यास बुझाने के लिये वाटर पाउच भी उन्हें उपलब्ध कराया जा रहा है।  दर्शनार्थ कतार में खड़े श्रद्धालुओं को स्थल पर ही वाटर पाउच का वितरण कर उनकी प्यास बुझाई जा रही है ताकि बिना किसी परेशानी के आस्था के साथ वे बाबा पर जलार्पण कर सकें। पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पर पेयजल की अलग से व्यवस्था जारी है। नगर पंचायत बासुकीनाथ द्वारा मेला क्षेत्र में लगभग 30 टैंकर लगाये गए हैं। जिला प्रशासन द्वारा वाटर एटीएम भी स्थापित किया गया है, जहाँ वे शुद्ध शीतल पेयजल प्राप्त कर सकें। जिला प्रशासन की इस व्यवस्था से श्रद्धालु गदगद हैं। अगले वर्ष फिर से आने की बात कह वे अपने-अपने घरों की ओर वापस लौट जाते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: