दुमका : एक्सपीरियंस जोन के माध्यम से राज्यपाल ने देखा गर्भगृह की तस्वीरें - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

दुमका : एक्सपीरियंस जोन के माध्यम से राज्यपाल ने देखा गर्भगृह की तस्वीरें

governoer-watch-garbh-grih-basukinat
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) फौजदारी बाबा बासुकीनाथ मेला क्षेत्र में सूचना एवं जन संपर्क विभाग, दुमका द्वारा बनाए गए मुख्य प्रदर्शनी शिविर में एक एक्सपीरियंस जोन बनाया गया है। यह एक्सपीरियंस जॉन पिछले 18 दिनों से बाबा मंदिर प्रांगण की तस्वीरों से श्रद्धालुओं को रुबरु कराता आ रहा है। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दिन मंगलवार को मुख्य प्रदर्शनी शिविर के एक्सपीरियंस जोन पहुँचकर वीआर बॉक्स के माध्यम से बाबा मंदिर प्रांगण की तस्वीरों को देखा। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है। श्रद्धालु बाबा का दर्शन वीआर बॉक्स के माध्यम से कर सकते हैं। कई बार श्रद्धालु जल्दबाजी में बाबा पर जलार्पण कर निकल जाते हैं ऐसे में श्रद्धालुओं को बाबा प्रांगण के साथ-साथ गर्भ गृह की तस्वीरों को भी दिखाया जाना अपने आप में महत्वपूर्ण है। वीआर जोन कर्मी ने बताया कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु वीआर बॉक्स के माध्यम से बाबा का दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालु बाबा का दर्शन कर काफी खुश नजर आते हैं। दुमका डीसी मुकेश कुमार ने इस दौरान राज्यपाल को मेला में अन्य गतिविधियों से भी अवगत कराया।

कोई टिप्पणी नहीं: