झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 अगस्त 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अगस्त

जिले भर में भाजपा के सदस्यता अभियान में 1 लाख 53 हजार सदस्य बनायेे
  • पैलेस गार्डन मे सैकडो की संख्या में भाजपाई कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मोबाईल से संवाद स्थापित किया ।

jhabuaa news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को  पूरे  जिले की सभी पांचों तहसील मुख्यालयों पर भाजपा सदस्यता संवाद अभियान की शुरूवात जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया के मार्गदर्शन अनुसार शुरू हुई । इसी कडी मे तहसील झाबुआ के तहत नगर मंडल झाबुआ, रामा, पारा, झाबुआ गा्रमीण, कल्याणपुरा क्षैत्र के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, महिला कार्यकर्ताओं द्वारा संभागस्तर पर एक साथ चलने वाले भाजपा सदस्यता संवाद दिवस के अवसर पर स्थानीय पैलेस गार्डन  पर अभिनव सदस्यता सत्यापन के साथ ही मोबाईल से संपर्क करके दो दो सदस्यों के नाम मोबाईल नंबर सहित देने के अनुरोध के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं स्व.अटलजी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ सदस्यता संवाद अभियान का शुभारंभ पूर्णकालिक गेंदालाल बमनका के मुख्य आतिथ्य में प्रारंभ हुआ । इस अवसर पर जितला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, तहसील प्रभारी बबलु सकलेचा, कल्याणसिंह डामोर,  पूर्णकालिक सुनील परमार, मंडल अध्यक्ष गा्रमीण हरू भूरिया, रामा मंडल प्रभारी सोमसिंह सोलंकी, पर्वतसिंह मकवाना, मेगजी भाई, मेजिया कटारा, भूपेंश सिंगोड, मयूर चैहान, महेन्द्र पंवार, लाला गुण्डिया सहित तहसील स्तर के सभी मंडलों के करीब 200 से अधिक कार्यकर्ता एवं महिलायें उपस्थित रही । जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की महानतम पार्टी होकर विगत समय चलाये गये सदस्यता अभियान में जिले भर में 1 लाख 53 हजार से अधिक सदस्य बनाये गये थे । जिसमे दोपहर तक 1 लाख 5 हजार से अधिक लोगों से  संवाद स्थापित किया गया । जिले के सभी पांचों तहसील मुख्यालयों पर एक साथ सदस्यता संवाद अभियान चलाया जारहा है । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गंेदालाल बमनका ने बताया कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह की भावनानुसार पूर्व में भाजपा का मोबाईल पर मिस्डकाल देकर देशभर में सदस्य बनाने का अभियान चलाया गया था जिसके तहत पूरे देश में 11 करोड भाजपा के सदस्य बनाये गये वही पूरे मध्यप्रदेश में 1 करोड भाजपा के सदस्य मोबाईल से बनाये गये थे जिसमें से 63 लाख का सत्यापन हो  चुका है। इन्दौर संभाग में 10 लाख सदस्य बनाये जाकर एक कीर्तिमान बनाया गया है। इस सदस्यता संवाद अभियान का मुख्य उद्देश्य है कि मोबाईल मिस्ड काल से जो सदस्य बनाये गये थे, उनसे भाजपा की ओ र से संपर्क एवं संवाद स्थापित  करके  जहां उनका सत्यापन हो  सकेगा वही उनसे दो दो लोगो ं के नाम भी मोबाईल नम्बर सहित लेकर उनके नाम इन्दौर संभाग स्तर पर भेजे जायेगें जहां से उन्हे मोबाईल पर सूचित कर सदस्य बनाने की जानकारी भाजपा की ओर से दी जावेगी । श्री बमनका ने बताया कि जिन लोगों से मोबाईल पर संपर्क होगा उनकी सूची तथा दो दो और सदस्यों के नाम की सूची तेैयार की जावेगी तथा उनसे भाजपा के वरिष्ठजनों द्वारा संपर्क स्थापित किया जावेगा । इस सदस्यता संवाद के दौरान  और दो नाम  दिये जावेगें वही हमारे जननायक रहे स्व. अटलबिहारी बाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी । दोपहर 12 बजे से 5 बज तक चलने वाले सदस्यता संवाद अभियान में 200 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओ ं ने मोबाईल से  संपर्क कर के  अभिवाद के साथ ’’ नमस्कार, मै भारतीय जनता पार्टी से  बोल रहा हूं, आप मिस्ड काल द्वारा भाजपा के सदस्य बने है, पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी जी को सच्ची श्रद्धांजलि के रूप  में आप आपके दो परिचितों के नाम देकर आप उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे है ।’’ संदेश के साथ महिला एवं पुरूष कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियो ं ने सदस्यता संवाद के जरिये हजारों लोगों से संपर्क स्थापित करके  तथा दो दो परिचितों के नाम एवं मोबाईल नम्बर प्राप्त करके उनके नाम पंजीबद्ध किये । पैलेस गार्डन मे  चले सदस्यता संवाद अभियान में महिलाओं ने उत्साह के साथ संवाद स्थापित किया वही तहसील के मंडलों से आये पदाधिकारियों ने भी प्रत्येक सदस्य ने दी गई सूची के अनुसार बने हुए सदस्यों से संवाद स्थापित किया ।,

भूत भावन भगवान भोलेनाथ का श्रावण माह के अंतिम श्रावण सोमवार को देवझिरी मे होगा महाअभिषेक ।

झाबुआ । भूत भावन भगवान भोलेनाथ के पावन तीर्थस्थल देवझिरी में वैकुण्ठवासी  पण्डित हरिप्रसाद अग्निहोत्री द्वारा स्थापित परम्परा को सतत रखते हुए उनके परिजनों एवं सहयोगियों द्वारा श्रावण के पवित्र माह में प्रतिवर्शानुसार इस वर्ष के अंतिम श्रावण सोमवार 21 अगस्त को भगवान संकट मोचन महादेव का विधि विधान से महाअभिषेक, अनुष्ठान पण्डित संत रूपादास के सानिध्य में दोपहर 10.30 बजे से पंडित रमेष उपाध्याय, पण्डित जैमिनी, षुक्ला, पंण्डित जनार्दन षुक्ला, आचार्य नामदेव, पंडित पारेष्वर,गोलू चर्तुवेदी, पंडित आंनद षर्मा, श्री भागवत षुक्ला, श्री किषोर भट्ट,  श्री षेलेन्द्र पंड्या द्वारा सम्पन्न किया जावेगा। वही दोपहर 2.30 बजे महाआरती के उपरांत प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया गया है। ज्ञतव्य हैं, कि पहला श्रावण सोमवार के यजमान अग्निहोत्री परिवार था, एवं द्वितीय सोमवार के यजमान खुमानसिह निनामा एवं तेरसिंह भूरिया द्वारा किया गया । तृतीय श्रावण सोमवार पूर्व विधायक वालसिंह मेडा द्वारा संपन्न किया गया था, अंतिम श्रावण सोमवार पूर्व जनपद अध्यक्ष षंकरसिंह भूरिया हैं । समिति के जितेन्द्रप्रसाद अग्निीहोत्री सत्यदेव षर्मा वालसिंह मेडा, षंकर भूरिया, बालू भूरिया,खुमानसिंह निनामा,तेरसिंह भूरिया,मानसिंह मेडा, मडिया भाई, दीपक महेष्वरी, मुकेष सघ्ंावी बंटू अग्निहोत्री हर्श भट्ट ने अंचल के सभी षिव भक्तों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार देवझिरी पधार कर अतिम श्रावण सोमवार पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करें।

भगवान मनकामेष्वर डोले मे बिराजित हो नगरवासियों को देगें दर्षन आषीर्वाद,
नवग्रह कथा का होगा समापन,अभिषेक हवन का होगा अनुष्ठान, महाआरती के साथ महाप्रसादी का होगा वितरण
झाबुआ । श्रावण माह के अन्तिम सोमवार को नगर के हृदयस्थल मे बिराजित भगवान श्री मनकामेश्वर  के दरबार में भव्य आध्यात्मिक एवं धार्मिक आयोजन के साथ ही आकर्षक शिव डोले का आयोजन नगर की जनता के लिये सुकुनदेने वाला होगा । श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय रामावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आज श्रावण माह के अन्मि सोमवार को पूरे मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया जाकर रोशनाई की गई है तथा सायंकाल 5 बजे से सजे हुए डोले में भगवान मनकामेश्वर बिराजित होकर शो भायात्रा के साथ नगर भ्रमण कर नगरवासियों को दर्शन एवं आशीर्वाद प्रदान करेगें । श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर इन दिनों धार्मिक आयोजनों में नवग्रह कथा का आयोजन का लाभ भी नगर की धर्मप्रेमी जनता ले रही है। प्रातः 8 बजे भगवान भोलेनाथ का मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पण्डितों द्वारा अभिषेक पूजन, नवग्रह पूजन एवं हवन का आयोजन किया गया है। यज्ञ एवं पूजन पण्डित द्विजेन्द्रव्यास, पण्डित विनोद दवें उज्जैन, पंण्डित संतोष शर्मा उज्जैन, पं. दर्शन शर्मा रतलाम, दीपक शर्मा झाबुआ, द्वारा किया जावेगा तथा यज्ञ मे आहूतियां मंत्रोच्चार के साथ संपन्न ह ोगी । दोपहर 1 बजे मंदिर परिसर में यज्ञ की पूर्णाहूति होगी तथा पण्डित हरिओम शर्मा उमरखाना रतलाम द्वारा संगीत मय नवग्रह कथा प्रस्तुत की जावेगी । दोपहर आरती के साथ कथा का समापन होगा । श्री रामावत के अनुसार सायंकाल 5 बजे से मनकामेश्वर महादेव की आकर्षक झांकी के दर्शन के साथ ही शाही डोला नगर के मुख्यमार्गो नेहरू मार्ग, चन्द्रशेखर आजाद मार्ग, सिद्धेश्वर मंदिर से लक्ष्मीबाई मार्ग होने हुए मनकामेश्वर मंदिर पहूंचेगा जहां भगवान भोलेनाथ की महामंगल आरती संपन्न होगी । नगर मे जगह जगह पुष्पवर्षा कर डोले का स्वागत किया जावेगा ।बेंडबाजों के साथ धार्मिक भजनों की धुनों पर राजू शर्मा, जगदीश पंवार द्वारा वातावरण को शिवमय किया जावेगा । भगवान के इस भव्य डोले में आदिवासी लोक गायक माजु भूरिया द्वारा परम्परागत भजनो ं की प्रस्तुति दी जावेगी । सायंकालीन महा आरती रात्री आठ बजे होगी जिसमें विधायक शांतिलाल बिलवाल,जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना, नपा अध्यक्ष मन्नुबेन डोडियार, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन सहित नगर के सभी गणमान्यजन उपस्थित रहेगें । इस अवसर पर महाप्रसादी संजय कांठी एवं संतोष नाकोडा के सौजन्य से वितरित होगी जिसमें साबुदाना खिचडी एव ंकेशरिया दुग्ध का वितरण किया जावेगा । मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय रामावत, सरंक्षक नीरजसिंह राठौर, उपाध्यक्ष मनोज कोठारी, रविराज राठौर, संजयसिंह सिसौदिया, देवेन्द्र पुरी राजेश नागर भेरूसिंह सांकला आदि ने नगवासियों से भगवान भोलेनाथ के इस दीव्य एवं भव्य डोले  में  सपरिवार सहभागी होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।

भगवान उमापति महादेव का निकलेगा डोला, अन्तिम श्रावण सोमवार को मंदिर पर रहेगी भीड

झाबुआ । श्रावण माह के अन्तिम सोमवार को विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर से शंकर सवारी का भव्य आयोजन सायंकाल 3-30 बजे से किया जावेगा । श्रावण माह के चैथे सामवार को मंदिर मे प्रातःकाल से ही पूजन अभिषेक, के साथ ही मंदिर में पण्डित प्रदीप भ्ट्ट द्वारा आकर्षक झांकी एवं डोले को सुसज्जित किया जावेगा । सायंकाल 3-30 बजे मंदिर से सम्पूर्ण कालोनी में पहली बार शोभायात्रा निकाली जावेगी जिसमें महिलायें पीले वस्त्रों में तथा पुरुष वर्ग सफेद वस्त्रो  में शामील होगें । सायंकाल आकर्षक झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी । मह ा आरती रात्री 8 बजे होगी तथा प्रसाद के रूप  में मदिर समिति की ओर से  ठंडाई की प्रसादी का वितरण होगा । उमापति महिला मंडल ने नगरवासियों से भगवान शिवजी की सवारी मे शामिल होने की अपील की है ।

स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने देष में हर वर्ग, धर्म और समाज के लिए किया कार्य -ः रमेष डोषी
स्व. अटलजी के देवलोकगमन से पूरा देष मौन -ः श्रीमती भारती सोनीस्व. वाजपेयी का झाबुआ से भी दिली नाता था -ः यषवंत भंडारीशहर के मध्य आजाद चैक पर सर्व धर्म एवं समाजजनों ने मिलकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को दी भावभीनी श्रद्धांजलि
jhabua news
झाबुआ। देष के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न से सम्मानित, पूरे देषवासियों के हितैषी स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का बीत दिनों दिल्ली में एम्स में उपचार के दौरान देवलोकगमन हो गया है। उनके स्वार्गावास से पूरा देष जैसे शोक स्तब्ध है एवं देष में चहु ओर स्व. वाजपेयी को अलग-अलग माध्यमों से भावांजलि देने का क्रम जारी है। इसी क्रम में जिला मुख्यालय झाबुआ पर भी स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को शहर के मध्य आजाद चैक पर सर्व धर्म, सर्व समाज, सर्व सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं द्वारा मिलकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शनिवार रात 8 बजे स्थानीय आजाद चैक पर सकल व्यापारी संघ के बेनर तले आयोजित कार्यक्रम में शहरवासियों ने मिलकर स्व. वाजपेयी को नमन करने के साथ उन्हें व्यक्तित्व, कृतित्व एवं जीवन पर संक्षिप्त प्रकाष डाला। बाद सभी उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पण कर दो मौन का मौन रखकर भावांजलि अर्पित की। साथ ही इस दौरान एक स्वर मंे अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे ....., अमर रहे ... के जयघोष लगाए गए।

स्व. वाजपेयी का देवलोकगमन पूरे देष के लिए बड़ी क्षति
आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के बनाए गए बेनर पर दीप प्रज्जवलन किया गया। पष्चात् उनके चित्र के सम्मुख मोमबत्तीयां भी प्रज्जवलित की गई। बाद सभा का संचालन करते हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने बताया कि आज यह श्रद्धांजलि सर्व धर्मों के लोगों एवं सर्व समाज के लोगों के साथ शहर की सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं के लिए संयुक्त रूप से रखी गई है। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का देवलोकगमन पूरे देष के लिए एक अपूरणीय क्षति के समान है, जिसकी पूर्ति इस युग में कभी भी नहीं की जा सकती है।

स्व. वाजपेयी के स्वार्गावास से पूरा देष मौन
पश्चात् श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम बार एसोसिएषन झाबुआ के अध्यक्ष रमेष डोषी ने कहा कि हम सभी के लिए यह गौरव का विषय रहा है कि स्व. अटलजी जैसे व्यक्ति ने इस देष में जन्म लिया और 93 वर्ष तक देष की सेवा के लिए तत्पर और समर्पित रहे। उन्होंने 5 साल तक सरकार चलाईै। विधानससभा, राज्यसभा सदस्य भी रहे। राजनीति में रहकर उन्हें सभी धर्मों और समाजों के लिए सराहनीय कार्य किया। जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने बताया कि स्व. अटलजी का गत दषकों में झाबुआ आगमन भी हो चुका है। झाबुआ में उन्होंने जब सबसे पुराने प्याऊ मां के दो आंसू पर लिखा स्लोगन पाप और पुण्य का तराजू देखा था, तो उन्हें यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता हुई थी। श्री भंडारी ने कहा कि स्व. अटलजी के रूप में राजनीति में देष के एक बहुत बड़े संत को खोया है। श्रीमती भारती सोनी ने व्यंग्यात्मक शैली में कहा कि आज एक सन्नाटा है, जो समझ से परे, पूरा देष मौन है। श्रीमती सोनी ने कहा आज पूरा राष्ट्र स्व. अटलजी को नमन कर रहा है।

सत्ता का नहीं रहा लोभ
बोहरा समाज के अध्यक्ष नुरूद्दीनभाई बोहरा ने कहा कि स्व. वाजपेयी का पूरा जीवनकाल ही संघर्षषील रहा है। उन्हंे सत्ता का कभी लोभ नहीं रहा। आज देष ने एक महापुरूष को खो दिया है। रोटरेक्ट क्लब आजाद से संजय कांटठी ने एक सुझाव देते हुए कहा कि जिस तरह से हम शहीद चन्द्रषेखर आजाद की जयंती एवं बलिदान दिवस पर उन्हें याद और नमन करते है, उसी तरह से हम हर वर्ष स्व. अटलजी को भी उनकी जन्मतिथि और पुण्यतिथि पर उन्हंे याद करते हुए इस तरह से सामूहिक रूप से कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें कार्यों का स्मरण करे। साथ ही उन्होंने कहा कि हम सभी अपने घरों पर स्व. वाजपेयी का एक फोटो आवष्यक रूप से लगाए, ताकि उनकी स्मृति सदैव सभी के मन में बनी रहेगी।

आज की पीढ़ी स्व. अटलजी के जीवन से प्रेरणा ले
शिवगंगा के राजाराम कटारा ने कहा कि स्व. अटलजी में अनेक गुण विद्यमान थे। आज की पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आदर्षों पर चलने की आवष्यकता है। सकल व्यापारी संघ के सह-सचिव पंकज जैन मोगरा ने बताया कि स्व. वाजपेयीजी के भाजपा में रहने के बावजूद विपक्षी पार्टी कांग्रेस से भी अच्छे संबंध रहे। उनका व्यक्तित्व इतना देदीप्यमान था कि उनके गुणों का बखान करने के लिए शब्द भी कम पड़ जाए। वरिष्ठ साहित्कार पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय ने सरल शब्दों में कहा कि उनकी विषेषताओं का बखान के लिए हिन्ही साहित्य में इतने शब्द नहीं है। पं. उपाध्याय ने कविता के माध्यम से स्व. अटलजी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

अमीरी-गरीबी में नहीं रखा भेदभाव
सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन के सचिव निखिल भंडारी ने कहा कि आज की पीढ़ी को अटलजी के सिद्धांतों पर चलने की नितांत आवष्यकता है, उन्होंने अमीरों और गरीबों में कोई भेदभाव नहीं रखा और सभी को हमेषा समान माना। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने आसरा ट्रस्ट की ओर से स्व. वाजपेयी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्वेतांबर जैन समाज से वरिष्ठ ओएल जैन ने सहज शब्दों में कहा कि स्व. अटल का शरीर जरूर अब पंचतत्व में विलीन हो गया है, परन्तु आत्मा अजर और अमर होती है और वह इस रूप में सदैव हमेषा हमारे साथ मौजूद रहेंगे। युवा कलाकार अंबरीष भावसार ने स्व. अटलजी से बातचीत की एक सुंदर क्लिीपिंग सुनाई। नीमा समाज से अध्यक्ष मनमोहन शाह ने कहा कि स्व. अटलजी के स्वार्गावास से ऐसा लगात है कि कोई अपना इस दुनिया से चला गया है, उन्होंने नीमा समाज की ओर से श्रद्धांजलि दी।

स्व. अटलजी का व्यक्तित्व काफी उज्जवल था
पर्यावरण प्रेमी पं. राजकुमार देवल ने स्व. अटलजी को एक वट वृक्ष की तरह बताया है, जिस तरह से पेड़ को खड़ा रहने के लिए जड़े मजबूत होना चाहिए, इसी तरह देष को खड़ा रखने के लिए स्व. अटल जैसे व्यक्तित्व की जरूरत पर प्रकाष डाला। धार्मिक संस्था गायत्री परिवार की ओर से विनोदकुमार जायसवाल ने बताया कि स्व. वाजपेयी वेद माता मां गायत्रीजी के परम साधक थे और जो मां गायत्री का साधक होता है, निष्चित ही उसका व्यक्तित्व का काफी उज्जवल और देदीप्मान होता है। अंत में जिला आजाद साहित्य के अध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि स्व. अटलजी बिना थके और बिना रूक सत्त चलते थे। वे राजनीति और लोकतंत्र के भीष्म पितामह थे। स्व. वाजपेयी अपने उद्देष्यों के प्रति काफी सजग थे।

इन संस्थाओं एवं समाजजनों ने की सहभागिता
भव्य श्रद्धांजलि सभा में शहर की सकल व्यापारी संघ, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, संकल्प ग्रुप, जिला पतंजलि योग समिति, जिला टेंट एवं लाईट एसोसिएषन, श्री राम रोटी समिति, सोना-चांदी व्यापारी एसोसिएषन, बार एसोसिएषन, लाईट फिटींग एसोसिएषन, संस्कार भारती, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, बजरंग व्यायाम शाला, निजी चिकित्सा संगठन, राजपूत महिला मंडल, रोटरी क्लब मेन, रोटरी क्लब आजाद, रोटरेक्ट क्लब, जिला पेंषसर्न एसोसिएषन, हनुमान टेकरी सेवा समिति, सार्वजनिक गणेष मंउल, राजवाड़ा मित्र मंडल, जिला आजाद साहित्य परिषद्, गुड मार्निंग क्लब, राष्ट्रीय राजपूतकरणी सेना, श्री मनकामेष्वर महादेव मंदिर समिति, राजपूत समाज, गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग, गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनी, श्री सत्यसांई सेवा समिति, अखिल भारतीय जैन संगठना, अखिल भारतीय साहित्य परिषद् के साथ समाजों में नीमा समाज, राजपूत समाज, सींध समाज, सकल जैन समाज, सींधी समाज, मुस्लिम समाज, बोहरा समाज आदि समाजजनों की सहभागिता रहीं।

चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की
श्रद्धांजलि सभा के अंत में सभी वक्ताओं के साथ सभी संस्थाओं एवं समाज के लोगांे द्वारा स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर उन्हें नमन किया गया। बोहरा समाज की ओर जोरहभाई बोहरा द्वारा स्व. अटलजी के चित्र पर भव्य माला अर्पण की गई। इससे पूर्व दो मिनिट का मौन भी रखा गया। सभी ने सामूहिक रूप से स्व. अटल बिहारी वाजपेूयी अमर रहे ... अमर रहे ... के जयघोष लगाने के बाद अपने गतव्य स्थलों के लिए प्रस्थान किया।

’जितनी जल्दी संभव हो’ विषय पर साध्वीजी ने कहा- जितना जल्दी हो  पाप का प्रायष्चित कर लेना चाहिये
चातुर्मास मे ज्ञानगंगा मे ं डूबी लगा रहे श्रावकजन 

झाबुआ । श्री बावनजिनालय मे बिराजित पूज्य प्रमोद यशा श्रीजी ने चातुमार्सिय धर्मसभा को संबोधित करते हुए बताया कि,हम संसार मे रहते हुए मन वचन या काया से लगातार कुछ न कुछ पाप कर ही रहे है,अनजाने में भी व जानते हुए भी हम जो भी कर्म कर रहे है,उनका हिसाब किताब कर्म सत्ता बराबर रख रही है,उसी के अनुसार हमारा अगले भवो का निर्धारण होता है,। यदि हम हमारे द्वारा किये गए पापों का प्रायश्चित कर ले तो हम इन पापो की सजा से छूट सकते है । पूज्याश्री ने कहा कि हमारे जैन धर्म मे पापो की आलोचना का सुंदर उपाय गुरु भगवंतों ने बताया है,यदि आप स्मरण कर के अपने द्वारा जाने अनजाने में किये पाप व गलतियों को गुरुभगवन्तो के सामने प्रकट करे तो आचार्य भगवंत आप की क्षमता अनुसार बारह तपो में से कुछ आप को आलोचना में देते है जिससे कर्मो का भार कम होता है,। उन्होंने कहा कि जैसे शरीर मे चुभा हुआ कोई छोटा सा कांटा यदि हम न निकले व उपेक्षा से वह अंदर रह जाय तो बहुत बड़ा नासूर बन जाता है,उसी प्रकार यदि हम किसी भी गलती या पाप को स्वीकार न कर प्रायश्चित न करे तो वह भवो भव साथ आता है व जन्मजन्मांतर तक दुख देता है । जैसे मेकअप करने के पूर्व चेहरा साफ करने से रूप और निखरता है उसी प्रकार पापो के प्रायश्चित से आत्म रूप व अच्छे कर्मों का फल और निखरेगा। यदि हम पाप कर के उसकी अनुमोदना भी करते है तो पाप कर्म और गाडा होकर पापानुबंधी पाप कर्म बांधता है,। यदि पूण्य की अनुमोदना करे तो पुण्यानुबंधी पूण्य का उपार्जन होता है। रूपसेन व सुनंदा रानी के दृष्टांत से उन्होने समझाया कि जहाँ मन की आसक्ति होती है वही अपनी उत्पत्ति होती है । जिस तरह यदि कपड़े पर कोई चाय का दाग लग जाय व हम उसे तुरंत पानी से धो ले तो वह निकल जाता है,किंतु पड़ा रहने दे तो वह नही निकलता,। इसी तरह यदि पाप हो भी जाये तो तुरंत या याद आने पर भाव से पश्चाताप सहित उसकी आलोचना ले लेना चाहिए। हम सबको परमात्मा ने रोज अपने पापो को खपाने के लिए प्रतिक्रमण जैसा सुंदर अनुष्ठान दिया है,यदि रोज मन से विधिपूर्वक हम करे व रोज की गलतियों का मिच्छामि दुक्कड़म करे तो बहुत ही अच्छा है ।पूज्य पुनीत प्रज्ञा जी ने सभी को भव आलोचना की पुस्तिका देते हुए कहा कि इसमे सब सच्चाई से अपने द्वारा हुए पापो का ब्यौरा लिखे,यह पुस्तिका सिर्फ आचार्य भगवंत देख कर आप को आलोचनाएं देंगे,यह किसी के भी सामने प्रकट नही होगी।

मन की शान्ति का यह सुंदरतम उपाय है
परम् पूज्य साध्वी श्री पुनीत प्रज्ञा श्री जी म.सा.आदि ठाणा 5 की पावन निश्रा में श्रीमती वीणा जी कटारिया, प्रेमलताजी जैन, सपनाजी संघवी ,सरिताजी बाबेल,सुशीलाजी राठौर ,पुष्पाजी नाहटा ,भारतीजी नाहटा ,सवीताजी मुथा, श्वेताजी सकलेचा ,शीलाजी कटारिया ’ इन 10 तपस्वीयो की 28 दिवसीय चत्तारि ,अट्ट, दस, दोय तप की तपस्या की पूर्णाहुती 22 अगस्त को होगी । संजय मेहता और तेजप्रकाश कोठारी ने बताया की तपस्वियों का आज 23 वा उपवास हे । अभिषेक का लाभ प्रेमलता पोरवाल परिवार ने लिया ।

सदस्स संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित

jhabua news
झाबुआ। शनिवार को संजीवनी क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी द्वारा सदस्य संगोष्ठी का आयोजन झाबुआ शाखा पर किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्षता स्टेट एमडी मोहनसिंह कोटड़ा, मुख्य अतिथि व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, विषिष्ट अतिथि व्यापारी संघ सचिव कमलेष पटेल व कोषाध्यक्ष राजेष शाह उपस्थित थे। आयोजन में पधारे अतिथियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। तत्पष्चात ब्रांच हेड शैलेष साहू द्वारा मंचासिन अतिथियों, उपस्थित सदस्यों व अभिकर्ताओं का स्वागत उद्बोधन किया। एरिया कार्यालय से पधारे जिला अधिकारी शैलेंद्र माहेष्वरी द्वारा संगोष्ठी कार्यक्रम के उद्देष्य को बताया। इसके पष्चात कार्यक्रम अध्यक्ष मोहनसिंह द्वारा संजीवनी क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी के क्रियाकलाप व कार्यविधि के बारे में विस्तार से बताते हुए सहकारिता के महत्व की जानकारी दी। अतिथियों द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए संगोष्ठी कार्यक्रम की प्रषंसा की। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित सदस्यों व अभिकर्ताओं का सम्मान किया गया। अंत में मार्केटिंग एक्जुक्विटिव प्रफुल्ल पटेल द्वारा कार्यक्रम उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया। साथ ही अभिकर्ता प्रमोद माहेष्वरी,  हेमेंद्र जोषी, जावेद शाह, दीपक चैपड़ा एवं अन्य अभिकर्ताओं व शाखा के कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।

महाविद्यालय में निर्माण कार्यों की समीक्षा हेतु जनभागीदारी समिति की महत्पूर्ण बैठक संपन्न
विभिन्न नवीन निर्माण एवं विकास कार्यों की दी स्वीकृति
jhabua news
झाबुआ। शासकीय शहीद चन्द्रषेखर आजाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा एवं नवीन विकास तथा निर्माण कार्यों की स्वीकृति हेतु काॅलेज की जनभागीदारी समिति की महत्वपूर्ण बैठक महाविद्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुई। अध्यक्षता जनभागीदारी समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने की। बैठक के प्रारंभ में जनभागीदारी समिति सचिव एवं प्राचार्य डाॅ. एचएल अनिजवाल ने समिति द्वारा काॅलेज में अब तक किए गए निर्माण एवं विकास कार्यों तथा छात्र हित में किए कार्यों की उपस्थित सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की। सभी सदस्यों ने विकास एवं निर्माण कार्य की मुक्त कंठ से प्रसंषा की। प्राचार्य डाॅ. एचआर अनिजवाल ने बैठक के उद्देष्य के बारे में बताया कि महाविद्यालय के खेल मैदानों के सुधार हेतु तथा छात्रांे की आवष्यक शैक्षणिक सामग्री तत्काल उपलब्ध करवाने के प्रस्ताव सामान्य परिषद् की बैठक में रखे जा रहे है, जिन्हें समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।

सभी प्रस्ताव सर्वानुमति से स्वीकृत किए गए
सचिव एवं प्राचार्य डाॅ. अनिजवाल ने समिति के समक्ष जो प्रस्ताव रखे, उस समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों ने प्रत्येक प्रस्ताव पर विचार-मंथन कर स्वीकृति प्रदान की। जिसमें प्रमुख प्रस्तावों में काॅलेज ग्राउंड के सुधार हेतु प्रस्तुत प्राक्कलन के लिए शासन एवं जिला योजना समिति से राषि आवंटित करवाने, काॅलेज के बास्केट बाॅल एवं अन्य खेल मैदानों का रिपेयरिंग कार्य, महाविद्यालय भवन के कक्ष क्रमांक 15, 29 एवं 33 का रिनोवेषन, पीजी विभागों में तार, जाली फिटींग एवं एल्यूमिनियम सेक्षन, कक्ष क्रमांक 7 के सामने वाले शौचालय का रिनोवेषन, नवीन कम्प्यूटर लेब, महाविद्यालय में स्थापित बैंडमिंटन कोर्ट एवं स्पोर्ट्स कक्ष के पास अंडरग्राउंड नाली का निर्माण, भवन के मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण, रिनोवेष कार्य एवं सीमेन्टेड शेड का निर्माण, पेयजल व्यवस्था हेतु पुराने वाटर कूलर को आरओ के साथ परिसर के बाहर स्थापित करना, नवीन मोटर एवं पाईप लाईन फिटींग, विज्ञान संकाय में नया लेप्रोसिक उपकरण क्रय करने, पर्याप्त मात्रा में फनिर्चर, लेपटाॅप, कम्प्यूटर आदि खरीदी करने आदि प्रस्तावों को समिति अध्यक्ष श्री भंडारी एवं सदस्यों द्वारा सवा्रनुमति से स्वीकृति प्रदान की गई।

यह थे उपस्थित
यह बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति सदस्यों में प्रतापसिंह सिक्का, सुनील संघवी, श्रीमती आरती भानपुरिया, अर्चना राठौर, सांसद प्रतिनिधि, गौरव सक्सेना के साथ काॅलेज प्रबंधन की ओर से वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. रविन्द्रसिंह, जेसी सिन्हा, अंजना मुवेल, मंगला गरवाल आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन समिति प्रभारी डाॅ. गोपाल भूरिया ने किया एवं बैठक में सभी प्रस्ताव पास होने पर अंत में आभार समिति अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने माना।

मुख्यमंत्री की जन आषीर्वाद यात्रा को लेकर विधानस्तरीय भाजपा की विषेष बैठक झाबुआ एवं थांदला में आज ।

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री एव विधानसभा क्षेत्र प्रभारी  प्रवीण सुराणा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज 20 अगस्त सोमवार को  झाबुआ एवं थांदला विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, एवं कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की आगामी 27 अगस्त को जिले की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर  आहूत की गई है । आज 20 अगस्त को झाबुआ में प्रातः 10 बजे पैलेस गार्डन में तथा थांदला में कृषि उपज मंडी परिसर में दोपहर 12 बजे भाजपा के विधानसभा क्षेत्र मे निवासरत प्रदेश पदाधिकारीगण, सभी मोर्चो के  जिलाध्यक्षगण, सभी मंडलों के पदाधिकारीगण, एवं समस्त प्रभारीजनों को अनिवार्यरूप से उपस्थित रहने का जिला भाजपा ने अनुरोध किया है । इस महत्वपूर्ण बैठक को  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय प्रभारी बाबुसिंह रघुवंशी, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल, विधायक ंथांदला कलसिंह भाबर मार्गदर्शन देगें । श्री सुराणा ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर आयोजित इस बैठक में अनिवार्यतः उपस्थित रहने का अनुुरोध किया हे।

मध्यप्रदेश महिला संघ के जिलाध्यक्ष मनोनित होने पर झाबुआ व थांदला मे भव्य स्वागत हुआ

jhabua news
झाबुआ ।  मध्यप्रदेश महिला संघ के झाबुआ जिला ईकाई के अध्यक्ष पद पर श्रीमती मयुरी चैहान झाबुआ का मनोनयन होने के बाद झाबुआ सहित जिले भर की महिलाओ मे हर्ष की लहर व्याप्त है एवं श्रीमती चैहान को बधाइयो का तांता लगा हुआ है। आज मयुरी चैहान का झाबुआ की महिला सदस्यो द्वारा उनके जिलाध्यक्ष बनने पर पुष्पमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ठीक इसी प्रकार नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चैहान का  थांदला पहुचने पर महिलाओ द्वारा स्वागत पुष्पमालाओ द्वारा किया गया झाबुआ महिला सदस्य सर्व श्री -मुन्नी गवली, रानी राठौर, सोनु कटकानी, कृष्णा पोरवाल, शोभा योगी, कांता हटिला, सत्तु मैडा, साधना कुमावत, सुनीता जाटव, रंजना साक्यवार, लीला ब्रजवासी, सुनीता परखुन, धन्नीबाई चैहान, सोहन देवडा, मीना चैहान, अनीता परमार, सावित्री भाबोर, शांति निनामा, संजन वसुनिया, रमिला मैडा, सिक्कु मोहनिया, दीपिका प्रजापत, जयोति भुरिया, चंचला, रजनी सतोगिया, रहनाखान, मंजु डामोर, आदि ने शुभकामना प्रेषित करते हुए उनके राजनैतिक उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर नवनियुक्त महिलासंघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती चैहान ने उनके स्वागत के अवसर पर बोलते हुए कहा कि शहरी ओर ग्रामीण क्षैत्रो की महिलाओ का सशक्तिकरण करना बहुत जरुरी है ओर इस दिशा मे मै शीघ्र महिला संघ की जिला कार्यकारिणी व मंडल कार्यकारिणी का गठन कर जिले भर मे महिला संघ को शक्ति कर महिलाओ को जोडने का सतत प्रयास करुगी उनके जिलाध्यक्ष बनने पर उनकी महिला साथियो ने पुष्पमाला स्वागत करने पर उनका आभार व्यक्त किया।

खरीफ फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ लेने हेतु पंजीयन प्रारंभ, पंजीयन की अंतिम तिथि 11 सितंबर नियत
        
झाबुआ । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एम. के. त्यागी ने बताया कि झाबुआ जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना का लाभ लेने हेतु (मोटा अनाज) धान, ज्वार, मक्का, सोयाबीन, अरहर, उड़द, कपास, मूंग एवं मूंगफली का पंजीयन दिनांक 10.8.2018 से प्रारंभ कर दिया गया है । झाबुआ जिले में इस कार्य हेतु 21 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। पंजीयन हेतु कृषक को मोबाईल नम्बर, आधारकार्ड, समग्र आई.डी. एवं भूमि की ऋण-पूस्तिका की छायाप्रति साथ में पंजीयन केन्द्र पर ले जाना आवश्यक है, एक मोबाईल नम्बर पर कृषक की (जिला एवं जिले के बाहर की) सम्पूर्ण भूमि का पंजीयन एक ही बार मंे होगा। एक बार पंजीयन होने के पश्चात पुनः पंजीयन नही होगा । सभी कृषको से अनुरोध है कि इस योजना का अधिक से अधिक लाभ लेवे एवं पंजीयन केन्द्रो पर जाकर पंजीयन कराया जाये । षासन द्वारा पंजीयन की अंतिम तिथि 11 सितंबर नियत की गई है।

जिले में इन 21 केन्द्रो पर हो रहा पंजीयन
जिले के 21 पंजीयन केन्द्रो पर किसानो के पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन संबंधी कार्य किया जा रहा है।

31 अगस्त तक चलेगा प्रदेश के ग्रामीण अंचल¨ं में ष्स्वच्छ सर्वेक्षण-2018श्श्
       
झाबुआ । स्वच्छ भारत मिशन में शहरी क्षेत्र की तर्ज पर अब ग्रामीण क्षेत्र¨ं में भी स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 करवाया जायेगा। यह सर्वेक्षण एक अगस्त से 31 अगस्त, 2018 तक ह¨गा। पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय द्वारा पूरे देश के 680 जिल¨ं में थर्ड पार्टी सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसी क्रम में मध्यप्रदेश के 51 जिल¨ं चुनिंदा 510 ग्राम¨ं का रेण्डमली चयन कर यह सर्वेक्षण करवाया जायेगा। इसमें भारत सरकार द्वारा निर्धारित एजेंसी द्वारा चयनित ग्राम¨ं में स्वच्छता अभियान में करवाये गये कायर्¨ं की गुणात्मकता अ©र संख्यात्मकता का परीक्षण किया जायेगा। स्वच्छ सर्वेक्षण तीन तरह से किया जायेगा। इसमें 35 प्रतिशत अंक सिटीजन फीडबैक से, 35 प्रतिशत अंक सर्विस लेवल प्र¨ग्रेस तथा 30 प्रतिशत अंक सर्वेक्षण एजेंसी द्वारा मूल्यांकित किया जायेगा।

ये रहेंगे मापदण्ड
सर्वेक्षण मूल्यांकन के लिये एजेंसी गाँव के सार्वजनिक स्थान यथा स्कूल, आँगनवाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र, हाट-बाजार, धार्मिक स्थल ह¨ंगे। इन स्थान¨ं की साफ-सफाई की स्थिति अ©र व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा। इसमें ग्राम के महत्वपूर्ण व्यक्तिय¨ं की राय भी ली जायेगी। सर्वेक्षण में प्राप्त अंक¨ं के आधार पर देश अ©र प्रदेश की रैंकिंग की जायेगी। टाॅप के जिल¨ं क¨ भारत सरकार द्वारा 2 अक्टूबर, 2018 क¨ राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। प्रदेश में सर्वेक्षण के प्रभावी ढंग से क्रियान्वयन के लिये तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने जिले मे संबंधित अधिकारियो, सरपंच/सचिव एवं जनप्रतिनिधियो की बैठक लेकर जिले के गांवो को स्वच्छ बनाने के लिये अपील की है ताकि जिले के गांव स्वच्छता सर्वेक्षण मे अपना स्थान बना पाये।

अल्पसंख्यक मास्टर शिल्पकारों के लिए उस्ताद सम्मान-2018
       
झाबुआ । भारत सरकार द्वारा अल्पसंख्यक शिल्पकारों से उस्ताद सम्मान-2018 के लिए विचार किये जाने, चुने जाने के लिए विधिवत रूप से भरे गये प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। पात्रता- छह अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों नामतः मुस्लिम, ईसाई, जैन, बौद्ध पारसी और सिक्ख के भारत में रह रहे सभी दस्तकार और जो 30 वर्ष से अधिक आयु के हैं तथा जिन्हें 31.12.2017 तक कला और शिल्प के क्षेत्र में 10 वर्ष का अनुभव है, चुनी गई शिल्प को व्यवहार के लाने के लिए सक्रिय रूप से लगा होना चाहिए, एवं शिल्पकारों और उनकी शिल्पों को चयन करते समय लुप्त हो रही और मृतप्राय शिल्पों और नवचारी उत्पादों पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। आवेदन प्रपत्र अल्पसंचयक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है और विधिवत रूप से भरा गया आवेदन प्रपत्र निम्नलिखित में से किसी एक पते पर प्रस्तुत किया जा सकता है-के.बी. सिंह, अवर सचिव 11वां तल, पं. दीनदयाल अन्त्योदय भवन, सीजीओ काम्पलेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली-110003 या राज्य के विभिन्न राज्य कल्याण विभाग जिनका पता अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

लक्ष्य पूर्ति करने वाले जिले, जनपद और ग्राम पंचायत होंगे पुरस्कृत
        
झाबुआ । प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले, जनपद और ग्राम पंचायतों को पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तर पर 31 दिसम्बर तक 2 तिहाई लक्ष्य पूर्ति करने वाले प्रत्येक जिले को 2.50 लाख रुपये, जनपद स्तर पर 80 प्रतिशत आवास पूर्ण करने वाली प्रत्येक जनपद को एक लाख रुपये तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने वाली ग्राम पंचायत को पंच-परमेश्वर योजना के तहत सी.सी. सड़क और पक्की नाली निर्माण के लिए तीन लाख रुपये का अतिरिक्त आवंटन प्रदान किया जाएगा।

उर्दू पाण्डुलिपि और पुस्तकों के लिये 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
       
झाबुआ । वर्ष 2018-19 में उर्दू की पाण्डुलिपियों के प्रकाशन के लिये आर्थिक सहायता देगा। मध्यप्रदेश के उर्दू साहित्यकारों और शायरों से 31 अगस्त 2018 तक मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी, मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन, बांणगंगा रोड, भोपाल में आवेदन के साथ पाण्डुलिपि जमा करने का अनुरोध किया है। जिन साहित्यकारों और शायरों की पुस्तकों को अकादमी द्वारा आर्थिक सहायता दिये हुये 10 वर्ष नहीं हुये है, उनकी पाण्डुलिपियों पर विचार नहीं किया जायेगा। इसी के साथ अकादमी ने उर्दू पुस्तकें खरीदने के लिये लेखकों से वर्ष 2017-18 में प्रकाशित पुस्तकों के प्रस्ताव बुलवाये है। जमा की गयी पुस्तकों का कोई मूल्य भुगतान नहीं किया जायेगा और पुस्तकों को वापस नहीं किया जायेगा।

20 अगस्त को मनाया जाएगा सदभावना दिवस

झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार 20 अगस्त को “सद्भावना दिवस” के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान सभी शासकीय कार्यालयों में  अधिकारी, कर्मचारियों को प्रातः 11 बजे “सद्भावना की प्रतिज्ञा” दिलाई जायेगी।

विधानसभा निर्वाचन के लिये मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक सम्पन्न
        
jhabua news
झाबुआ । आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक विगत 13 अगस्त को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई। बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री महेषचंद्र जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिडे सहित षासकीय सेवक एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि भारत निर्वाचन आय¨ग ने अधिसूचना जारी कर प्रदेश की निर्वाचक नामावलिय¨ं में चल रहे द्वितीय विशेष सार पुनरीक्षण के लिए प्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं के लिए दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तारीख क¨ 31 अगस्त, 2018 तक बढ़ा दिया है। सभी राजनीतिक दलो के पदाधिकारियो की बैठक लेकर उन्हे बताया गया है कि वे अपने क्षेत्र मे बीएलए की नियुक्ति कर सूची निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करवाये एव बीएलए के माध्यम से मतदाता सूची मे जुडे हुए मृत व्यक्तियो के नाम, स्थानांतरित व्यक्तियो के नाम हटवाने मे सहयोग करे। साथ ही छूटे हुए मतदाताओ के नाम सूची मे जुडवाये। ईवीएम एवं वीवीपैट मषीन की जानकारी देते हुए बताया कि मतदाताओ को जागरूक करने के लिये ईवीएम और वीवीपैट मषीन का फलिये फलिये भ्रमण करवाया जायेगा एवं मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया बताई जायेगी। 

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की “सीविजिल एप“ पर कर सकेंगे षिकायत
चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन होता नजर आने पर जनता अब मोबाइल फोन के जरिये तत्काल निर्वाचन आयोग को षिकायत कर सकेगी। इसके लिये निर्वाचन आयोग द्वारा सीविजिल एप बनाया गया है। एप युजर्स के लिये सहज व संचालन मे आसान है। एप के जरिये घटना के तत्काल बाद से लेकर मतदान के एक दिन बाद तक रिपोर्ट की जा सकेगी।

वीडियो भी भेज सकेंगे
इस संबंध मे षिकायतकर्ता व्यक्ति एप के जरिये फोटो व घटना के संबंध मे एक से दो मिनट का वीडियो भी भेज सकेगा। एप के लिये जीपीएस युक्त एन्ड्राॅयड फोन होना आवष्यक होगा।

कोई टिप्पणी नहीं: