झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 अगस्त 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 अगस्त

जन आषीर्वाद यात्रा को  लेकर संभाग यात्रा प्रभारी श्री रघुवंषी ने  दिया मार्गदर्षन
  • ऐतिहासिक होगी मुख्यमंत्री जन आषीर्वाद यात्रा

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश मे शिवराजसिंह चैहान के मुख्यमंत्री बनने के साथ ही प्रदेश के साथ ही आदिवासी अंचलों के विकास का क्रम प्रारंभ होचुका है  । प्रदेश ने जिस गति से विकास करके  बीमारू राज्य से विकसित राज्य के रूप में प्रतिस्थापित किया है यह सब भाजपा सरकार की सबको साथ लेकर विकास करने कीसंकल्प शक्ति का ही परिणाम है । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने अपने पिछले  कार्यकाल के र्दारान हर विधानसभा क्षेत्र में करोडो रूपयों के विकास कार्य करवाये साथ ही आमजनों के लिये भी ढेरो कल्याणकारी योजनायें चलाकर जिन जिन क्षेत्रों में आवश्यकता थी उसे सुलभ कराने में कोई कसर बाकी नही रखी है। विकास की यह यात्रा 2003 से प्रारंभ हुई जो सतत गति से चलती हुई आरही और मध्यप्रदेश  एक रोल माडल के रूप मे देश मे उभरा है ।विकास की यह गति आगे भी जारी रहे इसके लिये मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान जन आशीर्वाद यात्रा के रूप  में थांदला एवं झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में 27 अगस्त को आरहे है । यात्रा का प्रवेश  झाबुआ जिले के बन टोल नाके में आलीराजपुर जिले से प्रवेश होगा और यहां निर्धारित किये स्थानों पर मुख्यमंत्री की विशाल मंच सभायें एवं रथ सभायें आयोजित होगी । हम सबको इस यात्रा को सफल बनाना है इसके लिये कार्यकर्ता अभी से ही जूट जाये । उक्त उदबोधन पैलेस गार्डन में झाबुआ विधानसभा तथा कृषि उपज मंडी परिसर थांदला में भाजपा के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा के संभागीय प्रभारी एवं लघु उद्योग निगम के केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बाबुलाल रघुवंशी ने कही । श्री रघ्रुवंशी ने कहा कि यात्रा का प्रारंभ 14 अगस्त को उज्जैन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह से बिदा किया था । यह जन आशीर्वाद यात्रा जहां जहां जारही है वहां अपेक्षा से कहीं अधिक सम्पूर्ण जनता का जन समर्थन प्राप्त हो रहा है । उन्होने आगे कहा कि शासन द्वारा जो योजनायें आम गरीब लोगों के लिये चलाई गई है उसके प्रतिसाद के रूप में आमजन यात्रा में शामील होकर मुख्यमंत्री को आशीर्वाद प्रदान कर रहा है । उन्होने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि जै सा जन समर्थन प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मिला है वेसा ही जन समर्थन झाबुआ एवं थांदला अंचल में भी  इस यात्रा मे मिलेगा व एक कीर्तिमान स्थापित होगा ।उन्होने आव्हान किया कि हर बुथ, हर गा्रम, हर फलिया, हर पंचायत तक के लोगों का आशीर्वाद इस जन आशीर्वाद यात्रा में मिले इसके लिये प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को सतत संपर्क करके इसे सफल बनाना है । श्री रघुवंशी ने आगे कह ा कि कांग्रेस पिछले चार पांच माह से भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है इसे तोडा जाकर मुख्यमंत्री के संबोधन के बाद वातावरण अनुकुल बन जायेगा ।उन्ह ोने सरकार की संबल योजना, भावांतर योजना, बोनस, बीमा, साईकिल वितरण उपचार व्यवस्था, तीर्थदर्शनयात्रा अत्यल्पमूल्य पर गेहू एवं चांवल के प्रदाय, आदि योजना का जिक्र करते हुए शिवराजसिंह के विकास की एक एक योजनाओं के हितगा्रहियों को भी आमन्त्रित करने का आव्हान किया एवं इसे वास्तविक जन आशीर्वाद यात्रा बनाने का आव्हान किया । स्वर्गीय दीनदयाल उपाध्याय एवं अटलबिहारी बाजपेयाी के चित्र पर माल्यार्पण के बाद झाबुआ में आयोजित बैठक में श्री रघुवंशी के अलावा जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल,निर्मला भूरिया, प्रवीण सुराणा, सीसीबी अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया, सुनीता अजनार, बबलु सकलेचा, पूर्णकालिक गेंदालाल बामनका, सोमसिंह सोलंकी, धनसिंह बारिया, गोविन्द अजनार, अजय पोरवाल, ओपी राय, पर्वतसिंह, इरशाद कुर्रेशी, कल्याणसिंह डामोर, हेमन्त भट्ट, मांगीलाल दुर्गेश्वर, लक्ष्मणसिंह नायक, अजय पोरवाल सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा थांदला की बैठक में  जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, विधायक कलसिंह भाबर, सीसीब अध्यक्ष गौरसिंह वसुनिया,आरती भानपुरिया, पुरूषोत्तम प्रजापति, नप अध्यक्ष बंटी डामोर, राकेश सोनी, श्यामा ताहेड, विश्वास सोनी, संगीता सोनी, ,सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । स्वागत भाषण देते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त कर उन्हे स्मरण करते हुए कहा कि 27 अगस्त को प्रदेश के मुख्यमंत्री की यात्रा ऐतिहासिक रूप् से झाबुआ एवं थांदला विधानसभा में सफल बनायेगें । उन्होने यात्रा की अधिकृत जानकारी देते हुए बताया कि  मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा रानापुर में 3-45 दोपहर को आयेगी तथा रथ सभा होगी, 4-15 बजे  पारा में उनकी रथ सभा होगी, 5 बजे झाबुआ आगमन होगा तथा मुख्यमंत्री विशाल मंचसभा को संबोधित करेगें । सायंकाल 6-30 बजे मेघनगर पहूंचेगे तथा रथ सभा को संबोधित करेगें । मुख्यमंत्री सायंकाल 7 बजे थांदला पहूंचेगें तथा वहां विशाल मंच सभा को संबेाधित करेगें व हजिले मे यात्रा का समापन होगा । थांदला से मुख्यमंत्री झाबुआ सर्कीट हाउस पर रात्री विश्राम करेगें तथा  28 को प्रातः मुख्यमंत्री हेलिकाप्टर से बिदा होगें । विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी इस अवसर पर संबोधित करते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए जन आशीर्वाद यात्रा के लिये माहौल बनने तथा हजारों की संख्या में मुख्यमंत्री की यात्रा को सफल बनाने का आव्हान किया । वही थादला मे विधायक कलसिंह भाबर ने भी यात्रा में हजारों की उपस्थिति रहने रह ने का भरोसा दिलाया । कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवीण सुराणा जिला महामंत्री ने किया । इस अवसर पर श्री रघुवंशी ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उन्हे आवश्यक मार्गदर्शन देकर जन आशीर्वाद यात्रा की सफलता के लिये जुट जाने का आव्हान किया ।ॅ

जन आषीर्वाद यात्रा प्रभारी बाबुसिंह रघुवंषी ने प्रेस वार्ता कर यात्रा की दी जानकारी

jhabua news
झाबुआ । स्थानीय सर्कीट हाउस पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए जन आशीर्वाद यात्रा के संभाग प्रभारी बाबुसिंह रघुवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की  27 अगस्त को होने वाली जन आशीर्वाद यात्रा के बारेमे बताते हुए शिवराजसिंह सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का जिक्र करते हुए कहा कि 14 अगस्त को उज्जेन से प्रारंभ हुई जन आशीर्वाद यात्रा को प्रदेश के हर जिले एवं स्थान पर प्रतिसाद मिल रहा है । रात्री में 2-2 बजे तक लोग जनआशीर्वाद के लिये इंतजार करते रहे है । मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कृषि का रकबा बढाने के लिये ढेरो रूोजनायें लागू की जिसके कारण कृषि क्षेत्र में प्रदेश अग्रणी राज्य बन सका है । प्रदेश मे सडकों का कायाकल्प होकर हर गा्रम जिला मुख्यालय से जुड चुका है सडको का स्तर सुधारा गया ।उन्होने काग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस अब सामन्तवादी को मुख्यमंत्री के रूप  मे लारही है, जबकि इस पार्टी ने स्वगीर्य शिवभानुसिंह सोंलकी को मुख्यमंत्री बनाने की बजाय अर्जुनसिंह को मुख्यमंत्री बनाया, कांग्रेस अध्यक्ष रहते कांतिलाल भूरिया को मुख्यमंत्री का लालीपाप दिया गया था और अब सामंतशाही को  कांग्रेस समर्थन दे रही है । पेटलावद तहसील के लिये पृथक से जन आशीर्वादयात्रा का कार्यक्रम तैयार करने की बात कहते हुए कहा कि सैलाना विस क्षेत्र के साथ इस यात्रा के लिये कार्यक्रम अगल से तेयार किया जारहा है और वह ां भी मुख्यमंत्री जन आशीर्वाद लेने जरूर आयेगें । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा का कार्यक्रम विस्तार से बताया ।

सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलष लेकर और हजारों कावड़िएं जल भरकर शहर के मुख्य बाजारों से निकले
बस स्टेंड पर हुआ विषाल धर्म सभा का आयोजन, विहिप धर्म प्रसार ने निकाली विषाल कावड़ यात्रा
jhabua news
झाबुआ। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को विष्व हिन्दू परिषद् मालवा प्रांत धर्म प्रसार द्वारा पवित्र तीर्थ स्थल देवझिरी से विषाल कावड़ यात्रा निकाली गई। जिसका नेतृत्व में विहिप के प्रादेषिक-जिला पदाधिकारियों के साथ संतगणांे ने किया। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं बालिकाएं जहां अपने सिर पर कलष लेकर चली तो हजारों की संख्या में शामिल कावड़िये पात्रों में जल लेकर भगवान षिवजी, भारत माता के जयकारे लगाते हुए चले। यात्रा बस स्टेंड पहुंचने पर यहां विषाल धर्मसभा का आयोजन हुआ। शहर से सटे देवझिरी तीर्थ स्थल पर कावड़ यात्रा को लेकर सुबह करीब 10 बजे से ही ग्रामीणजनों का यहां एकत्रित होना शुरू हो गया था। इसके साथ ही महिलाएं एवं बालिकाओं ने तैयारी के क्रम में अपने सिर पर कलष लेकर कतारबद्ध होना प्रारंभ कर दिया। यहां सभी कावड़ियों द्वारा मां नर्मदा के पवित्र कुंड में स्नान कर एवं भगवान षिवजी की पूजा-अर्चना के पश्चात् यहां यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा में सबसे आगे विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गोपाल भार्गव, प्रांतीय उपाध्यक्ष खुमसिंह महाराज, विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना, विहिप जिलाध्यक्ष रमेष निनामा, विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा एवं वरिष्ठ अभिभाषक उत्तम जैन चले। इसके पीछे सैकड़ों महिलाएं एवं बालिकाएं अपने सिर पर कलष लेकर शामिल हुई। बाद हजारों कावड़िये एक जैसी वेषभूषा में कावड़ लेकर भोले शंभु-भोलेनाथ, हर-हर बम-बम, भारत माता की जय, गौ-माता की रक्षा कौन करेगा, हम करेंगे, हम करेंगे, के जयघोष लगाते हुए शामिल हुए। यात्रा में कई कावड़ियों ने अपने कावड़ को विषेष रूप से सजा रखा था तो कई युवाओं के साथ बच्चों ने भी उत्साह के साथ कावड़ लिए हुए भगवान के जयकारे लगाए।

5 किमी लंबी निकली यात्रा
यह यात्रा करीब 5 किमी लंबी थी। यात्रा का एक छोर बस स्टेंड पर तो दूसरा छोर मुख्य बाजार, राजगढ़ नाका होते हुए अनास नदी तक दिखाई दिया। यात्रा देवझिरी से प्रारंभ होते हुए मोहनपुरा, गड़वाड़ा, अनास नदी, किषनपुरी, कृषि उपज मंडी, राजगढ़ नाका, डीआरपी लाईन, नेहरू मार्ग, राजवाड़ा चैक, आजाद चैक, बाबेल चैराहा, थांदला गेट, मेन बाजार होते हुए बस स्टेंड पहुंुची। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत भी किया गया। देवझिरी के समीप सामाजिक संस्थाओं की ओर से सभी के लिए फरियाली खिचड़ी रखी गई। राजगढ़ नाके पर झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल, पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिला पदाधिकारी प्रवीण सुराना, नगर मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा एवं अन्य पदाधिकारियों ने यात्रा में शामिल विहिप के पदाधिकारियों एवं संतों का पुष्पामाला पहनाकर स्वागत के साथ सभी कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की गई।

हिन्दूओं को एकजुट होकर अपनी संस्कृति को बचाना होगा
बस स्टेंड पर विषाल धर्मसभा का आयोजन हुआ। जिसमें विहिप के विभाग संगठन मंत्री गोपाल भार्गव, प्रांतीय उपाध्यक्ष खुमसिंह महाराज एवं विभाग संगठन मंत्री दीपक मकवाना के साथ संत नागर महाराज द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि आज संपूर्ण देष में हिन्दूओं को एकजुट होने की आवष्यकता है तथा अपनी संस्कृति और सभ्यता को बचाना होगा। आज हिन्दूओं को अलग-अलग भांगों में बांटने के लिए अनेक शक्तियां कार्य कर रहीं है, लेकिन हमे अलग-थलग ना होकर सभी को एकसाथ कार्य करना है। हिन्दू देष की सबसे बड़ी ताकत है। साथ ही अतिथियों ने कहा कि देष में युवाओं की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, उन्हें अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए देष में हमारी पंरपंराओं को समाप्त होने से बचाते हुए उन्हंे सुरक्षित करने की जवाबदारी उनकी है। धर्मसभा के दौरान पूरा बस स्टेंड कावड़ियों से खचाखच भरा रहा। यहां कार्यक्रम करीब एक घंटे तक चला। पश्चात् यहां से कावड़िये कावड में जल लेकर अपने-अपने गांवों के लिए रवाना हुए।

संभाग स्तरीय वेट लिफ्टिंग में गुलाबसिंग को सिल्वर मेैडल ’’

झाबुआ । वेटलिफ्ंिटग एसोषियसन इंदौर के तत्वाधान में संभाग स्तरीय वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता दिनांक 19.08.2018 (रविवार) को श्रीराम स्पोर्टस (जिम) खजराना (इंदौर) पर आयोजित की गई, । झाबुुआ जिले के खिलाडी श्री गुलाबसिंग, शषांक डामोर, राकेष मैडा ने (सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर) में हिस्सा लिया जिसमें शानदार व दमदार प्रदर्षन करते हुये गुलाबसिंग द्वारा सिल्वर,, मैडल प्राप्त किया व शंषाक राकेष द्वारा टाॅप 5 में अपनी जगह बनाई गई । राष्ट्रीय खिलाडी एवं कोच श्री सुषील वाजपेयी  द्वारा सफलता प्राप्त करन वाले खिलाडीयों को बधाई देते हुई जानकारी दी की माह अक्टूबर 2018 में राज्य स्तरीय वेटलिफ्ंिटग प्रतियोगिता आयोजित होना है जिस हेतु इच्छुक खिलाडी जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ में संपर्क कर निःषुल्क प्रषिक्षण प्राप्त कर सकते है ं । संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाले खिलाडियों को जय बजरंग व्यायाम शाला के श्री प्रेमसिंग उस्ताद ,उमंगजी सक्सेना, श्री नारायणसिंहजी ठाकुर, श्री ललीतजी शर्मा, श्री प्रकाष चैहान , श्री सुभाषजी कर्णावत ,नरेष डोषी, श्री राजेन्द्रजी यादव, मोहनदादा माहेष्वरी, प्रदीपजी, रूनवाल, मनीषजी व्यास, दिनेषजी सक्सेना, किषोर खलीफा, वीरसिंहजी भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोकजी द्विवेदी, निकी डामोर, महेषजी राठौर, धन्नालालजी, आदि द्वारा बधाई दी गई । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) झाबुआ द्वारा वर्षो से विभीन्न खेलो जैसे बाॅडी बिल्डिंग, पावर लिफ्टिंग, कुष्ती, हेतु निःषुल्क प्रषिक्षण एवं प्रोत्साहन राष्ट्रीय खिलाडी श्री सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन मंे दिया जाता रहा है , जिसके परिणामस्वरूप झाबुआ एवं जिले से विभिन्न खेलो में खिलाडी तैयार होकर प्रतियोगिताओं में अपना श्रेष्ठ प्रदर्षन कर झाबुआ जिले का नाम रोषन कर रहे है । जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) स्वस्थ युवा, स्वस्थ भारत की परिकल्पना को सार्थक करने हेतु निरंतर अग्रसर  है , उक्त जानकारी जय बजरंग व्यायाम शाला के राजीव शुक्ला एवं राजेष बारिया द्वारा दी गई ।

मप्र चेस एसोसिएषन ने श्रीमती अर्चना राठौर को जिलाध्यक्ष किया मनोनीत
जिलाध्यक्ष जल्द ही करेंगी संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन
jhabua news
झाबुआ। मप्र चेस एसोसिएषन के अध्यक्ष सुनिल बसंल एवं सचिव कपिल सक्सेना के निर्देष पर जिला चेस एसोसिएषन की कार्यकारिणी का नवीनीकरण करते हुए संघ का झाबुआ जिलाध्यक्ष विभिन्न संस्थाओं से जुड़ी श्रीमती अर्चना राठौर एवं जिला सचिव जिला खेल अधिकारी झाबुआ जलज चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया है। जिलाध्यक्ष श्रीमती राठौर एवं जिला सचिव श्री चतुर्वेदी अतिषीघ्र संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन करेंगे। एसोसिएषन के प्रदेष सचिव कपिल सक्सेना ने बताया कि संघ की राज्य स्तरीय वार्षिक साधारण सभा गत दिनों संपन्न हुई। जिसमें जिला कार्यकारिणी के नवीनीकरण करने पर विचार-विर्मष होने पर प्रदेष अध्यक्ष के निर्देष पर प्रदेष सचिव श्री सक्सेना ने एक पत्र के माध्यम से एसोसिएषन के वर्तमान प्रदेष उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी को जिला संयोजक की भी जवाबदारी देने का साथ ही जिलाध्यक्ष का मुख्य दायित्व श्रीमती अर्चना राठौर एवं जिला सचिव जलज चतुर्वेदी को मनोनीत कर उनसे कहा गया कि वे अतिषीघ्र संपूर्ण कार्यकारिणी का गठन कर जिले में शतरंज की प्रतियोगिताओं, गतिविधियों एवं कार्यक्रमों का संचालन कर अपने क्षेत्र के शतरंज खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हें उचित मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करे। मनोनीत उक्त पदाधिकारियों को शहर की विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ खेल जगत से जुड़े लोगों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।

“प्रषासन की पहल“, कलेक्टर कार्यालय मे लगा अच्छा काम करने वाले सहायक षिक्षक रेणु कछावा
एवं आषा संयोगिनी अंगूरबालाका फ्लेक्स, सप्ताह भर लगा रहेगा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे
jhabua news
झाबुआ । जिले मे अच्छा काम करने वाले षासकीय सेवको को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने पहल करते हुए “सप्ताह का चेहरा“ कार्यक्रम षुरू किया है। सप्ताह का चेहरा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवक का फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सप्ताह भर के लिये लगाया जाएगा। इस सप्ताह का चेहरा अंतर्गत षासकीय उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय, खंाडियाखाल की सहायक षिक्षक श्रीमती रेणु कछावा एवं पेटलावद ब्लाक के ग्राम करवड सेक्टर की आषा संयोगिनी श्रीमती अंगूरबाला षर्मा को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने टी.एल. बैठक मे प्रषस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनका फ्लेक्स सभाकक्ष मे लगवाया। पुष्पहार भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। शिक्षक श्रीमती कछावा ने खांडियाखाल विद्यालय मे टी.एल.एम., चित्रो एवं खेल गतिविधियो के माध्यम से विद्यार्थियो मे षैक्षण्ेिाक गुणवत्ता लाने का सतत प्रयास किया, जिला स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता मे बच्चो को भाग दिलवाया, मिल बांचे कार्यक्रम के लिये जनप्रतिनिधि एवं जिले के प्रतिष्ठित नागरिको का पंजीयन करवाकर आमंत्रित किया, फलस्वरूप इसी सत्र मे जनप्रतिनिधि मार्केटिंग अध्यक्ष श्री सोमसिंह सोलंकी एवं सरपंच श्रीमती कमला सोलंकी द्वारा षाला मे स्टेज का निर्माण करवाया गया, माॅडल स्कूल एवं नवोदय विद्यालय की परीक्षा दिलवाकर छात्र-छात्राओ को उक्त षैक्षणिक संस्था मे प्रवेष दिलवाया, विद्यालय की षैक्षणिक गुणवत्ता से प्रभावित होकर जिले के प्रषासनिक अधिकारी, जिले की सामाजिक संस्थाओ रोटरी क्लब एवं आसरा परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया, पेटलावद क्षेत्र मे श्रेष्ठ बी.एल.ओ. के कार्य के लिये श्रीमती कछावा को प्रषासन द्वारा तीन बार जिला स्तर पर पुरस्कृत किया गया। आषा संयोगिनी श्रीमती अंगूरबाला षर्मा ने अपने क्षेत्र मे परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत पुरूष नसबंदी को बढावा देने के लिये सार्थक प्रयास किये। सुरक्षित मातृत्व एवं षिषु स्वास्थ्य सुरक्षा हेतु विषेष सामुदायिक सहभागिता को बढावा देने तथा दस्तक अभियान मे श्रेष्ठ कार्य किया। इस उत्कृष्ट कार्य प्रदर्षन के लिये उन्हे सम्मानित कर उनका फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे लगाया गया।

मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाओ की व्यवस्था करवाये-कलेक्टर
समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, जनषिकायत, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि जिले के सभी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणो मे तत्काल फालो अप करे एवं जवाब सी.एम. हेल्पलाईन के पोर्टल पर दर्ज करे। चुनाव के कार्य मे तत्परता से जानकारी भेजे। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं, षौचालय, बिजली पानी की व्यवस्था की समीक्षा कर व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया।

कलेक्‍टोरेट में मनाया गया सदभावना दिवस, कलेक्टर आषीष सक्सेना ने दिलाई एकता एवं सद्भावना की प्रतिज्ञा
        
jhabua news
झाबुआ । मध्‍यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार झाबुआ जिले में भी सोमवार 20 अगस्‍त 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. श्री राजीव गांधी के जन्‍म दिवस को सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री आशीष सक्सेना, ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित टी.एल. मीटिंग में विभिन्‍न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों को जाति, सम्‍प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेद-भाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्‍मक एकता और सदभावना के लिए कार्य करने की प्रतिज्ञा, उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को सदभावना की प्रतिज्ञा दिलाई। इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिडे सहित विभिन्‍न विभागों के जिला अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे। बैठक मे पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के चित्र पर उनके जन्मदिवस के अवसर पर पुष्पांजजि अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलन कर नमन किया गया।

आॅनलाईन प्रवेश के लिए सी.एल.सी. का द्वितीय चरण, उच्च शिक्षा विभाग ने जारी की समय सारणी

झाबुआ । प्रदेश में शासकीय अ©र अशासकीय महविद्यालय¨ं में स्नातक तथा स्नातक¨त्तर कक्षा में आॅनलाईन प्रवेश समय सारणी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई है। समय सारणी के अनुसार महाविद्यालय¨ं में सी.एल.सी. चरण में रिक्त रह गये स्थान¨ं की पाठ्यक्रमवार महाविद्यालय¨ं में 20 अगस्त तक प्रदर्शित की जायेगी। अपंजीकृत नवीन आवेदक¨ं के लिए आॅनलाईन पंजीयन ई-प्रवेश प¨र्टल पर की जाना अ©र शुल्क भुगतान करने का काम 20 अगस्त से 24 अगस्त तक ह¨गा। दस्तावेज¨ं का सत्यापन नजदीक के किसी शासकीय महाविद्यालय में 20 अगस्त से 25 अगस्त तक ह¨गा। प्रवेश के इच्छुक आवेदक महाविद्यालय में उपस्थित ह¨कर विकल्प देने का कार्य 27 अ©र 28 अगस्त तक करेंगे। महाविद्यालय¨ं द्वारा प्रवेश सूची 29 अगस्त क¨ जारी की जायेगी। आवंटित महाविद्यालय¨ं में आवश्यक दस्तावेज जमा करना अ©र आॅनलाईन शुल्क जमा किया जाना 29 अगस्त से 31 अगस्त तक ह¨गा। आॅनलाईन प्रवेश आवंटन प्रक्रिया से मुक्त महाविद्यालय के विद्यार्थी 20 अगस्त से 31 अगस्त तक रिपर्¨टिंग करेंगे। समय सारणी के संबंध में अन्य आवश्यक जानकारी नजदीक के शासकीय महाविद्यालय¨ं से भी प्राप्त की जा सकती है। यह समय सारणी स्नातक अ©र स्नातक¨त्तर महाविद्यालय के पाठ्यक्रम पर लागू ह¨गी।

जनजातीय विभाग की य¨जनाअ¨ं का लाभ लेने के लिये एप के माध्यम से कर सकेंगे आवेदन

झाबुआ । प्रदेश में जनजातीय कार्य विभाग ने हितग्राहिय¨ं के प्र¨फाईल पंजीयन के लिए एप लांच किया है। यह एप मध्यप्रदेश ट्रायबल अफेयर्स आॅट¨मेशन सिस्टम के अंतर्गत किया गया है। इस एप के उपय¨ग से अनुसूचित जाति,जनजाति वर्ग के व्यक्ति विभागीय य¨जनाअ¨ं का लाभ सरलता से प्राप्त करने के लिये अपने म¨बाइल फ¨न के माध्यम से अपना प्र¨फाईल पंजीयन करा सकते हैं। जनजातीय छात्र-छात्राअ¨ं क¨ राष्ट्रीय स्तर की संस्थाअ¨ं - जे.ई.ई., नीट, एम्स, क्लेट आदि में प्रवेश के लिए क¨चिंग प्राप्त करने के लिए आकांक्षा य¨जना संचालित की जा रही है। इस य¨जना का लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। यह प्रक्रिया 18 अगस्त 2018 से आॅनलाईन प्रारंभ ह¨ जायेगी। य¨जनाअ¨ं के कम्प्यूटरीकरण से हितग्राही छात्र-छात्राएं अपना आॅनलाईन पंजीयन करवा सकेंगे एवं कागजी कार्यवाही, कार्यालय¨ं में समय गवाएं बिना लाभ प्राप्त कर सकेंगे। प्रदेश के 89 आदिवासी विकासखंड¨ एवं 224 सामान्य विकासखंड¨ में संचालित जनजातीय कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की विभागीय शैक्षणिक संस्थाअ¨ं में पदस्थ अध्यापक¨ं के विभाग में संविलियन के लिये 8 अगस्त 2018 क¨ म.प्र. जनजातीय एवं अनुसूचित जाति शैक्षणिक संवर्ग (सेवा एवं भर्ती) नियम 2018 राजपत्र में प्रकाशित किया जा चुका है। मानव संसाधन प्रबंधन सूचना प्रणाली के अंतर्गत अध्यापक संवर्ग के लिए शिक्षक प्र¨फाईल पंजीयन, अध्यापक का व्यक्तिगत विवरण दर्ज करने अ©र विभागीय संस्थअ¨ं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के जनजातीय कार्य विभाग में संविलियन के लिये माॅडयूल आॅनलाईन किये गये है। इसके साथ ही म.प्र. जनजातीय अ©र अनुसूचित जाति शैक्षणिक संवर्ग की (सेवा एवं भर्ती) नियम 2018 में दिए गए प्रावधान अंतर्गत विभाग में संविलियन की कार्यवाही आॅनलाइन की गई है। शिक्षक प्र¨फाइल पंजीयन ूूू.जतपइंस.उच.हवअ.पद माॅडयूल आॅनलाइन किया गया है। इसके माध्यम से सरल एवं सुगम तथा कम समय में संविलियन की कार्यवाही ह¨ सकेगी।     

इनोवेटिव आइडिया के लिए आवेदन आमंत्रित
         
झाबुआ । नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा पहदपजम अवार्ड 2018 के तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों से प्रस्ताव 31 अगस्त 2018 तक आमंत्रित किए गए हैं। इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को आम जीवन से संबंधित समस्याओं से निपटने हेतु इनोवेटिव आइडिया तथा सुझाव लिखकर सबमिट करने होंगे। उत्कृष्ट सुझाव या उपाय सुझाने वाले विद्यार्थियों को पांच दिवस के लिए राष्ट्रपति भवन में आमंत्रित किया जाएगा तथा उनको राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित किया जाएगा। झाबुआ जिले के समस्त स्कूलों के समस्त विद्यार्थी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते है। हर बच्चे को कम से कम एक इनोवेटिव आईडिया समिट करना होगा। सभी स्कूल प्राचार्य निर्धारित प्रारूप में इनोवेटिव आईडिया एकत्रित कर 27 अगस्त 2018 तक जिला शिक्षा केन्द्र कार्यालय में जमा कर सकते है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिले के विद्यार्थियों से इस अवार्ड हेतु अपने आवेदन करने का आह्वान किया है।

जाति प्रमाण पत्र संबंधी 3 नवीन सेवाएं अब लोक सेवा केन्द्रों से मिलेंगी
        
झाबुआ । लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत तीन नवीन सेवायें जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि आधार और समग्र सुधार करने हेतु मैनुअल जाति प्रमाण पत्रों को डिजिटलाइज्ड कराने हेतु ब्लड रिलेशन के आधार पर आवेदन अब लोकसेवा केन्द्र में दर्ज किये जा रहे हैं।  आवेदक जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि सुधार हेतु आवेदन पर जन्म तिथि के संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड की कॉपी, समग्र आईडी लगायेंगे। मैनुअल जारी प्रमाण पत्र को डिजिटलाज्ड करवाने हेतु आधार कार्ड की कॉपी, आवेदन, जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति आवश्यक होगी। स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज आदि उपलब्ध हो। जाति एवं निवास संबंधी संलग्न घोषणा पत्र, आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न होगी।

मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना का लाभ लेने के लिये कक्षा 10वी उत्तीर्ण व्यक्ति कर सकते है आवेदन
         
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने कृषको के पुत्र-पुत्रियो द्वारा स्वयं का रोजगार स्थापित करने में सहायता देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना बनाई है। योजना का प्रारंभ 16 नवम्बर 2017 को हुआ है। इस योजना में आवश्यक संशोधन 23 अप्रैल 2018 को किये गये हैं। मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो के पुत्र-पुत्रियो द्वारा स्वयं का उद्योग स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना है, जिसमें कृषि आधारित परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को मार्जिन मनी सहायता, ब्याज अनुदान, ऋण गारंटी एवं प्रशिक्षण का लाभ शासन द्वारा दिया जाएगा। इस योजना के वार्षिक लक्ष्य निर्धारण, समन्वय एवं क्रियान्वयन संबंधी आंकड़े एकत्रित करने हेतु सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग विभाग नोडल विभाग होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को मध्यप्रदेश का मूल निवासी एवं 10 वी कक्षा उत्र्तीण होना अनिवार्य होगा, आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए, किसान पुत्र-पुत्री हो जिनके  माता-पिता या स्वयं के पास कृषि भूमि हो तथा वह आयकर दाता न हो, आवेदक को किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, वित्तीय संस्था या सहकारी बैंक का डिफाल्टर नही होना चाहिए, आवेदक सिर्फ एक बार ही इस योजना के अंतर्गत सहायता के लिए पात्र होगा। इस योजना के अंतर्गत 50 हजार से दो करोड़ रूपए तक की ऋण राशि आवेदक को प्राप्त होगी, योजना के अंतर्गत मार्जिन मनी सहायता 15 प्रतिशत तथा बीपीएल हेतु परियोजना के पूंजीगत लागत पर 20 प्रतिशत देय होगी। योजना के अंतर्गत परियोजना की पूंजीगत लागत पर 5 प्रतिशत की दर से तथा महिला उद्यमी हेतु 6 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से अधिकतम 7 वर्ष तक ब्याज अनुदान देय होगा। आवेदक एमपी आन लाईन पोर्टल के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में आवश्यक सहपत्रो सहित आन लाईन आवेदन जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में प्रस्तुत करेगा। आवेदक को पूर्ण एवं अपूर्ण आवेदन की 15 दिवस के अंदर दे दी जायेगी।

मौसमी बीमारियो से सतर्क रहे
         
झाबुआ । मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी-दस्त, डायरिया, बुखार एवं अन्य गंभीर बीमारियों से संक्रमण का खतरा होता है। जिले के आम जन से अपील की गई है बीमारियों से बचाव हेतु पीने के पानी को उबाल कर उपयोग करें एवं ताजा भोजन ही करें, बाजार में मिलने वाले खुले भोज्य पदार्थो का सेवन न करें, अच्छे तरह से हाथ धोकर ही भोजन का सेवन करें। घर के आस-पास पानी का जमाब न होने दे। उल्टी-दस्त, बुखार आदि होने पर ग्राम आरोग्य केन्द्र में आषा कार्यकर्ता को तत्काल सूचना देवें एवं गंभीर स्थित में निःषुल्क 108 वाहन से निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर ईलाज करायें।

लीला को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने दी सुन्दर मुस्कान
       
jhabua news
झाबुआ । जन्मजात विकृति से ग्रसित बच्चो का यदि समय पर उपचार कर विकृति को सुधार दिया जाये तो बडे होने तक बच्चो की विकृति एकदम ठीक हो सकती है और वे भी प्राकृतिक तौर पर सुंदर दिखाई देने लगते है। ऐसे माता-पिता जिनके पास पैसा होता है वे तो अपने बच्चो का इलाज करवा लेते है लेकिन निर्धन माता-पिता के लिए यह संभव नही होता हैं, ऐसे मे षासन के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम ने कई निर्धन परिवार के बच्चो को सुंदर मुस्कान लौटाई है। झाबुआ जिले के ग्राम खजूरखो ब्लाक रामा की लीला पिता चैनसिंह उम्र 4 वर्ष के होठ जन्म से ही कटे हुए थे, जिससे उसकी सुन्दर मुस्कान का आनंद लेने से माता-पिता वंचित थे। उसका इलाज करवाना भी उनके लिए संभव नही था। ऐसे मे आरबीएसके की टीम लीला के घर पहंुची और लीला के कटे-फटे होठ का आॅपरेषन करवाने की सलाह दी। षासन की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य योजानांतर्गत स्माइल ट्रेन योजना अंतर्गत लीला का आॅपरेषन इन्दौर के निजी सीएचएल अपोलो अस्पताल मे करवाया गया, वो भी बिल्कुल निःषुल्क। लीला के माता-पिता के आवागमन व्यय का भुगतान भी षासन द्वारा किया गया। लीला के माता पिता ने बताया कि आरबीएसके टीम के सदस्य उनके घर नही आते, तो षायद वे अपनी पुत्री की सुन्दर मुस्कान का आनंद नही ले पाते। षासन की यह योजना गरीब परिवार के बच्चो के लिए वरदान हैं।

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के पदाधिकारियों की घोषणा की गई

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चे की कार्यकारीणी की घोषणा जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया द्वारा की गई । प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेशसिंह, अजा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सूरज कैरो व जिलाध्यक्ष श्री सेठिया की अनुसंशा एवं सहमति पर मोर्चे के जिलाध्यक्ष राजेश यादव ने  उपाध्यक्ष पद पर कन्हैयालाल लाखेरी, प्रदीप सिसौदिया, चन्दूलाल डाबी, कैलाश बघेल, भेरूलाल बघेल एवं अभिषेक चैहान को दायित्व सौपा है। महामंत्री  दिनेश बारिया एवं शैलेन्द्र राठौर को बनाया गया, कोषाध्यक्ष काला नाडिया, जिला मंत्री नंदलाल रेड्डी, रघुनाथ बरमण्डलिया, दिलीप मकवाना, दशरथसिंह कट्ठा, प्रवीण बहुगुणा, जगदीश नानोलिया एवं राजू जाटव को बनाया हे । जिला मीडिया प्रभारी दीपक सिर्सादिया, सोश्यल मीडिया मनोज पीठवा  एवं कार्य समिति के सदस्य के रूप में रमेश बसोड, कांतिलाल डावर, गुलाबसिंह परमार  मन्नालाल कटारा, जगन्नाथ हटिला एवं राजू धानक । सभी पदाधिकारियों को बधाईया दे कर भाजपा की रीति नीति के अनुसार पार्टी की मजबुती के लिये कार्य करने का आव्हान किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं: