बेगूसराय (अरुण कुमार) विगत कई वर्षों से लागातार सवा लाख पार्थिव पूजन,अभिषेक आदि के बाद हवन एवं तदुपरान्त जिला स्तर पर गणमान्य व्यक्तियों,नगरवासियों आदि में प्रसाद वितरण का कार्य करते आ रहे विधान पार्षद,सत्तारुढ दल के उपमुख्य सचेतक,भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री रजनीश कुमार के द्वारा सिंघौल स्थित अपने हर्ष गार्डन में अन्य वर्षों की भाँति इस वर्ष भी आज दिनांक 23 अगस्त 2018 श्रावण शुक्लपक्ष द्वादशी शुभ तिथि में सवा लाख पार्थिवेश्वर पूजन सवा लाख महामृत्युञ्जय जाप आदि के पूर्व,विष्णु,कलश स्थापना,सूर्यादि पंचदेवता,नावग्रहादि देवता,पंचपाल,क्षेत्रपाल,वसोरधारा अष्टमातृका,षोडश मातृका,चतुःषष्ठी योगिनी, दुर्गा,दासमहाविद्याओं के साथ ही पार्थिवेश्वर पूजन अभिषेकादि कार्य सम्पन्न किया जा रहा था।इस मौके पर नगर के मुख्य गणमान्य अतिथियों ने पूजनोत्सव में पधार कर इस आध्यात्मिक पुण्य कार्य के भागी बनें। इस पार्थिवेश्वर पूजन में नगर के चुनिन्दे 108 वैदिक कर्मकांडियों के द्वारा पूजनोत्सव कार्य सम्पन्न हुआ। सभी वैदिक कर्मकांडियों सहित व्रती रजनीश कुमार सपरिवार उपवास में रहे,पण्डितों के लिये इच्छानुकूल मेवा मिष्ठान,दुग्धादि का पूर्ण व्यवस्था किया था।आगन्तुक अतिथियों के लिये भी चाय पानी और अल्पाहार का समुचित व्यवश्था किया गया था।पूजनोत्सव कार्य प्रातः 8 बजे से लागातार चल रही है।अभी संध्या के 8:30 बज रहे हैं,अभिषेक शुक्ल आयुर्वेदीय रुद्राष्टाध्यायी से मङ्गलाचरण,स्वस्ति वाचन के साथ शुरु हुआ जो कि नयूज़ लिखने तक अभिषेक सम्पन्नता की ओर है।इसके बाद हवन तदुपरान्त प्रसाद वितरण आदि के साथ कार्यक्रम के समाप्ति शिव महिम्न स्तोत्रादि से होना सुनिश्चित है।
शनिवार, 25 अगस्त 2018
Home
बिहार
बेगूसराय : सपादलक्ष पार्थिवेश्वर पूजन,अभिषेक नवावृति सप्तशती पाठादि सहित हवनादि कार्य सम्पन्न।
बेगूसराय : सपादलक्ष पार्थिवेश्वर पूजन,अभिषेक नवावृति सप्तशती पाठादि सहित हवनादि कार्य सम्पन्न।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें