6 से 9 सितम्बर तक लगेगा खेल का महाकुंभ
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) इंडोर स्टेडियम, दुमका में 6 से 9 सितंबर 18 तक इंडोर खेलों का महाकुंभ लगेगा। इन खेलों के अंतर्गत ताइक्वांडो ,बैडमिंटन , कराटे, शतरंज ,टेबल टेनिस, कैरम व शरीर शौष्ठव प्रतियोगितायें आयोजित की जायेंगी। जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे ने दिन शनिवार को इंडोर स्टेडियम में खेलकूद संघ के सदस्यों के साथ बैठक में उपरोक्त बातों की जानकारी दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले सीनियर खिलाडियों से 100 व जूनियर खिलाड़ियों से 50 रूपये प्रवेश शुल्क लिया जायेगा। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्टेडियम में अभ्यास करने वाले तमाम सीनियर खिलाड़ियों से 250 व जूनियर खिलाड़ियों से 150 रूपये मासिक शुल्क लिया जाएगा। जिला खेलकूद संघ के सचिव उमाशंकर चौबे, जिला शरीर सौष्ठव संघ के सचिव बिमल भूषण गुहा, जिला टेबल टेनिस संघ के सचिव राहुल दास, जिला बैडमिंटन संघ के सचिव दीपक कुमार झा, जिला कैरम संघ के सचिव निमाय कांत झा, जिला ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनंद, जिला साफ्ट टेनिस संघ की सचिव वंदना श्रीवास्तव, जिला कराटे संघ से जयराम शर्मा, जिला खेलकूद संघ के प्रवक्ता मदन कुमार, उदय शंकर भारती, गंगाधर शर्मा, मिट्ठू पांडे, राजेश मिश्रा, अरविंद कुमार, मुकेश कुमार, अमित कुमार शर्मा, अनुराग नंदन,उज्जवल कुमार, सपन पत्रलेख, अंकित कुमार, अभिजीत शेखर,धनश्याम कुमार इस अवसर पर मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें