बेतिया (आर्यावर्त डेस्क) पश्चिम चम्पारण जिले में चखनी, रामनगर, लोरिया, नरकटियागंज, चुहड़ी, दुसैया और बेतिया में अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय का गढ़ है.इसमें चुहड़ी पल्ली भी विख्यात है.कई लोग फादर-सिस्टर भी बने हैं.बिशप भी बने हैं.विख्यात मिशनरी स्कूल है और टीचर ट्रेनिंग सेंटर भी है.युवतियां ट्रेनिंग लेकर सरकारी जॉब में सरलता से चली जाती हैं.यह सब मिशनरी देन नहीं है बल्कि मेहनत के बल पर मुकाम पाती हैं.इनमें एक हैं मेरी आडलीन.जो इनर व्हील क्लब ऑफ बेतिया की पत्रिका में लेख लिखकर वाहवाही लूट रही हैं. जी हां,मेरी आडलीन.इन्हें आम से खास लोग मेरी आडलीन के रूप में जानते हैं.मगर इससे ऊपर से ऊपर के लोग नीतू सिंह के रूप से जानते और पहचानते हैं.वह चुहड़ी पल्ली की रहने वाली हैं. मेरी आडलीन एक सरकारी टीचर हैं.जो आदर्श शिक्षिका के रूप में पहचानी जाती हैं.नीतू सिंह धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेती हैं. जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर स्वच्छता सेनानी सम्मान से सम्मानित भी किया है.वेलडन मेरी आडलीन वेलकम नीतू सिंह कहकर सिसिल साह ने बधाई दी है.अच्छा लगता है जब कोई ईसाई समाज के लिए कार्य करता है.
शनिवार, 25 अगस्त 2018
बिहार : इनर व्हील ऑफ बेतिया की मैंग्जिन में स्थान पाने में कामयाब मेरी आडलीन
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें