भारत, चीन ने काफी हद तक सीमा विवाद सुलझा लिया है : राम माधव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

भारत, चीन ने काफी हद तक सीमा विवाद सुलझा लिया है : राम माधव

indiaa-chinaa-border-issue-solved-ram-madhav
बीजिंग, 15 अगस्त, भाजपा नेता राम माधव ने यहां बुधवार को कहा कि भारत और चीन के बीच सीमा वार्ता अच्छी तरह से चल रही है और दोनों देशों ने अपनी विवादास्पद सीमाओं के मुद्दे को काफी हद तक सुलझा लिया है।  भारतीय जनता पार्टी के महासचिव ने कहा, "सीमा वार्ता सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है। जहां तक मुझे पता है, हमारी सीमाओं के विवादास्पद भाग के बड़े हिस्से सुलझा लिया गया है। कुछ क्षेत्र हैं जिन्हें लेकर बात चल रही है।" माधव ने कहा कि अधिकांश बड़े मुद्दे पश्चिमी क्षेत्र में हैं, जबकि कुछ क्षेत्रों को अभी भी सीमांकित किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारत के पड़ोसी नई दिल्ली और बीजिंग के बीच बढ़ रही दोस्ती से खुश हैं। माधव ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वुहान में मुलाकात के बाद निजी रिश्ते विकसित किए हैं, जो कि भारत-चीन संबंध में दिक्कत पैदा करने वाली बातों (इरिटेंट्स) से उबरने में मदद कर सकता है।" उन्होंने कहा, "वुहान स्प्रिट दोनों देशों के बीच अब नया मुहावरा है, जिसकी मदद से मोदी और शी के बीच मजबूत निजी संबंध विकसित हुए हैं। उन्होंने कहा, "नेताओं के बीच तालमेल से दो देशों के बीच मौजूद उत्तेजित करने वाले चीजों से उबरने में मदद मिलती है। वास्तव में, हमारे पड़ोसी हमसे कह रहे हैं कि वे दोनों देशों के बीच सम्मेलन स्तर पर अच्छे संबंध से बहुत खुश हैं।"

कोई टिप्पणी नहीं: