बेगूसराय : भजन सांध्य सह जागरण कार्यक्रमो का समापन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 अगस्त 2018

बेगूसराय : भजन सांध्य सह जागरण कार्यक्रमो का समापन

jagran-ends
बेगूसराय (अरुण कुमार) , श्रावण शुक्ल पूर्णमासी के शुभ तिथि में विगत बढ़ दिनों से चल रही झूला का आयोजन का समापन हर्षोल्लास और भजन सांध्य सह जागरण कार्यक्रमो के साथ समापन किया गया।जिसमें नगर के बहु चर्चित,सम्मानित गायक पण्डिय मुकेश झा, डी डी बिहार,डी डी बिहार,पटना,डी डी भारती और दूरदर्शन राँची से स्पीक मैके द्वारा नादभेद कार्यक्रम की प्रतिभागी,एवंराज्यस्तरीय तरंग प्रतियोग्यताआ में सुगम संगीत में प्रथम स्थान2015 में लानेवाली दामिनी दामिनी मिश्रा ने अपनी सुरमयी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दी।साथ ही भारती मिश्रा ने भी 2015 में हुए दरभंगा में आयोजित सुगम संगीत महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त ने भी दर्शकों का मन मोहने में सफल रही।इसके साथ ही अन्य कलाकारों ने भी अपने अपने स्तर से आयोजन में भजनों द्वारा दर्शकों को बाँधने में सफल रहे।अन्य कलाकारों में थे शिवम सरगम,राधे जी,गोपी जी,श्रीकांत जी रामदीरी आदि की प्रस्तूति भी सफल रही।इस कार्यक्रम के आयोजन महन्थ श्री रामानन्द "रामायणी"के के सौजन्य से झूला के आयोजन को इतिश्री इस वर्ष के लिये किया गया पुनः आगे इसी तरह कार्यक्रमों को करने की घोषणा की घोषणा भी रामायणी जी किया।

कोई टिप्पणी नहीं: