झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 15 अगस्त

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग ने ली परेड की सलामी
  • देष भक्ति एवं सद्भावना के तरानो ने बांधा समा

jhabua news
झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन पुलिस लाईन झाबुआ के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम में रंग-बिरंगी ड्रेसेस पहने विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियो ने नृत्य, देष भक्ति गीत एवं सद्भावना गीतों के तरानो से प्रांगण में देष भक्ति का माहौल बनाया। प्रातः 9.00 बजे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विष्वास सारंग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्यप्रदेष षासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री ने ध्वजारोहण किया एवं परेड की सलामी ली। मुख्य अतिथि श्री सारंग द्वारा मुख्यमंत्री जी के संदेष का वाचन किया गया। कार्यक्रम में परेड ने हर्ष फायर एवं जय घोष किया एवं मार्च पास्ट किया। मुख्य अतिथि श्री सारंग ने परेड कमान्डरों का परिचय प्राप्त किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाष में छोडे गये। पुलिस बेन्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन प्रस्तुत की गई एवं समारोह में स्कूली विद्याार्थियों द्वारा पी.टी. एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्षन किया गया। समारोह के अन्त में विभिन्न विभागों के उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवको विद्यार्थियो, समारोह में प्रदर्षन करने वाले परेड दलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकन्द्र चैहान, श्री हरीष कुण्डल एवं डाॅ.गीता दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण विद्यार्थी एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

 समारोह में ये हुए पुरस्कृत
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य हेतु विभिन्न विभागों के शासकीय सेवको को पुरस्कृत किया गया एवं कार्यक्रम स्थल पर परेड प्रदर्षन में प्रथम पुरस्कार जिला पुलिस बल झाबुआ, द्वितीय होमगार्ड बल झाबुआ, तथा वन रक्षक झाबुआ एवं तृतीय एनसीसी सीनियर तथा रेडक्राॅस दल को प्रदान किया गया एवं सांत्वना पुरस्कार एन.सी.सी. जूनियर, गाइड दल झाबुआ, सीनियर गाइड दल झाबुआ, स्काउट दल, परेड दल एवं शौर्य दल को प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार केषव इंटरनेषनल हायर सेकण्डरी स्कूल झाबुआ, द्वितीय कन्या उत्कृष्ट संस्थान एवं बालक छात्रावास क्र.1 व क्र.2 झाबुआ को एवं तृतीय पुरस्कार नवीन अ.ज.जा. कन्या छात्रावास झाबुआ को प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कार सीनियर अ.ज.जा. कन्या छात्रावास एवं कैथोलिक मिषन हिन्दी माध्यम को प्रदान किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी में श्री एस.पी.एस चैहान ए.डी.एम. झाबुआ, श्रीमती प्रीति संघवी डिप्टी कलेक्टर, श्री अभिषेक तिवारी जिला आबकारी अधिकारी, श्री राजेंद्र मचार जिला प्रोग्रामर राज्य षिक्षा केंद्र, श्रीमती अर्चना सांकते आईसीडीएस विभाग, श्री धर्मेष परमार अतिथि विद्वान, श्री जी.एस. त्रिवेदी उपसंचालक कृषि, श्री चंद्रषेखर पाटीदार सहायक मृदा सर्वेक्षण अधिकारी कृषि विभाग, श्री मालसिंह धार्वे उप परियोजना संचालक, श्री अजयसिंह बारिया कृषि विकास अधिकारी, श्री इंदरसिंह पंवार सहायक ग्रेड-3, श्री जलज चतुर्वेदी जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी, श्री चंदनसिंह कछोटिया पटवारी, श्री नईमुदीन षेख पटवारी, श्री जाॅन भूरिया प्रभारी स्टेनो, श्री रितेष डामोर सहायक ग्रेड-3, श्री कमलेष जैन रीडर एडीएम कार्यालय, श्री सवेसिंग गामड कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी फूड विभाग, श्री नीरज पालीवाल विक्रेता, श्री गजराजसिंह देवडा विक्रेता, श्री खुषाल गुण्डिया सहायक ग्रेड-3, श्री देवराम षिन्दे पी.सी.ओ. सामाजिक न्याय विभाग, श्री यषवंत राव माण्डगे सहायक ग्रेड-3, श्री जी.सी. बंसल अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग, श्री षंकर कनेष खनिज निरीक्षक खनिज विभाग, आदिनाथ राजेंद्र षाखा सहकारी संस्था मर्यादित झाबुआ, श्री एस.बी.मीणा मुख्य प्रबंधक, एस. आई. कृषि षाखा थांदला, श्री निरंजन गर्ग षाखा प्रबंधक नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक पेटलावद, श्री सुरिन्द्रसिंह लाथर मुख्य प्रबंधक बैक आॅफ बडौदा झाबुआ, श्री जगदीष डावर ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, श्री बल्लूसिंह चैहान तकनीकी संघ उद्यानिकी विभाग, श्री हेमेन्द्र कुमार जोषी सहायक षिक्षक, श्री जयंतीलाल परमार प्रषिक्षक, श्री सूर्यप्रताप सिंह कराते प्रषिक्षक, श्री हेमराज गणावा समन्वयक, श्रीमती आषा डामोर ए.एन.एम. उप स्वास्थ्य केंद्र, श्री अजय बैरागी सहायक ग्रेड-3 कन्या महाविद्यालय झाबुआ, श्री मोईनुद्दीन काजी वाहन चालक, श्री चंदरलाल परमार सहायक जेल अधीक्षक, श्री मिठ्या मेहरा मुख्य प्रहरी, स्व. श्री ष्यामलाल बारिया भूतपूर्व सरपंच, श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसंपर्क, श्री दिपेष सोलकी मंडल संयोजक, श्रीमती राखी सिसौदिया सहायक ग्रेड-3 आदिम जाति कल्याण विभाग, श्री राजेष षर्मा सहायक ग्रेड-2, श्री अषफाक खान उप निरीक्षक कालीदेवी, श्री रामसिंह मालवीय उप निरीक्षक यातायात झाबुआ, श्री सवाईसिंह सोलंकी उप निरीक्षक एम.टी, श्री कैलाष परिहार सहायक उप निरीक्षक विसबल, सुश्री अनिता तोमर सहायक उप निरीक्षक, श्री महेष भामदरे उप निरीक्षक, श्री नवलसिंह निनावा सहायक उप निरीक्षक रेडियो, श्री राजेष निनामा सहायक उप निरीक्षक, श्रीमती कुमुदनी षर्मा प्रधान आरक्षक, श्री बलवीर प्रधान आरक्षक, श्री जगदीष प्रधान आरक्षक, श्री बिसनसिंह आरक्षक 132, श्री रमेष सेमलिया आरक्षक, कु. कविता मोहरीर आरक्षक 458, श्री सुनील बच्चन आरक्षक चालक 63, श्री जगदीष 176 आरक्षक ट्रेडमेन, श्री जिमी निर्मल सामाजिक कार्यकर्ता, श्री नरेन्द्र परमार ओ.एस. कलेक्टर कार्यालय, श्रीमती संध्या कुलकर्णी कलेक्टर कार्यालय  झाबुआ को पुरस्कृत किया गया।

प्रभारी मंत्री सारंग ने हाथीपावा पहाडी पर विकसित पर्यटन स्थल पर फहराया 100 फीट ऊंचा तिरंगा
       
झाबुआ । जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आये श्री विष्वास सारंग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्यप्रदेष षासन एवं झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता समारोह के पश्चात हाथी पावा पहाडी पर विकसित पर्यटन स्थल पर पहुंच कर मध्यप्रदेष का तीसरा सबसे ऊंचा 100 फीट ऊंचा तिरंगा झण्डा फहराया। हाथीपावा पहाडी पर सनसेट पाइंट का अवलोकन किया एवं जिले मे विकसित इस पर्यटन स्थल के कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सामाजिक संगठन एवं आमजन द्वारा किये गये प्रयासो की सराहना की। श्री सारंग ने हाथीपावा पर्यटन स्थल पर घुडसवारी की एवं झूला झूलने का आनंद भी लिया।

प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने ढेकलबडी मे स्कूली बच्चो के साथ किया मध्यान्ह भोजन
  
jhabua news
झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम ढेकलबढी मे आयोजित किया गया। जिसमे समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं शासकीय सेवको सहित स्कूली बच्चो ने भोजन किया। झाबुआ 15 अगस्त 2018/मेघनगर के ग्राम हत्यादेली मे प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने उज्जवला योजना के हितग्राहियो को गैस कनेक्षन का वितरण किया एवं हितग्राहियो को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने किया। ग्राम हत्यादेली मे जनभागीदारी से बनने वाली नल जल योजना के षुभारंभ कार्यक्रम मे आमजन को संबोधित किया। इस अवसर पर विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

थांदला मे प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने सहकारी गोदाम भवन का किया लोकार्पण
       
jhabua news
झाबुआ । जिले के दो दिवसीय भ्रमण पर आये जिले के प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने थांदला पहुंचकर सहकारिता विभाग द्वारा किसानो की फसलो के भण्डारण के लिये गोडाउन भवन का लोकार्पण किया। कार्यक्रम मे विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

अब गांव मे नही रहेगा कीचड और गंदगी-प्रभारी मंत्री सारंग
  • करडावदबडी मे 313.50 लाख की लागत से बनने वाली सडक का भूमि पूजन किया

झाबुआ । झाबुआ ब्लाक के ग्राम करडावद बडी मे जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, ने जिले के भ्रमण के दौरान आज 313.50 लाख की लागत से बनने वाले रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आज इस गांव को रोड की सौगात मिलने जा रही है। सडक निर्माण कार्य का आज यहां भूमि पूजन किया गया है। सडक बन जाने के बाद गांव मे कीचड की वजह से होने वाली गंदगी नही रहेगी।आमजन को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि आजादी हमे चांदी की तस्तरी मे नही परोसी गई, इसके लिए कई जवानो ने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। उन्होने कहा कि आज देश का हर व्यक्ति खुशहाल है, तो इसके पीछे आजादी के लिए कुर्बान हुए शहीदो की कुर्बानी है। उन वीर जवानो ने अपने परिवार की चिंता किये बगैर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया था। उन वीर जवानो की कुर्बानी बेकार नही जाये इसके लिए हम सभी को काम करना है। सरकार द्वारा देश एवं प्रदेश के विकास के लिए अधोसंरचना का विकास किया गया एवं अधोसंरचना का उपयोग करने वाले लोगो की खुशहाली के लिए कई जनकल्याणकारी योजना भी बनाई। इस अवसर पर विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

अगराल मे आई.टी.आई. भवन के बन जाने से युवाओ को कौषल उन्नयन मे मिलेगी मदद
  • कौषल विकसित होेने पर कर पायेंगे स्वयं का रोजगार, आईटीआई अगराल के लोकार्पण के अवसर पर बोले प्रभारी मंत्री

झाबुआ । जिले के प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने अगराल मे आज जिले के भ्रमण के दौरान आई.टी.आई. भवन का लोकार्पण किया। तथा इस अवसर पर कार्यक्रम मे संबोधित करते हुए कहा कि अगराल मे आई.टी.आई. भवन के बन जाने से युवाओ को कौषल उन्नयन मे मदद मिलेगी। कौषल विकसित होेने पर वे स्वयं का रोजगार कर पायेंगे। विधायक की मांग पर आई.टी.आई. काॅलेज को नवनिर्मित भवन मे स्थानांतरित करने के निर्देष दिये। कार्यक्रम में विधायक झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाबर, विधायक पेटलावद सुश्री निर्मला भूरिया, कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित षासकीय सेवक, जनप्रतिनिधिगण, विद्यार्थी एवं आमजन उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री सारंग ने मेघनगर मे उत्कृष्ट सडक का किया भूमि पूजन
       
jhabua news
झाबुआ । जिले के भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री श्री विष्वास सारंग ने मेघनगर मे 3 करोड की लागत से बनने वाली उत्कृष्ट सडक का भूमि पूजन किया एवं आमजन को संबोधित किया। आमजन को संबोधित करते हुए उन्होने षासन की जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि गरीब बेसहारा लोगो की सहायता के लिये षासन ने संबल योजना प्रारंभ की है। इस योजना मे अब गरीबो के पुराने सभी बिजली बिल माफ कर दिये गये है। और आगे से भी संबल योजना मे पंजीकृत व्यक्तियो के यहां 200 रुपये से अधिक बिजली का बिल नही आयेगा। घर मे अगर महिला की प्रसूति होती है तो 16000 रुपये तक की सहायता दी जाती है। घर मे अगर किसी की अचानक मृत्यु हो जाये तो परिवार को संबल प्रदान करने के लिये 2 लाख रुपये की सहायता की जाती है एवं अत्येष्टि के लिये भी राषि दी जा रही है।अब किसी गरीब को बिना इलाज के मरने नही दिया जायेगा। षासन द्वारा बीमारियो के इलाज के लिये 5 लाख रुपये तक की सहायता की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: