झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अगस्त 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 अगस्त

मामला पिटोल एकीकृत जांच चैकी का,  सेलरी नहीं मिलने से नाराज 40 एम.पी.टी.सीे के अन्र्तगत इंट्री ग्रेटेड़ बार्ड़र चेक पोस्ट पर काम करने वाले कर्मचारीयो ने किया काम बंद, वाहनों की लगी कतार ..........

vidisha news
पिटोल । एकीकृत जांच चैकी पिटोल पर शनिवार सुबह 8 बजे अल्सामेक्स की वंेडर कंपनी के अधिनस्थ काम कर रहे तकरीबन 40 से 45 डाटा इन्ट्री ओपरेटरों और हाउस किपींग , इलेक्टीशीयन के पदो पर काम कर रहे कर्मचारीयो को विगत 4 वर्षाे से प्रोविडे़न्ट फंड़ एवं 2 माह से सेलरी नही मिलने से बिना किसी पुर्व सुचना के काम करना बंद कर दिया जिससे करीब 3 घंटे तक जांच चैकी के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई हालांकि कम्पनी नें अपनें अन्य कर्मियों को काम पर लगाकर यातायात को चालु किया वाहनों की मेन्युअल इंट्री की गई। दुसरी ओर कंपनी के मनमाने रवैये से खिन्न कर्मियों नें बाहर नारेबाजी की एवं तब तक काम करनें से इन्कार कर दिया जब तक कि उन्हें सेलरी में मिलने वाले पुरे पैसे की अदायगी नहीं की जाती। तब तक हम  कर्मचारी काम पर नही लौटने के साथ नही लौटने कि चेतावनी दी।
  
कंपनीयों के बदलने से व्यवस्था चरमरा रही
दर असल अलग अलग कंपनीयों के यहां बदले जानें से यहां की व्यवस्था चरमरा गई है 6 वर्षों से काम कर रहे इन कर्मियों के सामने समस्या यह आ रही है कि आखिर उनके द्वारा किये जा रहे कार्य के प्रति जिम्मेदार कौन ? वर्तमान में एनपीएस कंपनी के जिम्मे यहां का कार्य चल रहा है किन्तु अब तक उसका यहां कोई जिम्मेदार नहीं है इसके पुर्व यहां एस एस इन्फ्रा व एएसएल कंपनी कार्य कर रही थी जो काम छोड कर जा चुकी है। कर्मियों का प्रतिनिधित्व कर रहे देवेन्द्र सरताना ने बताया कि डेढ माह से वे बदली गई कंपनी एनपीएस के लिये काम कर रहे है किन्तु कंपनी ने अब तक कोई एचआर नियुक्त नहीं किया है जो यह सारे फसाद की जड बन गया है।
    
कम्पनी के उच्च अधिकारी करते है मन मानी.......
वेसे तो सरकारी रेट के अनूसार किसी साधारण मजदूर को मजदूरी 200 रू. से उपर कि होती है। परन्तू इस कम्पनी के अधीकारीयो कि मन मानी कि वजह से ग्रेजूएट कर्मचारी को भी 6800 एंव नई भर्ति कर्मचारीयो को भी 6800 रू. वेतन दिया जाता है। जबकि कई कर्मचारी पढाई के नाम पर केवल काम चलाउ है। जो कर्मचारी 6 वर्षो से काम कर रहै है उन्है भी पहले 7024 रू. मीलते थे परन्तू कम्पनी ने अपनी मर्जी 6800 रू. वेतन का दिया। इसका भी इन कर्मचारीयो में रोष है। पहले प्रत्येक कर्मचारी को 2500 रू. भोजन के मिलते थे वह भी कम्पनी ने बन्द कर दिये।
      
आश्वासन के बाद काम पर लौटे कर्मचारी ......
कर्मचारी एवं कम्पनी के वर्तमान मेनेजर ओम.प्रकाश यादव के साथ गरमा गरम बहस के बाद स्थानीय लोगो कि मध्यस्था के बाद मेनेजर यादव द्वारा कम्पनी के उच्च अणहकारीयो से बात करने के बाद सभी कर्मचारीयो को राखी से पहले वेतन 7 हजार रू. के उपर देने कि बात के आश्वासन के बाद सभी कर्मचारी काम पर लोट आये।
               
इन्होने बोला ..........
परिवहन चेक पोस्ट पर पदस्थ आरक्षक प्रशांत चैहान ने बताया कि अचानक बगैर सुचना के काम बंद करनें की वजह से कुछ समय के लिये अव्यवस्था जरुर हुई किन्तु किसी प्रकार के राजस्व की हानी नहीं हुई है।
अल्सामेक्स मेंटेनेंस सर्विसेस प्रा.लि. के प्रबंधक ओम प्रकाश यादव नें बताया कि बगैर पुर्व सुचना के हडताल पर जाना नीति संगत नहीं है सेलरी की समस्या कंपनी के बदलने के कारण उतपन्न हुई है इस संबंध में हायर अथारीटी के संज्ञान में मामला लाया गया है राखी तक सभी की सेलरी देदी जाऐगी।
डीओ के लीडर देवेन्द्र सरताना का कहना है कि कंपनी से दी जाने वाली सेलरी उन्हें पूरी नहीं दी जाती है उसमें से कतिपय लोग कर्मियों को अंधेरे में रख कर पैसा बीच में ही डकार रहे है व नियमित सेलरी नहीं दी जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी को स्मरण कर दी श्रद्धांजलि
विषम परिस्थितियों में भी हंसते हुए रास्ता निकालना उनकी नैसर्गिक विषेषता रही- निर्मला भूरियाअटलजी मे सामाजिक समरता के भाव निहीत थे- शांतिलाल बिलवालअटलजी कालजयी, जन नायक थे- मनोहर सेठिया
vidisha news
झाबुआ । अजातशत्रु, भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी बाजपेयी केनिधन से जहां समुचा विश्व, देश एवं प्रदेश शोक मे डूबा हुआ है वही इस आदिवासी अंचल में भी स्वर्गीय अटल जी को भी भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ एवं नगर मंडल झाबुआ द्वारा अश्रुपूरित,भाव विव्हल श्रद्धांजलि कार्यक्रम स्थानीय राजवाडा चैक पर शुक्रवार सायंकाल को आयोजित किया गया जिसमें बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ ं, नगरवासियों एवं सर्वसमाज के लोगों ने उपस्थित होकर उन्हे स्मरण कर पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की । स्वर्गीय अटलजी के चित्र पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने  माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की । इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने कहा कि मध्यप्रदेश की घरती भाग्यशाली है जहां अटलजी जैसी महान हस्ती ने जन्म लिया । अटलजी कालजयी, जन नायक होने के साथ ही एक साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर एवं कवि रहे है। गा्रमीण अंचल के लोग उन्हे जीवनभर नही भुला पायेगें क्योकि उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद ही प्रधानमंत्री सडक योजना से गा्रम गा्रम तक सडकों का जाल बिछा एवं नदियों को जोडने के कारण गा्रमीणों को अधिक लाभ हुआ है। श्री सेठिया ने सोश्यल मीडिया पर उनके निधन को लेकर वायरल टिप्पणियों का जिक्र करते हुए कहा कि आज समुचा देश उनके महाप्रयाण से दुखी होगया है।उन्होनेे 1998 में आयोजित महती जनसभा में अटलजी के साथ मंच साझा करने तथा भीली भाषा में उनके संबोधन पर अटलजी द्वारा उनकी पीठ थपथपाने का जिक्र करते हुए परमात्मा से श्री चरणों में स्थान देने  की प्रार्थना की । पेटलावद विधायक सु्रश्री निर्मला भूरिया ने  कहा कि पूरा विश्व ही अटलजी की प्रतिभा का लोहा मानता था । मुसिबतो एवं परेशानियों से कभी विचलित नही हुए और विषम परिस्थितियों में भी हंसते हुए रास्ता निकालना उनकी नैसर्गिक विशेषता रही है। सुश्री भूरिया ने अटलजी से भेंट का सस्मरण सुनाते हुए उन्हे उदार हृदय का व्यक्तित्व निरूपिता करते हुए पिता स्व.दिलीपसिंह भूरिया से उनके प्रगाढ संबध का जिक्र करते हुए पेटलावद की जीवनदायिनी माही परियोजना को धरातल पर उतारने का श्रेय स्व.. अटलजी को दते हुए कहा कि यदि वे उस समय प्रधानमंत्री नही होते तो संभवतया माही परियोजनासाकार नही हो पाती । उनका अवसान एक शून्य पैदा कर गया है। झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी भारतरत्न अटलजी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अटलजी मे सामाजिक समरता के भाव निहीत थे वे सबके दिलों में निवास करते हुए सबके सर्वमान्य नेता थे ।उन्होने अटलजी के निधन को एक बहुत बडी क्षति बताते हुए कहा कि वे ऐसे कालजयी थे जिनकी शवयात्रा में देश के प्रधानमंत्री ने पैदल शामील होकर उन्हे अपने गुरू की तरह सम्मान दिया । झाबुआ जिले के विकास का जिक्र करते हुए श्री बिलवाल ने प्रधानमंत्री सडक योजना एवं नदियों को जोडने की योजना को जनहितैषी बताते हुए इसे अंचल के विकास का आयाम बताया । शांतिपूर्ण निर्णय लेने वाले अटलजीजैसा व्यक्ति सदिया में एक बार धरती पर आता है अटलजी ने डा. श्यामप्रसाद मुकर्जी के अधुरे काम का बेडा उठा कर उसे साकार करने में कोई कसर बाकी नही रखी । उनकी नजरों में पूरा देश ही एक परिवार था। उनके सपनों को साकार करने में हम पीछे नही रहेगे ंयह  संकल्प व्यक्त करते है । पूर्व जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने भी अपने संबोधन मेंकहा कि उनके महाप्रयाण से देश ही नही समुचे विश्व में शोक व्याप्त है। राजनीति के घटाघोप में उनकी दैदिप्यवान वाणी, उनका विराट व्यक्तित्व, उनकी साहित्य साधना अनमोल धरोहर रही है उनके बिछोह से एक शून्य पैदा हो गया है। श्री भावसार ने तीन संस्मरणों के माध्यम से अटलजी के विराट व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से बताया । जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम प्रजापित ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके भाषण से उत्साह का संचार होता था । विरोधी में उनको सुनने के लिये लालायित रहते  थे  ।  पण्डित गणेश उपाध्याय ने   अटलजी को राजनीति का चमकता सूर्य निरूपित किया। प्रारंभ में कम्यूनिस्ट विचारधारा से जुडे होने के बाद गुरूजी के संपर्क के बाद वे प्रखर राष्ट्रवादी विचारधारा के महानायक बन गये ।  ओम प्रकाश शर्मा ने अपने उदबोधन में अटलजी को राजनीति के पुरोधा के साथ ही उन्हे सच्चा जन नेता निरूपित किया । ओच्छबलाल जैन से अपने विचार व्यक्त करते हुएकहा कि अटलजी विश्वव्यापी महानायक थे आज उनके निधन के समाचार का सीधा प्रसारण अमेरिका के राष्ट्रपति देख रहे है।  लोकतंत्र सैनानी विमल कांठी ने अटलजी को विनम्र एवं हर किसी को सहयोग करने वाला बताते हुए 1967 में डा राममनोहर लोहिया के विचारों से अभिप्रेरित होकर संविद सरकारों के गठन करने की योजना मे सहयोग देने एवं हर कार्यकर्ता की पुछ परख करने वाला महान व्यक्तित्व बताया । पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मूलचंद बामनिया ने भीउन्हे गंगापुत्र देवव्रत जैसा महा नायक बताते हुए एक महानायक निरूपित किया । जिला महामंत्री श्यामा ताहेड ने कहा कि नीति, नियति एवं प्रकृति जिसका गुणगान करे ऐसे अटलजी मे गुण मौजूद थे। आदिवासी समाज के लिये अटलजी ने कइ्र योजनायें बना कर उन्हे लाभान्वित करने का काम किया । जिला उपाध्यक्ष ओपी राय ने भी अटलजी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हे राजनीति का विशाल वटवृक्ष निरूपित करते हुए उनके महाप्रयाण पर  कहा कि यदि स्वर्ग में लोकतंत्र होगा तो अटलजी वहां के भी महानायक होगें । भाजपा नेता छितूसिंह मेडा ने भी उन्हे भावविव्हल हो श्रद्धांजलि देते हुए जन के दिलों मे अमीट छाप छोडने  वाला महानायक बताया । कल्याणसिंह डामोर ने श्री अटलजी का स्मरण कर उन्हे जनजाति समाज का पूजनीय महापुरूष बताया । पण्डित महेन्द्र तिवारी ने अटलजी का जिक्र करते हुए कहा कि उनके अनुसार भारत कोई भूमि का टूकडा नही है बल्कि राष्ट्रपुरूष है । यह धरती वंदन एवं अभिनंदन की धरती है अर्पण की भूमि है तर्पण की भूमि है । इसकी नदी हमारी गंगा है, यहा कंकर कंकंर में शंकर है । हम जियेगे तो भारत के लिये और मरेगें तो भी भारत के लिये । मरने के बाद भी गंगाजल में बह ती हुई अस्थिया को को ई कान लगा कर सुनेगा तो  एक ही आवाज आयेगी भारत माता की जय।ऐसे अटलजी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित करते है। इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, श्रीमती संगीता सोनी, विश्वास सोनी,इरशाद कुरेशी, अजय पोरवाल, अजय सोनी, श्री घारवी,कमलेश दांतला, सरदारसिंह, अमीत शाह,सहित बडी संख्या में उपस्थित जनो ं ने अटलजी के चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर नमन किया । इस अवसर पर दो मिनट का मौन रख कर महान आत्मा को  नमन किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा ने किया ।

क्या हार में क्या जीत में .... किंचित नहीं भयभीत में .... -ः रो. यषवंत भंडारी
अटलजी ने अपना पूरा जीवन देष की सेवा के लिए किया था समर्पित -ः रो. नुरूद्दीनभाईदेश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न प्राप्त स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को रोटरी क्लब ने दी भावांजलि
vidisha news
झाबुआ। देष के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा स्थानीय रोटरी सदन मंे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पदाधिकारी-सदस्यों द्वारा स्व. अटलजी के महान व्यक्तित्व एवं जीवन पर प्रकाष डालते हुए उनके जीवन को देषवासियों के लिए आदर्ष के साथ प्रेरणादायी बताया। श्रद्धांजलि सभा के प्रारंभ में स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के आदमकद चित्र पर दीप प्रज्जवलन वरिष्ठ रोटेरियन नुरूद्दीनभाई बोहरा, मगनलाल गादिया, प्रदीप रूनवाल, यषवंत भंडारी, डाॅ. आईएस तोमर, रोटरी क्लब अध्यक्ष अमितसिंह जादौन (यादव) एवं सचिव हिमांषु त्रिवेदी द्वारा किया गया। पश्चात् उनके चित्र पर पुष्प अर्पण कर रोटरी क्लब उपाध्यक्ष अर्पित संघवी, कोषाध्यक्ष कार्तिक नीमा, सह-सचिव यषिल शाह के साथ रोटरेक्ट क्लब से दौलत गोलानी, राकेष पोतदार, पार्षद नरेन्द्र राठौरिया, सोहेल खान आदि द्वारा करते हुए जब तक सूरज-चांद रहेगा, अटलजी का नाम रहेगा .... के जयघोष लगाए गए।

सत्ता का नहीं रहा लोभ
पश्चात् श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते नुरूद्दीनभाई पिटोल वाला ने कहा कि स्व. अटलजी को कभी भी सत्ता का लोभ नहंी रहा। वे सदैव देष की सेवा के लिए समर्पित रहे। अटल थी अमर थे ... है और रहेंगे .... , प्रदीप रूनवाल ने बताया कि इन भारत रत्न का ध्येय सदैव एक ही रहा, वह देष की सेवा करना, उनका जीवन सदैव संघर्षषील रहने के साथ वे एक उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी थे। श्री रूनवाल ने स्व. वाजपेयी को इस दौरान सच्चे ह्रदय से नमन किया। मगनलाल गादिया ने भावपूर्ण कविता के माध्यम से भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी।

स्व. वाजपेयी राजनीति की काली कोठरी में भी सदैव बेदाग रहे
डाॅ. आईएस तोमर ने बताया कि अटलजी को अपने परिवार की जितनी चिंता नहीं थी, उतनी देष की थी। उन्हें मोह-माया का लोभ नहंी था। राजनीति में भी निष्पक्ष रहे। मुख्य वक्ता यषवंत भंडारी ने अटलजी द्वारा स्व-रचित कविता ‘क्या हार में क्या जीत में, राह पथ पर जो भी मिले, ये ही सहीं वो भी सहीं’ सुनाते हुए कहा कि स्व. अटलजी हार और जीत के पैमाने से काफी ऊपर थे। राजनीति की काली और काजली कोठारी में उनकी छवि बेदाग और उज्जवल रहीं। उन्होने अपने राजनीतिक जीवनकाल में भी पक्ष-विपक्ष दोनो ही पार्टियों को एकजुटता के साथ कार्य करने का संदेष दिया। उनके जीवन से संपूर्ण देषवासियों को प्रेरणा लेना चाहिए। रोटरी क्लब अध्यक्ष श्री जादौन ने भी अटलजी के सम्मान के प्रेरणादायी कविता का वाचन किया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी ने माना।

सर्व ब्राह्मण समाज युवा संगठन ने दी श्रधांजलि

झाबुआ । हम गौरवान्वित हैं कि अटल जी ब्राह्मण समाज की विभूति है किंतु उन्हे अपने समाज तक सीमित नहीं किया जा सकता क्योकि उनका व्यक्तित्व विराट ओर वैश्विक है उक्त उदगार ब्राह्मण समाज के सरंक्षक डा के के त्रिवेदी ने स्थानीय जगदीश मंदिर प्रांगण में सर्व ब्राह्मण समाज युवा संघठन द्वारा आयोजित श्रधांजलि सभा मे व्यक्त किये । डॉ त्रिवेदी ने राजर्षि अटल बिहारी वाजपेयी की जीवन शैली विचारधारा एव व्यवहार पटुता की विशद व्याख्या करते हुए उनकी चरित्रगत विशेषताओं सरलता सदभावना एव शालीनता का अनुसरण करने का आग्रह किया। इस श्रधांजलि सभा मे युवा संघठन के अश्विन शर्मा ,सुनील शर्मा ,अमित शर्मा ,आशिष चतुर्वेदी, पपिश पानेरी,हिमांशु त्रिवेदी ,उमेश पांडे,हिमांशु भट सुशील वाजपई, जगदीश पंडा,एव राजेन्द्र जोशी ,महेश बेरागी,प्रदीप पंड्या,अमरीश त्रिवेदी,श्यामसुंदर शर्मा,महिला इकाई से रेखा शर्मा,मंजुला देराश्री,सुशीला भट्ट आआदि समाज जन ने अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जिसके पश्चात दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा एव प्रार्थना की ।

आज जिले की सभी तहसील मुख्यालयों पर 900 भाजपा कार्यकर्ता नवीन सदस्यों से मोबाईल पर संवाद स्थापित करेगें ।

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज रविवार 19 अगस्त को जिले के सभी तहसील मुख्यालयो  पर सदस्यता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जारहा है । भाजपा के जिला महामंत्री एवं सदस्यता अभियान के जिला प्रभारी प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व में मोबाईल के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बनाये गये थे उन सभी सदस्यो ं से जिले भर के ऐसे भाजपा के बने सदस्यो ं से जिले के तहसील मुख्यालय पेटलावद, थांदला, मेघनगर, झाबुआ एवं रानापुर पर भाजपा के 900 कार्यकर्ता मोबाईल से संपर्क स्थापित करके उनसे संवाद स्थापित करेंगें । पूरे  जिले में प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर सदस्यता संवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा जिले भर के 900 भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण प्रत्येक ऐसे सदस्य जिन्होने पूर्व में मोबाईल के माध्यम से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, से सीधा संवाद स्थापित किये जाने का दिन भर अभियान चलाया जावेगा । जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर इस अवसर पर पूरे जिले में भ्रमण करके सदस्यता संवाद कार्यक्रम में भाजपा के नये सदस्यों से सीधे संवाद स्थापित करेगें ।

रथ पर बिराजित होकर कल्लाजी महाराज ने दिया नगरवासियों को आषीर्वाद
श्रावण की फुहारो के बीच निकला आकर्षक चल समारोहपूरा नगर हुआ धर्ममय

vidisha news
झाबुआ । शेषावतार  श्री कल्लाजी महाराजका जन्मोत्सव स्थानीय श्री कल्लाजी धाम  शक्तिपीठ गोविंद नगर पर धुमधाम से मनाया गया । प्रातःकाल से ही यहां दूर दूर से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था । शुभ मुहर्त में प्रातः 9 बजे कल्लाजी महाराज एवं बिराजित प्रतिमाओं का  विधि विधान के साथ अभिषेक किया गया । बडी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर कल्लाजी की दीव्य प्रतिमा के दर्शन वंदन किये । पूरे  मंदिर को पुष्पमालाओं एवं सजावटी सामग्री से सजाया गया । कल्लाजी महाराज की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया गया । प्रातः 11-30 बजे से  कल्लाजी धाम से  रथ मे बिराजित कल्लाजी महाराज की प्रतिमा एवं गादीपति संतोष गेहलोत की भव्य शोभा यात्रा निकली । शोभायात्रा में राजपुती आनबान के गणवेश में श्रद्धालुजन एवं युवा वर्ग चल रहे थे । वही महिलायें भी रंग बिरंगी पोशाकों में जुलुस में शामील हुई । कल्लाजी के जय जय कारों के साथ शोभायात्रा बेंड बाजो, ताशों पुष्पवर्षा कर रही तोप एवं कडाबिन के साथ शुरू हुई । महिलाये एवं पुरूषों ने हर चैराहों पर गरबा नृत्य प्रस्त्रुत करें अपनी धार्मिक भावना उण्डेली । राजवाडा चैक पर शोभायात्रा का विभिन्न समाजजनों की और से पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । लक्ष्मीबाई मार्ग से होते हुए  जुलुस बस स्टेंड चैराहे पर पहूंचा जहां बालिकाओ ं एवं महिलाओं ने धार्मिक धुनों पर नृत्य किया । युवा भी गरबा रास मे शामील हुए । वहां से थांदला गेट होते हुए मेन बाजार , आजाद चैक, गोवर्धननाथ मंदिर से होकर कल्लाजी धाम पर समापन हुई जहां महा मंगल आरती की गई । दोपहर 2-30 बजे से श्री कल्लाजी के दरबार में आयोजित गादी में बडी संख्या में लोगों की समस्याओं एवं परेशानियों का निवारण गादीपति संतोष गेहलोत के माध्यम से हुआ । प्रत्येक श्रद्धाल्रु को कल्लाजी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ । गादीपति संतोष गेहलोत ने कल्लाजी के बारे में बताते हुए कहा कि  कल्लाजी महाराज की छवि लोकदेवता जैसी बन गयी है। कल्ला जी राठौड़ ऐसे ही एक महामानव थे। उनका जन्म मेड़ता राजपरिवार में आश्विन शुक्ल 8, विक्रम संवत 1601 को हुआ था। इनके पिता मेड़ता के राव जयमल के छोटे भाई आसासिंह थे। भक्तिमती मीराबाई इनकी बुआ थीं। कल्ला जी की रुचि बचपन से सामान्य शिक्षा के साथ ही योगाभ्यास, औषध विज्ञान तथा शस्त्र संचालन में भी थी। प्रसिद्ध योगी भैरवनाथ से इन्होंने योग की शिक्षा पायी। इसी समय मुगल आक्रमणकारी अकबर ने मेड़ता पर हमला किया। राव जयमल के नेतृत्व में आसासिंह तथा कल्ला जी ने अकबर का डटकर मुकाबला कियाय पर सफलता न मिलते देख राव जयमल अपने परिवार सहित घेरेबन्दी से निकल कर चित्तौड़ पहुँच गये। राणा उदयसिंह ने उनका स्वागत कर उन्हें बदनौर की जागीर प्रदान की। कल्ला जी को रणढालपुर की जागीर देकर गुजरात की सीमा से लगे क्षेत्र का रक्षक नियुक्त किया। कुछ समय बाद कल्ला जी का विवाह शिवगढ़ के राव कृष्णदास की पुत्री कृष्णा से तय हुआ। द्वाराचार के समय जब उनकी सास आरती उतार रही थी, तभी राणा उदयसिंह का सन्देश मिला कि अकबर ने चित्तौड़ पर हमला कर दिया है, अतः तुरन्त सेना सहित वहाँ पहुँचें। कल्ला जी ने विवाह की औपचारिकता पूरी की तथा पत्नी से शीघ्र लौटने को कहकर चित्तौड़ कूच कर दिया। महाराणा ने जयमल को सेनापति नियुक्त किया था। अकबर की सेना ने चित्तौड़ को चारों ओर से घेर लिया था। मेवाड़ी वीर किले से निकलकर हमला करते और शत्रुओं को हानि पहुँचाकर फिर किले में आ जाते। कई दिनों के संघर्ष के बाद जब क्षत्रिय वीरों की संख्या बहुत कम रह गयी, तो सेनापति जयमल ने निश्चय किया कि अब अन्तिम संघर्ष का समय आ गया है। उन्होंने सभी सैनिकों को केसरिया बाना पहनने का निर्देश दिया। इस सन्देश का अर्थ स्पष्ट था। 23 फरवरी, 1568 की रात में चित्तौड़ के किले में उपस्थित सभी क्षत्राणियों ने जौहर किया और अगले दिन 24 फरवरी को मेवाड़ी वीर किले के द्वार खोल कर भूखे सिंह की भाँति मुगल सेना पर टूट पड़े। भीषण युद्ध होने लगा। राठौड़ जयमल के पाँव में गोली लगी। उनकी युद्ध करने की तीव्र इच्छा थीय पर उनसे खड़ा नहीं हुआ जा रहा था। कल्ला जी ने यह देखकर जयमल के दोनों हाथों में तलवार देकर उन्हें अपने कन्धे पर  बैठा लिया। इसके बाद कल्ला जी ने अपने दोनों हाथों में भी तलवारें ले लीं। चारों ओर तलवारें बिजली की गति से चलने लगीं। मुगल लाशों से धरती पट गयी। अकबर ने यह देखा, तो उसे लगा कि दो सिर और चार हाथ वाला कोई देवता युद्ध कर रहा है। युद्ध में वे दोनों बुरी तरह घायल हो गये। कल्ला जी ने जयमल को नीचे उतारकर उनकी चिकित्सा करनी चाही पर इसी समय एक शत्रु सैनिक ने पीछे से हमला कर उनका सिर काट दिया। सिर कटने के बाद के बाद भी उनका धड़ बहुत देर तक युद्ध करता रहा। इस युद्ध के बाद कल्ला जी का दो सिर और चार हाथ वाला रूप जन-जन में लोकप्रिय हो गया। आज भी लोकदेवता के रूप में चित्तौड़गढ़ में भैंरोपाल पर उनकी छतरी बनी है। गादी आशीर्वाद के बाद महामंगल आरती एवं प्रसादी का वितरण किया गया

दो चोरी ट्रेस कर आरोपी को किया गिरफ्तार 

jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक  महेश चंद जैन के निर्देश पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश परिहार व एस.डी.ओ.पी. झाबुआ श्री ऐश्वर्य शास्त्री के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी त्रिपाठी व पुलिस टीम तथा क्राईम ब्रांच द्वारा दो चोरी को ट्रेस किया गया । घटना दिनांक 05.08.2018 को फरियादी सुमित पिता जगदीश चैरसिया, उम्र 36 वर्ष, निवासी बसंत कॉलोनी की दुकान वैष्णव मोबाईल एवं इेक्ट्रीकल, बस स्टेण्ड झाबुआ पर रात को कुछ अज्ञात बदमाशों ने दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे 7 मोबाईल, 02 टार्च तथा 01 स्पीकर चुराकर ले गये थे, जिस पर थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रं. 570/18, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना में मुखबिन सूचना पर अज्ञात आरोपी गंगा पिता रामला मावी, उम्र 19 वर्ष, निवासी पानकी को राजगढ़ नाका झाबुआ से गिरफ्तार कर 07 मोबाईल, 02 टार्च व 01 स्पीकर जप्त किया गया।  वही दुसरी एक अन्य घटना दिनांक 16.08.2018 को फरियादी अनिल कुशवाह, निवासी पारा द्वारा अपने गोदरेज का लॉकर सुधारने के लिये दो सीकलीगर लड़को को गोदरेज का लॉकर सुधारने के लिये अपने घर ले गया, करीब 01 घण्टे तक लॉकर सुधारने के बाद मेहनत के रूपये लेकर चले गये। करीब 04 घंटे बाद फरियादी व उसकी पत्नी ने गोदरेज के ड्राज को देखा जिसमें रूमाल में बंधा सेाने का हार , चैन, अंगुठी व ड्रायविंग लायसेंस नहीं दिखे, जिस पर फरियादी के द्वारा चैकी पारा में रिर्पोट करने पर थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रं. 595/18, धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना में मुखबिन सूचना पर राजगढ़ से आरोपी सतपाल पिता हकमसिंह, निवासी संजय कॉलोनी राजगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक सोने का हार, ड्रायविंग लायसेंस व रूमाल तथा उसके साथी नाबालिग से सोने की चेन व अंगुठी जप्त की गई।

नवकार मन्त्र शाश्वत मन्त्र है- पुनीत प्रज्ञाश्री जी
चातुर्मास में तप धर्म के साथ ही ज्ञान गंगा की डूबकी लगा रहे धर्मप्रेमी
झाबुआ । चातुर्मास में स्थानीय बावन जीनालय मे धर्म, एवं ज्ञान की निर्झरिणी प्रवाहित हो रही है । शनिवार को पूज्य पुनीत प्रज्ञा श्रीजी ने नवकार मंत्र की महिमा बताते हुए कुछ सत्य व वर्तमान में उनके साथ घटित उदाहरणों बताते हुए कहा कि पूर्ण श्रद्धा व मन में अहो भाव रख कर नवकार मन्त्र के जाप से मनवांछित सफलता मिलती है व दुख का निवारण होता है। नवकार मन्त्र शाश्वत मन्त्र ह,ै अनादिकाल से अनंत सिद्ध,अरिहंत,उपाध्याय साधु भगवंतों द्वारा इस मंत्र का स्मरण किया जा रहा है,। नवकार मन्त्र के मनोयोग से किये जाप रोग,शोक,संताप,पीड़ा को हरता है,। हृदय कमल में नवकार की स्थापना यदि हो गयी तो भाव सागर से हम पार हो जाते है,। साध्वीश्री ने आगे कहा कि नवकार में 68 अक्षर है,इस मंत्र के एक  अक्षर की भी यदि पांच माला भाव से गिने तो एक उपवास का फल मिलता है यानी कई भवो से छुटकारा मिलता है। अनेको देवी देवता इस मंत्र के हर अक्षर पर विराजमान है,यह मंत्र चिंतामणि रत्न के समान है जो हमे हाथ मे मिला है । पूज्या श्री ने फरमाया कि इसलिए आप सब अहो भाव से नवकार मन्त्र को श्रद्धा पूर्वक हृदय कमल में धारण कर जाप करे। पूज्य प्रमोदयशाश्रीजी ने इस अवसर पर श्रावक श्राविकाओं से कहा कि इस संसार में जीव सतत एक गति से दूसरी गति में भ्रमण कर रहा है ,क्योंकि मोह रूपी अंधकार के कारण उसे मुक्ति मार्ग दिखाई ही नही दे रहा है,। जैसे रावण अति ज्ञानी व बलशाली होते हुए भी मात्र सीता के मोह के कारण निंदनीय बना। ,उसी तरह हम सब भी अपने तुच्छ फायदों के लिए निरन्तर परमात्मा की आज्ञा का उल्लंघन करते है और अधोगति की ओर जाते है,। जगत में जितने भी झगड़े,अशांति,व वैमनस्य है वे सब ’मैं व मेरा’ के कारण ही है,। पूण्य व पाप के खेल से हम मोह के अंधकार से बाहर ही नही आते। बहुत पैसा है तो उसका सदुपयोग सत्कार्य में करे तो वह धन हमे ऊध््र्वगमन कराता है,वही दुरूपयोग अधोगति में ले जाता है। , नवकार मन्त्र के आराधकों को संबोधित करते हुए दोनों पूज्याश्री जी ने कहा कि आप अहोभाव से शान्त चित्त से नवकार स्मरण करें, दिखावे से नही,परमात्मा की आज्ञानुसार चले तो आप का जल्द ही मोक्ष सम्भव है व आप का जीवन दुसरो के लिए प्रेरक रहेगा,। पूज्य प्रमोद महाराजसाहेब जी ने कहा कि किसी की मृत्यु के समय तीन तरह की सभा होती है,प्रार्थना सभा,शोक सभा व गुणानुवाद सभा । गुणानुवाद सभा सबसे अच्छी है,इसलिए ऐसे कर्म करे कि आप के उपरांत आप की गुणानुवाद सभा हो । तभी आपका जीवन सार्थक कहा जावेगा ।  प्रवंचन के पूर्व प्रातः नवकार आराधना हेतु कलश स्थापना  नवाकर चित्र स्थापना श्रीमती लीलाबाई भण्डारी परिवार  अखंड दीपक यशवंत भंडारी परिवार और गुरुदेव पुण्य सम्राट की तस्वीर स्थापना सुनील संघवी परिवार द्वारा पूज्य साध्वीजी पुनित प्रज्ञा श्रीजी और प्रमोदयशाश्रीजी की निश्रा में विधि पूर्वक सम्पन्न हुई । कुल 99 श्रावक श्राविकओ ने एकासन तप कर आराधाना मंे भाग लिया । आज एकासन कराने का लाभ सुजानमल कटारिया परिवार प्रदीप बस वालो ने लिया ।

बिना लायसेंस ट्रेक्टर चलाने वालों पर होगी वैधानिक कार्यवाही
  • ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध चलेगा अभियान

झाबुआ । प्रदेश में बिना लायसेंस ट्रेक्टर चलाने वालों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। जिन जिलों में ट्रेक्टर चालकों की लापरवाही से वाहन दुर्घटनाएँ अधिक घटित हुई हैं और चालकों के पास लायसेंस नहीं हैं, ऐसे जिलों को चिन्हित कर बिना लायसेंस ट्रेक्टर चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। यह निर्णय मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह की अध्यक्षता में गत माह हुई बैठक में लिया गया। सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा प्रदाय निर्देशानुसार बैठक में प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं से हो रही मृत्यु के संबंध में चर्चा कर कार्य-योजना तैयार करने के लिये विचार-विमर्श हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात नियमों के उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही की जायेगी। शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में सड़क दुर्घटना की संख्या एवं उससे होने वाली मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है। बरसात के मौसम में राष्ट्रीय राजमार्ग, राजकीय राजमार्गों और अन्य मार्गों पर आवारा मवेशियों के प्रवेश पर रोकथाम के लिये आवश्यक कार्यवाही करने को भी कहा गया। गलत दिशा मे सड़कों पर लापरवाही एवं तेज गति से वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही करने का निर्णय लिया गया। माल-वाहन यानों में यात्रियों का परिवहन करने वाले चालक, ओवरलोड कर वाहन चलाने वाले चालक के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही की जायेगी।

जिले में 24 घण्टो मे 5.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 474.7 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 5.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 4.0 मि.मी., रामा में 5.0 मि.मी., पेटलावद मे 2.0 मि.मी., थांदला मे 17.0 मि.मी., मेघनगर मे 0.0 मि.मी., राणापुर मे 2.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 643.2 मि.मी., रामा में 569.6 मि.मी., पेटलावद मे 372.6 मि.मी., थांदला मे 440.5 मि.मी., मेघनगर मे 408.2 मि.मी., राणापुर मे 413.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 623.4 मि.मी., रामा में 763.8 मि.मी., पेटलावद मे 576.6 मि.मी., थांदला मे 480.9 मि.मी., मेघनगर मे 525.0 मि.मी., राणापुर मे 519.8 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

विधानसभा निर्वाचन के लिये स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न
        
vidisha news
झाबुआ । आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक विगत 13 अगस्त को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि भारत निर्वाचन आय¨ग ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश की निर्वाचक नामावलिय¨ं में चल रहे द्वितीय विशेष सार पुनरीक्षण के लिए सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं के लिए दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तारीख क¨ 31 अगस्त, 2018 तक बढ़ा दिया है। सभी राजनीतिक दल के पदाधिकारी अपने क्षेत्र मे बीएलए की नियुक्ति कर सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाये एव बीएलए के माध्यम से मतदाता सूची मे जुडे हुए मृत व्यक्तियो के नाम, स्थानांतरित व्यक्तियो के नाम हटवाने मे सहयोग करे। साथ ही छूटे हुए मतदाताओ के नाम सूची मे जुडवाये। ईवीएम एवं वीवीपैट मषीन की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओ को जागरूक करने के लिये ईवीएम और वीवीपैट मषीन का फलिये फलिये भ्रमण करवाया जायेगा एवं मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया बताई जायेगी।

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की “सीविजिल एप“ पर कर सकेंगे षिकायत
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता नजर आने पर जनता अब मोबाइल फोन के जरिये तत्काल निर्वाचन आयोग को षिकायत कर सकेगी। इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा सीविजिल एप बनाया गया है। एप युजर्स के लिये सहज व संचालन मे आसान है। एप के जरिये घटना के तत्काल बाद से लेकर मतदान के एक दिन बाद तक रिपोर्ट की जा सकेगी।

वीडियो भी भेज सकेंगे
इस संबंध मे षिकायतकर्ता व्यक्ति एप के जरिये फोटो व घटना के संबंध मे एक से दो मिनट का वीडियो भी भेज सकेगा। एप के लिये जीपीएस युक्त एन्ड्राॅयड फोन होना आवष्यक होगा।

विज्ञान मंथन यात्रा 5 अक्टूबर से - काॅलेज के विद्यार्थी भी शामिल ह¨ंगे
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्र©द्योगिकी परिषद (मेपकाॅस्ट) द्वारा 12वीं विज्ञान मंथन यात्रा द¨ चरण में आय¨जित की जायेगी। प्रथम चरण में आगामी 5 से 15 अक्टूबर तक स्कूली बच्च¨ अ©र फरवरी 2019 में काॅलेज के विद्यार्थी विज्ञान मंथन यात्रा में शामिल ह¨ंगे। यात्रा में शामिल ह¨ने के लिए विद्यार्थिय¨ं से 31 अगस्त 2018 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी वेबसाइट ूूू.उचबवेज.हवअ.पद पर उपलब्ध है। विकास मंथन यात्रा में 8वीं से 12वीं कक्षा में अध्ययनरत वे विद्यार्थी शामिल ह¨ंगे, जिन्ह¨ंने पिछली कक्षा में 75 प्रतिशत अंक अर्जित किये थे। इन्हें अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, देहरादून अ©र हैदराबाद की यात्रा करवाई जायेगी। काॅलेज के विद्यार्थिय¨ं की यात्रा अहमदाबाद, मुम्बई, बैंगलुरू, हैदराबाद अ©र देहरादून के अनुसंधान संस्थान¨ं अ©र प्रय¨गशालाअ¨ं में करवाई जायेगी। यात्रा में बीई/बीटेक/बीएससी अ©र एमबीबीएस के प्रथम वर्ष में अध्ययनरत चयनित विद्यार्थी शामिल ह¨ सकेंगे। यात्रा में शामिल ह¨ने के लिए पिछली कक्षा में 75 प्रतिशत अंक ह¨ना अनिवार्य है।

23 अगस्त से स्कूली बच्चों के लिये बालरंग महोत्सव, शाला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएँ
   
झाबुआ । प्रदेश में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक प्रतिभा को विकसित करने के मकसद से स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में बालरंग महोत्सव का शैक्षणिक कैलेण्डर जारी कर दिया है। बालरंग महोत्सव के दौरान शाला, विकासखण्ड, जिला, संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। ये प्रतियोगिताएँ इस माह से प्रारंभ होकर आगामी दिसम्बर माह तक चलेंगी। संस्कृत विद्यालय और मदरसा तथा निःशक्त बच्चों की प्रतियोगिताएँ और योग प्रतियोगिता 23 अगस्त को शाला स्तर, 24 सितम्बर को विकासखण्ड, 26 अक्टूबर को जिला, 5 दिसम्बर को संभाग, 19 दिसम्बर को राज्य और 20 तथा 21 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएंगी। स्कूली बच्चों के लिये तात्कालिक भाषण, स्व-रचित काव्य-पाठ, सुगम संगीत, वादन, शास्त्रीय नृत्य, एकल अभिनय, चित्रकला, लोक-नृत्य, वेदपाठ, कव्वाली, सुलेख, निबंध लेखन प्रमुख प्रतियोगिताएँ होंगी। जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करें। प्रदेश में वर्ष 2005 से राष्ट्रीय बालरंग का आयोजन भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में निरंतर किया जा रहा है। आयोजन में विभिन्न प्रदेशों के बच्चे लोक-नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ देते हैं। इसके अलावा, बालरंग उत्सव में प्रदेश के पुरस्कृत बच्चों की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियाँ भी होती हैं।

मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में आवेदन की अंतिम तिथि हुई 31 अगस्त
        
झाबुआ । मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में किसानों को लाभान्वित करने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त, 2018 तक बढ़ा दिया गया है। योजना की अवधि बढ़ाये जाने का आदेश सहकारिता विभाग द्वारा जारी किया गया है। प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी। किसानों के लिये अवधि को एक माह और बढ़ाया गया है।

खेल दिवस 29 अगस्त क¨ स्कूल¨ं में ह¨ंगी प्रतिय¨गिताएँ, जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ जारी किये गये निर्देश

झाबुआ । प्रदेश में 29 अगस्त मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में खेल दिवस के म©के पर सभी संभागीय मुख्यालय¨ं के साथ-साथ सभी सरकारी स्कूल¨ं में एक दिवसीय खेल मह¨त्सव ष्आ खेंले जराष् का आय¨जन किया जा रहा है। आय¨जन के संबंध में आयुक्त ल¨क शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी किये हैं। जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं से कहा गया है कि खेल दिवस पर स्कूल¨ं में आय¨जित ह¨ने वाली खेल प्रतिय¨गिताअ¨ं में अधिक से अधिक से विद्यार्थिय¨ं की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। समार¨ह में उन व्यक्तिय¨ं अ©र स्वयंसेवी संगठन¨ं क¨ भी आमंत्रित किया जाये, ज¨ स्वेच्छा से सरकारी स्कूल¨ं में खेल सामग्री वितरित करना चाहते ह¨ं। खेल प्रतिय¨गिताअ¨ं के पुरस्कार समार¨ह में जन-प्रतिनिधिय¨ं क¨ भी आमंत्रित किया जाये।

किसानों की सुविधा के लिए एमपी किसान एप

झाबुआ । किसानों की सुविधा के लिए एमपी किसान एप शुरू किया गया है। इस मोबाईल एप से किसान अपनी भूमि की जानकारी, खसरा, खतौरी एवं नक्शे की प्रतिलिपि प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही बोई गई फसलों की स्वघोषणा, शासन द्वारा समय-समय पर जारी सलाह आदि तथा आधार नम्बर द्वारा खाता नम्बर भी लिंक कर सकते हैं। इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि राजस्व अभिलेखों में फसल दर्ज कराने के लिए कोई भी भूमिस्वामी स्व-घोषण द्वारा अपनी भूमि पर उगाई गई फसलों की प्रविष्टि करा सकता है। भूमि स्वामी द्वारा यह स्वघोषणा आयुक्त भू-अभिलेख द्वारा इस उद्देश्य के लिए विकसित किए गए ऐप, साफ्टवेयर या अधिकृत कॉल सेंटर या निर्धारित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन जमा कर की जा सकती है। यह प्रावधान खरीफ 2018 से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: