मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14,अगस्त 18, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा राज्य स्तर से प्राप्त निदेष के आलोक में दिनांक 11.08.18 के पूर्वाह्न में पुलिस अधीक्षक,मधुबनी द्वारा मंडल कारा,मधुबनी के सभी कैदी वार्डो एवं बाहरी परिसर का औचक रूप से सघन जांच किया गया एवं तालाषी ली गयी। सघन जांच एवं तालाषी के क्रम में कैदी वार्ड एवं उसके पीछे कतिपय आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गयी थी। तत्पष्चात काराधीक्षक,मधुबनी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार उपर्यक्त वार्डो में यथा- श्री बाल्मिकी पासवान,कक्षपाल(वार्ड नं. 01 से 04 तक), श्री मदन मोहन कुमार,भूतपूर्व सैनिक कक्षपाल(वार्ड नं. 05 से 08 तक), श्री मंटू पासवान,कक्षपाल(वार्ड नं. 09 से 12 तक), श्री योगेन्द्र कुमार शर्मा,कक्षपाल(वार्ड नं. 13 से 16 तक) एवं श्री अंकुष कुमार,कक्षपाल(वार्ड नं.17 से 19 तक) की ड्यूटी थी। कैदी वार्ड सं. 1-19 वार्डो एवं उसके आस-पास से काफी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री की बरामद हुई थी,जिसके लिए उपर्युक्त कक्षपाल दोषी है एवं उनके द्वारा अपने कत्र्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता बरती गई है। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा महानिरीक्षक,कारा एवं सुधार सेवाएं,बिहार पटना को उपर्युक्त कक्षपालों को निलंबित कर उनके विरूद्ध कड़ी अनुषासनिक कार्रवाई करने की अनुषंसा की गयी है। साथ ही प्रभारी उच्च मुख्य कक्षपाल एवं रक्षित उच्च कक्षपाल से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। स्पष्टीकरण प्राप्त होते ही उनके विरूद्ध भी कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा जायेगा।
मंगलवार, 14 अगस्त 2018
मधुबनी : मधुबनी जेल में हुई लापरवाही पर डीएम की गिरी गाज
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें