- संत माइकल हाई स्कूल में मास्टर अक्षय मेमोरियल इंटर स्कूल स्विमिंग प्रतियोगिता
पटना: एक प्रतिष्ठित स्कूल है संत माइकल हाई स्कूल.इसका प्राचार्य हैं फादर आर्मस्टॉग. इनका प्रयास है कि स्कूल का गरिमा बना रहे.पूर्व में जैसुइट स्कूलों का समागम किक्रेट मैच के दौरान होता था.संत माइकल हाई स्कूल या संत जेवियर हाई स्कूल आयोजक होते थे.उस तरह का लघु माहौल लाने का प्रयास प्राचार्य फादर आर्मस्टॉग और रेक्टर फादर सेराफिम कर रहे हैं. किसी प्रतिष्ठत शिक्षाविद ने सत्य ही कहा है कि पाठ्यचर्या के साथ गतिविधियां भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.एक बच्चे के सर्वागीण विकास के लिए अत्यंत ही जरूरी है.इस समग्र विचार को ध्यान में रखकर ही संत माइकल हाई स्कूल ने मास्टर अक्षय मेमोरियल इंटर स्कूल का आयोजन किया है. एक तरह से 31 अगस्त को तैराकी प्रतियोगिता और हमारे लिए अक्षय को श्रद्धांजलि अर्पित करने का मौका भी है. मास्टर अक्षय कुमार, जो मानते थे कि श्रम के बिना कोई फल नहीं "। संत माइकल हाई स्कूल में विभिन्न प्रसिद्ध स्कूलों के छात्र एक साथ तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आए थे.प्रतियोगिता विभिन्न शैलियों में आयोजित की गई.जैसे फ्री स्टाइल में अपने तैराकी कौशल प्रदर्शित करना,पानी और रिले के नीचे, पीछे स्ट्रोक। प्रतियोगिता चार समूहों में आयोजित की गई थी.अर्थात् - लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए सी 5-6, सी 7-8, सी 9-10, सी 11-12।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले स्कूल थे: जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर्स, दिल्ली,
पब्लिक स्कूल, ज्ञान निकेतन, नोट्रेडेम अकादमी, सेंट डोमिनिक सेवियो हाई
स्कूल, लिटरा वैली, इंटरनेशनल स्कूल सीबीएसई , लोयोला हाई स्कूल,
डीएवी बीएसईबी, उषा मार्टिन स्कूल, ओपन माइंड्स, ज्ञान निकेतन स्कूलऔर मेजबान स्कूल संत माइकल हाई स्कूल .
संत माइकल हाई स्कूल के प्रिंसिपल फादर आर्मस्टॉग ने दिल खोलकर तैराकी में भाग लेने वाला का स्वागत किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि - श्री अभिषेक शंकर, सहायक कमांडेंट, सीआरपीएफ रहे. इनके साथ शिक्षक, माता-पिता, और विभिन्न स्कूल के प्रतिभागी थे.सभी मिलकर कहा कि प्रतिभागियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देना चाहिए.सभी ने उनको प्रोत्साहित किया और कहा कि "ये प्रतियोगिताएं हैं
हमेशा जीतने के बारे में नहीं बल्कि भाग लेने और खेल भावना को बनाए रखने में यकीन करना चाहिए ".
प्रतियोगिता चार श्रेणियों में आयोजित की गई थी, यानी, सब जूनियर, जूनियर, इंटर,
सीनियर.प्रत्येक श्रेणियों में लगभग चार से पांच स्पर्द्या थीं। कुल थे तीस स्पर्द्या .
संक्षेप में प्रदर्शन के बाद, पुरस्कार हमारे मुख्य अतिथि डॉन बोस्को एकादमी द्वारा वितरित किए .उन्होंने प्रतिभागियों कोअद्भुत बताया और सभी बधाई दी.प्रदर्शन और भागीदारी की उनकी भावना। के लिए धन्यवाद भी दिया.
स्कूल कप्तान, संत माइकल हाई स्कूल
मास्टर अक्षय मेमोरियल इंटर स्कूल स्विमिंग प्रतियोगिता के विजेता
कुल मिलाकर चैंपियन: लड़के - दिल्ली पब्लिक स्कूल 73 अंक
कुल मिलाकर चैंपियन: गर्ल्स - दिल्ली पब्लिक स्कूल 46 अंक
सब जूनियर लड़के .. ज्ञान गुंजन डीपीएस 15 अंक
सब -जूनियर लड़कियां .. अवनी गर्ग डॉन बोस्को अकादमी 15 अंक
जूनियर लड़के .. अंकुर राज डीपीएस 15 अंक
जूनियर गर्ल्स .. पाखी डीपीएस 15 अंक
इंटर बॉयज़ .. अमन राज डीपीएस 15 अंक
इंटर गर्ल्स .. अलीशा मरियम जीडी गोयनका 13 अंक
सीनियर लड़के .. संचित अग्रवाल डीपीएस 11 अंक
सीनियर लड़के .. रोशन कुमार इंटरनेशनल सीबीएसई 11 अंक
सीनियर लड़कियों .. साक्षी श्रीवास्तव एनडीए 15 अंक.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें