झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 अगस्त 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 अगस्त

आदिवासी ग्राम सभाएं करेंगी गांवों का विकास। बहिनों के विष्वास को कभी भी टूटने नही दूंगा -षिवराजसिंह चैहान
मुख्यमंत्री की जन आषीर्वाद यात्रा के स्वागत के लिये रतजगा कर लोगों ने किया आत्मीय स्वागतभाजपा को फिर एक बार जीताने के लिये जनता जनार्दन ने संकल्प व्यक्त किया
jhabua-news
झाबुआ । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा झाबुआ नगर मे ं रात्री 10-15 बजे के करीब पहूंची । नगर में जगह जगह तोरण द्वार बना कर जहां मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया वही राजवाडा चैक पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान का राजवाडा मित्र मंडल और सकल व्यापारी संघ की ओर से भव्याति भव्य स्वागत किया गया । रथ से उतर कर मुख्यमंत्री स्टेज पर पहूंचे जहां बृजेन्द्र शर्मा चुन्नु भैया एवं सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं व्यापारीवर्ग सहित नगर की जनता ने भव्य स्वागत किया । यहां से  मुख्यमंत्री शिवराजसिंह रथ में उत्कृष्ठ मैदान स्थित सभा स्थल पहूंचे जहां हजारों की संख्या में गा्रमीण आदिवासी भाईयों एवं बहिनों ने जयघोष करके उनका आत्मीय स्वागत किया । मुख्यमंत्री के साथ क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल, पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया, धार जिले की विधायक रंजना बघेल के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, बाबुलाल रघुवंशी, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया सहित भाजपा के प्रदेश एवं जिले के पदाधिकारीगण मंचासीन रहे । स्वागत भाषण विधायक शांतिलाल बिलवाल ने देते हुए प्रदेश एवं आदिवासी अंचल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नेतृत्व में हुए विकास की प्रसंशा करते हुए विश्वास दिलाया कि इस अंचल में भाजपा पूरी तरह शिवराजसिंह के साथ है और 2018 के चुनाव में फिर से  प्रचण्ड बहुमत से शिवराजसिंहजी के नेतृत्व मे सरकार बन रही है । हजारों की संख्या में उपस्थित गा्रमीणजनों एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने कहा कि गांव गांव में यात्रा के दौरान जन सैलाब के स्नेह एवं आशीर्वाद को देखते हुए मैं रात्री 10-30 बजे झाबुआ पहूंच पाया। आज बहिनों ने मुझे राखीया बांधी और अपना प्यार दिया है उनके विश्वास को ं मै कभी टुटने नही दुंगा । कांग्रेस और भाजपा का अन्तर स्पष्ट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 50 साल के शासन मे कांग्रेस ने पूरे प्रदेश को बदहाल कर दिया था। मध्यप्रदेश बीमारू राज्य माना जाता था न तो सडके थी, न पीने का पानी का प्रबंध था और ना ही बजली की व्यवस्था थी । दिग्गी राजा ने पूरे प्रदेश को  चैपट कर दिया था । सडकों की हालत किसिी से छिपी नही है, गुजरात जाते वक्त मध्यप्रदेश की सडको की क्या हालत थी औ र अब क्या स्थिति है यह सबके सामने है । पूर े प्रदेश एवं जिले में सडकों का जाल बिछा दिया गया है  बिजली के मामले में कांग्रेस सरकार के राज्य में यह  जुमला आम तौर पर बोला जाता था कि जब तक रहेगा दिग्गी, जलती रहेगी डिब्बी । कांग्रेस ने प्रदेश को अंधेरे का प्रदेश बना दिया था  ।कांग्रेस के राज मे  पानी नही मिलता था- खुद कांग्रेस के पास ही पानी नही था वह जनता को पानी कहा से  देती ? मुख्यमंत्री ने  कहा कि खेतों में सिंचाई के लिए जो दुनिया मे कहीं नहीं हुआ, वो काम यहाँ पर किया। सिंचाई के लिए नर्मदा से पाइपलाइन के जरिए पानी लाने के लिए 2 हजार 280 करोड़ की योजना बनाई जिसका काम चल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के मेहनती किसान भाईयों को इस पाइपलाइन से कई फायदे मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि माँ नर्मदा का पानी जब झाबुआ पेटलावद थांदला के खेतों तक पहुँचेगा, तो ऐसी फसल पैदा होगी कि कृषि के मामले में यह अंचल कीर्तिमान स्थापित करेगा । उन्होने करतल ध्वनि के बीच कहा कि पेटलावद में मा नर्मदा को लाने के कार्य का शिलान्यास करने मै स्वयं आउंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंचल के लोगों के लिए सड़क, पानी, बिजली का बेहतर से बेहतर इंतजाम भाजपा सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का विकास से कोई नाता नहीं है। ये कांग्रेसी आये और झाबुआ झूठा-झूठा रेल का शिलान्यास कर गए। लालू भैया को भी ले आये और पत्थर गाड़ गए। ये तो पत्थर गाड़ कर चले गए, लेकिन कांग्रेस के राज में रेल लाईन का काम ही आगे नही बढा और  यह काम भाजपा के केन्द्र सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री पियूष गोयल कर रहे है उन्होने रेल्वे लाईन के लिये 1147 करोड का प्रावधान करके काम को प्रारंभ कर दिया है । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने कहा कि झाबुआ में विकास के ढेरो काम भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए है  यदि इनकी फेहरिस्त पढी जावे  तो काफी समय लग जावेगा । सभा में मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि सभी आदिवासी गांवों में आदिवासी जनजाति सभाओं का गठन किया जाएगा और ये सभाएं ही विकास के काम देखेंगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी गांवों की रेत, गिट्टी और पत्थर के उत्खनन के अधिकार भी इन पंचायतों को दे दिए जाएंगे, ताकि उन्हें मिलने वाला पैसा इन गांवों के विकास में ही लगे। उन्होंने कहा कि छोटे-मोटे झगड़ों के लिए गांव में पुलिस नहीं आएगी और जन अधिकार सभा गांव के झगड़े गांव में ही निपटायेगी। गरीब आदिवासी अपना जीवन शांति और चैन से बिता सकें, इसके लिए प्रदेश सरकार ने यह भी तय किया है कि जिन आदिवासी भाई-बहनों पर छोटे मोटे मुकदमे चल रहे हैं, उन्हें वापस ले लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी हमारी संस्कृति के संवाहक है। आदिवासी भाषा हमारी ताकत है। कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को छला है। उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि गरीबी हटाने के नाम पर गरीबों को हटाने का काम इन कांग्रेसियों ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी लोकगीत, भाषा और संस्कृति को सहेजने का काम भाजपा सरकार कर रही है। हर गरीब आदिवासी को पक्का मकान मिले इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आवास योजना चलाई है। इस योजना के तहत 2022 तक हर आदिवासी को झोपड़ी की जगह पक्का मकान मिलेगा। मैं जनता की जिंदगी बदलने के अभियान पर निकला हूँ। मेरा एकमात्र लक्ष्य प्रदेश की गरीब जनता की सेवा करना है। जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार माँ- बेटियों का सम्मान सुनिश्चित करेगी। उन्होंने महिला सशक्तीकरण की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि महिला सशक्तीकरण के लिए के लिए राजनीति में बेटियों की भागीदारी हमने सुनिश्चित की है। स्थानीय निकायों के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटों पर बेटियां चुनी जाएं, यह हमारी सरकार ने तय किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में भी हमने बेटियों की फिक्र की। शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत और पुलिस की भर्ती में बेटियों के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण भाजपा सरकार ने किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी बेटियां कमजोर नहीं हैं। महिला अपराध रोकने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किए गए प्रावधानों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग बेटियों को गलत नजर से देखते हैं, उनको धरती पर रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा कि बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वाले नर पिशाचों को फाँसी पर लटका दिया जाएगा, यह प्रावधान प्रदेश की भाजपा सरकार ने किया है। और अभी तक13 दरींदो को फांसी की सजा दी जाचुकी है । संबल योजना का जिक्र करते हुए शिवराजसिंह जी ने इस योजना के तहत दिये जाने वाले सभी लाभो की विस्तार से जानकारी देते हुए इस योजना में सभी गरीबों के अलावा सामान्य वर्ग के गरीबों को भी लाभ दिया जारहा है ।  बहिनों को लाडली लक्ष्मी, स्कूली बालिकाओं को साईकिल  आदि देने की योजना की भी उन्होने विस्तार से जिक्र भी किया । मुख्यमंत्री ने  कहा कि कांग्रेस के में सभी लोग परेशान थे, किसी भी गरीब कों लाभ नही मिल पाता था, । कांग्रेस ने गरीबी हटाओं का नारा लगा कर भ्रमित करने के अलावा कुछ नही किया किन्त्रु वास्तविकता में गरीबी हटाने का काम भाजपा ने  ििकया है, 1 रूप्य े किलो गेहू, चावल, उज्जवला योजना, बीमारी में निशुल्क उपचार एवं सहायता, बहिनों को प्रसव पूर्व 4 हजार एवं प्रसूति के बाद 12 हजार की आर्थिक सहायता मां एवं बच्चे की सेहत के लिये दिये जालने के अलावा 60 साल से कम आयु में मौत हो जाने पर 2 लाख तथा एक्सीडेंट मे मृत्य्रु हाने पर 4 लाख का आर्थिक अनुदान एवं अंतिम संस्कार के लिये तत्काल 5 हजार की राशि दिये जाने की योजना के बारे में भी बताया। झाबुआ मे देर रात्री तक हजारों लोगों को संबोधित करते हुए शिवराजसिंह चैहान ने कहा कि भाजपा ही गरीबों, किसानों, एवं सभी वर्गो के विकास को करने वाला दल रहा है । 2018 के चुनाव में एक बार फिर इस कल्याणकारी सरकार को  , शिवराज को ,कमल के फुल को भाजपा को आपका आशीर्वाद मिलेगा इसके लिये सभी को भारत माता की जय के साथ संकल्प दिलाया । कार्यक्रम का संचालन बबलु सकलेचा ने किया ।  मुख्यमंत्री झाबुआ की मंच सभा के बाद थांदला विधानसभा क्षेत्र के लिये प्रस्थित हुए ।

नगर के सभी संगठनों एवं जन साधारण से दृष्टिपत्र के लिये सुझावके लिये रूबरू होगें जिला प्रभारी गोविन्द मालु
भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी से अपने  अमूल्य सुझाव दिये जाने का किया अनुरोध
jhabua news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जनता एवं समाज के सभी सामाजिक, व्यापारिक संगठनों, सभी वर्गो के सुझावों का संकलित करके अपने चुनावी  दृष्टिपत्र में शामील किये जाने का निर्णय लिया गया है । जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर सेठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी कडी में भाजपा के विधानसभा चुनाव 2018 के चुनावी घोषणापत्र में सभी लोगों के विचारो एवं सुझावों को शामील करने की दृष्टि से दुष्टिपत्र के जिला झाबुआ के प्रभारी गोविन्द मालु द्वारा 28 अगस्त को दोहपर 12 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन में सभी वर्गो, व्यापारिक संगठनो, समाजसेवी संगठनो, महिला संगठनो, युवा वर्ग, धार्मिक संगठनों, सहित सभी के विचार एवं सुझाव लिये जाकर इन्हे भाजपा के चुनावी दृष्टिपत्र में शामील करने के लिये   बैठक आयोजित करके चर्चा की जावेगी । अतः श्री सेठिया ने सभी से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में 28 अगस्त मंगलवार को दोपहर 12 बजे पैलेस गार्डन में उपस्थित रह कर अपने अमूल्य सुझाव एवं विचार व्यक्त करके भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिपत्र में इन कल्याणकारी सुझावो एवं विचारों को शामील करने में अपना सहयोग प्रदान करेगें ताकि भारतीय जनता पार्टी अपने  चुनावी घोषणापत्र में जन साधारण के लिये आये  सुझावों के अनुरूप उचित स्थान देकर जनता की भावनाओं के अनुरूप  जन कल्याणकारी पार्टी के रूप  में अपनी सेवायें देसके ।

जनआर्शीवाद यात्रा में जिले के दौरे पर आ रहे मुख्‍यमंत्री को लोकसभा उपचुनाव में उनके द्वारा की घोषणा की क्षेत्रीय सांसद ने दिलाई याद

झाबुआ । मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री चुनाव के पूर्व जहाँ.जहाँ जाते हैं चुनावी घोषणाओं का पिटारा खोल देते हैं तथा चुनाव होने के बाद जो घोषणा की जाती है वे भूल जाते हैं। प्रदेश की भोली.भाली जनता को अपने लच्‍छेदार भाषणों से लुभाकर सत्‍ता पर काबीज हो जाते हैं। जनता इंतजार करती रहती है कि अब हमारी मांगे पूरी होगी लेकिन जनता हमेशा ठगी.सी रह जाती है। अब जनता शिवराज के चुनावी घोषणाओं के जाल में फंसने वाली नहीं है। आने वाले चुनाव में जनता ने भाजपा को सबख सिखाने का मन बना लिया है। शिवराजसिंह चौहान भी जनता की मंशा को समझ चुके हैं तथा डेमेज कंट्रोल करने के लिए जन.आर्शीवाद यात्रा निकाल रहे हैं। जहां.जहां भी उनकी यात्रा निकली वहाँ.वहाँ जनता ने उन्‍हें विदाई का आर्शीवाद दे दिया है। उक्‍त कथन रतलाम.झाबुआ सांसद कांतिलाल भूरिया ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहे। उन्‍होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के मंत्रीयों एवं नेताओं ने प्रशासन पर दबाव बनाकर आर्शीवाद यात्रा के भीड़ एकत्रित करने का टारगेट दे रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की पूरी नजर इस यात्रा पर है। श्री भूरिया ने शिवराज सिंह चौहान को याद दिलाते हुए कहा कि आपने मेरे संसदीय क्षेत्र में जो घोषणाएं की थी उनका क्‍या हुआए क्‍या उन घोषणाओं को आपने रद्दी की टोकरी में तो नहीं फेंक दिया। आप प्रदेश की जनता के साथ खो.खो ;लुका.छुपीद्ध का खेल क्‍यों खेल रहें है। आपने अपने चुनावी दौरे में जो बड़ी.बड़ी घोषणाएं की थी में उन्‍हें आपको याद दिलाना चाहता हूँ. अलीराजपुर जिले के सोंडवा नगर के लिए नर्मदा वनवासी लिंक माईक्रो सिंचाई परियोजना जो कि 2200 करोड़ रूपये की थीए यह कब पूरी होगी। जोबट नगर के ग्राम डाबडी में शहीद चंद्रशेखर आज़ाद विस्‍तार माइक्रो सिंचाई परियोजना जो 157 करोड़ रूपये की थीए उसका क्‍या हुआ। सोंडवा में आईटीआई कॉलेज और चंद्रशेखर आज़ाद नगर में महाविद्दालय का शुभारंभ कब होगा। झाबुआ नगर में दो ओडिटोरियमए स्‍वण् डॉण्एपीजेण् अब्‍दुल कलाम की स्‍मृति में इंजिनियरिंग कॉलेज का निर्माणए स्‍वण् दिलीप सिंह जी भूरिया की स्‍मृति में मॉडल कॉलेज का निर्माणए राणापुर नगर में शासकीय कॉलेज का निर्माण कब होगा एवं झाबुआ जिले में नर्मदा का जल कब तक आएगा।
थांदला एवं मेघनगर शहर में कॉलेज के भवन का निर्माण कब होंगा एवं कब वहां पर अध्‍ययन प्रारंभ होगा। माही नदी के किनारे घाट निर्माण किया जाना एवं नर्मदा.माही लिंक परियोजना से पेटलावद क्षेत्र की जनता को लाभांवित कब किया जाएगा। झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों के लिए बैराज निर्माण हेतु 380 करोड़ रूपये की घोषणा की गई थीए वह कब स्‍वीकृत होगी। ग्रामीण सड़कों को शहर से जोड़ने के लिए जो 400 करोड़ रूपये की आपने घोषणा की थी वह कब पूर्ण होगी। झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों में विद्दुत व्‍यवस्‍था के लिए 6 नए विद्दुत स्‍टेशन बनाने की घोषणा आपके द्वारा की गई थी उसका क्‍या हुआ। सांसद भूरिया ने मुख्‍यमंत्री जी को नैतिक सलाह दी है कि आप जहां.जहां भी जांए पहले अपनी पुरानी घोषणाओं को पूरा करने की बात करें तथा घोषणाओं के पूरा ना होने पर या भूल जाने पर क्षेत्र की जनता से माफी मांगे। भूरिया ने आगे कहा कि जो घोषणाएं पूरी न हो सके ऐसी घोषणाएं करके क्षेत्र की भोली.भाली जनता को गुमराह करने का प्रयास न करेंए इसी में आपकी भलाई है। जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए जिला उपाध्‍यक्ष डॉण्विक्रांत भूरियाए जिला कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांकाए जिला प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने मुख्‍यमंत्री की जनआर्शीवाद यात्रा को उनकी बिदाई यात्रा बताते हुए जनता द्वारा उन्‍हें बिदाई का आर्शीवाद दिए जाने की बात कही।

जनआशिर्वाद यात्रा के नाम पर चंदाखोरी, मुख्यमंत्री ने महिलाओं की चिठठी लिखने के नाम पर सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया है। कलावती भूरिया का आरोप-

झाबुआ । अलीराजपुर झाबुआ पर आ रहे मुख्यमंत्री की जनआर्शीवाद यात्रा के नाम पर भाजपा के नेतागण चंदाखोरी में लगे है तथा कर्मचारीयों को परेशान किया जा रहा है।सुश्री भूरिया ने मुख्यमंत्री के महिलाओं के नाम पर चिठठी लिखने को भी ढोग करार देते हुए कहा कि इसमें मुख्यमंत्री सरकार का साढे चार करोड रूपया बरबाद किया है। उक्त आरोप जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया द्वारा मुख्यमंत्री की यात्रा के पूर्व लगाया जा रहा है। सुश्री भूरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की जनआर्शीवाद यात्रा भाजपा के स्थानीय नेताओं का कमाई का साधन बन गई है। जिले के नेतागण जमकर चंदाखोरी कर रहे है हर कोई भाजपा का नेता अपनी छवी चमकाने के नाम पर कर्मचारीयों को डरा रहा है। आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षकों को 10000/रूपये वही पटवारीयों से पांच हजार रूपये तथा स्वसहायता समुह एवं अन्य जनपद पंचायतों से एक एक लाख रूपयों की मांग की जा रही है तथा अन्य विभागों अधिकारीयों एवं कर्मचारीयों पर दबाव बनाया कर चंदा वसुली की जा रही है चंदा नहीं देने पर कर्मचारीयों को हटाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। यात्रा के पूर्व में चंदा वसुली से भाजपा के नेता अपने नाम के पोस्टर बैनर बनाये जा रहे है ।सुश्री भूरिया ने कहा कि ऐसे कुछ लोगों के बयान भी वे दर्ज करवायेगी। मुख्यमंत्री की जन आर्शीवाद यात्रा से जहां कर्मचारी दुखी है तथा उनका रक्षाबंधन का त्यौहार को बिगाडा गया है वही शासन के पैसे का सीधा सीधा दुरूपयोग किया जा रहा है। जब मुख्यमंत्री ने पुरानी घोषणाएं तो पूरी नहीं की अब और नई घोषणाएं करने आये है। चुनाव के समय मुख्यमंत्री को महिलाओं को पत्र लिख कर बधाई दी जा रही है क्या यह रक्षाबंधन त्यौहार पहली बार आया है जो मुख्यमंत्री चिटठी लिख रहे है चुनाव के समय जब हार सामने दिखरही है तो मुख्यमंत्री को सब कुछ याद आ रहा है। मुख्यमंत्री में चिटठी के नाम पर सरकार के साढे चार करोड रूपयों की बरबादी की है यदि मुख्यमंत्री इतने हितैषी है तो उन्हे स्वयं के खर्च से चिठठी लिखना थी। सरकारी धन का सत्ता में वापस आने के लिए दुरूपयोग कर रहे है। सूश्री भूरिया के साथ सांसदप्रतिनिधि डां विक्रान्त भूरिया, निर्मल मेहता अध्यक्ष िजला कांग्रेस एवं युवक कांग्रेस आशिष भूरिया, विरसिंह भूरिया, एवं ब्लाक अध्यक्ष गण हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर, कैलाश डामोर मानसिंह मेडा, चन्द्रवीरसिंह राठौर, नरेन्द्रपालसिंह सलुनिया, सुरेश् मुथा अकमलासिंह आदि ने भाजपा के उक्त कृत्य की निदां करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कितने भी ढकोसले कर ले अब कि बार जनता उन्हे बहार का रास्ता दिखायेगी।

प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा व्यसन मुक्ति अभियान की षुरूआत
अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्थानों पर चलेगा अभियान
झाबुआ। श्री प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीष्य विष्वविद्यालय झाबुआ द्वारा ‘व्यसन मुक्ति अभियान’ की षुरूआत की गई है। जिसके तहत संस्था के ग्राम गोपालपुरा स्थित कंेंद्र सहित मेघनगर, थांदला, पेटलावद एवं रानापुर में भी अलग-अलग वार को पृथक-पृथक समय पर अभियान चलाकर नषे को छोड़ने के उपाय के साथ पारिवारिक जीवन में सुख-षांति एवं समृद्धि लाने के तरीके सीखाएं जाएंगे। कार्यक्रम में प्रवेष निःषुल्क रहेगा। यह जानकारी देते हुए बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने बताया कि जिस व्यक्ति के जीवन में भय, चिंता, घबराहट है, संबंधांे में तनाव है, षारीरिक बिमारियों से त्रस्त है, इन सबके कारण यदि आप नषा करते है, तो इन सबसे छुटकारा पाने के लिए एवं पारिवारिक जीवन में सुख-षांति एवं समृद्धि के लिए व्यसन मुक्ति को छोड़ने के तरीके इस व्यसन मुक्ति अभियान के माध्यम से बताएं जाएंगे। राजयोग-ध्यान सीखने एवं तनाव मुक्त जीवन जीने के लिए ब्रहा्राकुमारी के सेवा केंद्र पर आकर यह सब प्राप्त किया जा सकता है।

यहां-यहां होंगे कार्यक्रम
बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी ने आगे बताया कि प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को मुख्य सेवा कंेद्र, ब्रहा्राकुमारी संस्था गोपालपुरा पर सुबह 8 से 10 एवं सांय 4 से 6 बजे तक, आॅफिसर्स काॅलोनी झाबुआ स्थित संस्था पर प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को सुबह 8 से 10 एवं सांय 6 से 8 बजे तक कार्यक्रम आयोजित होगा। इसी प्रकार मेघनगर में ब्रह्रााकुमारीज आर्षीवाद भवन, रंभापुर रोड़, गणेष मंदिर के पास, प्रत्येक षनिवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक, थांदला में काॅपरेटिव बैंक के ऊपर, पुलिस थाने के सामने, पेटलावद में ब्रह्रााकुमारी थांदला रोड़ पर प्रत्येक सोमवार को दोपहर 12 से 3 बजे तक एवं गुरूवार षाम 6 से 8 बजे तक तथा रानापुर में ब्रहा्राकुमारी संस्था पर प्रत्येक षनिवार को दोपहर 3 से षाम 5 बजे तक मंदिर गली में होगा। ब्रहा्रकुमारी संस्था द्वारा सभी से कार्यक्रम में षामिल होकर लाभ लेने की अपील की है।

मुख्यमंत्री ने करवाया रामसिंह को सपत्नी प्रधानमंत्री आवास मे गृह प्रवेष, रामसिंह ने मुख्यमंत्रीजी के साथ ली सेल्फी
        
jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज राणापुर ब्लॉक के ग्राम बन में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्रीमती धन्नी पति रामसिंह को गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। रामसिंह एवं उसकी पत्नी धन्नी ने उत्साह के साथ समक्ष मे मुख्यमंत्रीजी को धन्यवाद दिया एवं रामसिंह ने मुख्यमंत्रीजी के साथ सेल्फी भी ली। रामसिंह ने मुख्यमंत्रीजी को बताया कि मजदूरी कर वह जैसे तैसे परिवार का गुजारा चलाते हैं। उनके पास एक कमरे का मिटटी व खपरैल की छत वाला मकान था। मिटटी व खपरैल की छत वाले मकान मे गर्मी के दिनो मे लू, ठण्ड मे षीतलहर व बरसात के दिनो मे छत टपकने, मकान के कभी भी गिरने का डर समाया रहता था। ऐसे मे पक्का मकान बनाना उनके लिये संभव नही था। अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वजह से उनका भी पक्का मकान बन गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने मदद कर उसकी सारी समस्या ही हल कर दी है अब लू, षीतलहर, जहरीले जानवरो के काटने, छत टपकने और मकान गिरने की कोई चिंता नही है। आवास के साथ षौचालय भी बन जाने से षौच के लिये भी बाहर नही जाना पडता है।

रजला मे मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही को करवाया गृह प्रवेष, हितग्राही ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद
        
jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिले के भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने आज रामा ब्लॉक के ग्राम रजला में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री पीदिया पिता लालिया को गृह प्रवेश करवाया। इस अवसर पर उनके साथ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, विधायक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ श्री षांतिलाल बिलवाल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पीदिया ने उत्साह के साथ समक्ष मे मुख्यमंत्रीजी को धन्यवाद देते हुए बताया कि मजदूरी कर वह जैसे तैसे परिवार का गुजारा चलाते हैं। उनके पास एक कमरे का मिटटी व खपरैल की छत वाला मकान था। मिटटी व खपरैल की छत वाले मकान मे गर्मी के दिनो मे लू, ठण्ड मे षीतलहर व बरसात के दिनो मे छत टपकने, से काफी परेषानी का सामना करना पडता था और कच्चे मकान के कभी भी गिरने का डर समाया रहता था। ऐसे मे पक्का मकान बनाना उसके लिये संभव नही था। अब प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की वजह से उसका पक्का मकान बन गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ने मदद कर उसकी सारी समस्या ही हल कर दी है। अब गर्मी मे लू, ठंड मे षीतलहर, बरसात मे छत टपकने और मकान गिरने की कोई चिंता नही है।

विकाखण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप का आयोजन
        
झाबुआ । युवा अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2018-19 में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के प्रतिभावान बालक बालिका खिलाडियों की पहचान एवं प्रोत्साहन देने के लिये परम्परागत देशी कबड्डी, कराते, कुष्ती, व्हालीबाल, फुटबाल एवं एथेलेटिक्स को बढावा देने के उद्देश्य से विकासखण्ड, जिला, संभाग व राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री कप का आयोजन किया जा रहा हैं । विकासखण्ड स्तरीय मुख्यमंत्री कप प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 29.08.2018 को मेघनगर मे, विकासखण्ड रामा में दिनांक 01.09.2018 को, विकासखण्ड रानापुर में दिनांक 04.09.2018 को, विकासखण्ड पेटलावद में दिनांक 06.09.2018 को, विकासखण्ड थान्दला में दिनांक 07.09.2018 को, विकासखण्ड झाबुआ में दिनांक 10.09.2018 को किया जायेगा। विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी अपना पंजीयन संबंधित विकासखण्ड के आयोजन प्रभारी अथवा संयोजक से प्राप्त कर सकते हैं, पंजीयन फार्म के साथ जन्म प्रमाण पत्र/अंक सूची की छायाप्रति, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं 01 पासपोर्ट साईज का फोटो लगाना अनिवार्य हैं। चयनित खिलाडियों को दिनांक 11.09.2018 को जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय झाबुआ मे किया जा रहा हैं, जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन संयोजक श्री कुलदीप धाबाई, क्रीडा प्रभारी आदिवासी विकास विभाग को बनाया गया हैं । आयोजन में भाग लेने के इच्छुक खिलाडी खेल विभाग झाबुआ/संबंधित विकासखण्ड प्रभारी अथवा संयोजक से पंजीयन फार्म प्राप्त कर सकतेे हैं । अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला झाबुआ से सम्पर्क किया जा सकता हैं ।

प्रारंभिक शिक्षा की मॉनीटरिंग शाला दर्पण एप के माध्यम से
   
झाबुआ । सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत शाला स्तर पर संचालित गतिविधियों की मॉनीटरिंग स्कूल शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल शाला दर्पण के माध्यम से की जा रही है। शाला दर्पण मोबाइल एप है। राज्य के दूरस्थ अंचलों में कार्यरत शालाओं में निरीक्षणकर्ता अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देश जारी किये हैं। निर्देश में कहा गया है कि नवीन पद-स्थापना होने पर वह जानकारी एचआरएमआईएस मॉडल पर आवश्यक रूप से दर्ज करवाई जाये। इसके साथ ही, शाला दर्पण मॉड्यूल पर एक्टिंग डेजिग्नेशन की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। इसमें कौन-सा अधिकारी किस पद पर कब से पदस्थ है, उसकी जानकारी भी दर्ज करवाई जाये।

परीक्षा फार्म नामांकन फार्म शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
     
झाबुआ । सचिव माध्यमिक शिक्षा मण्डल, मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार कक्षा 9वीं, 11वीं, हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी, हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक ,शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि एवं विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) प्रथम एवं द्वितीय वर्ष परीक्षाओं में शिक्षण सत्र 2018-19 हेतु जिन छात्रों का प्रवेश निर्धारित तिथि में किया गया है, उन छात्रों के परीक्षा फार्म, नामांकन फार्म एवं शुल्क जमा करने की तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है। उक्त तिथि के पश्चात किसी भी कक्षा में नियमित परीक्षार्थी के रूप में नवीन प्रविष्टि अथवा सामान्य शुल्क जमा करने की अनुमति प्रदाय नहीं की जायेगी।

कीट रोग नियंत्रण के लिये राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम स्थापित

झाबुआ । किसान कल्याण तथा कृषि विकास संचालनालय ने प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिये राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम बनाया है। यह कंट्रोल-रूम विभाग की भोपाल स्थित आई.टी. शाखा में बनाया गया है। राज्य-स्तरीय कंट्रोल-रूम का फोन नम्बर 0755-2558823 है। कंट्रोल-रूम प्रातः 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक कार्य करेगा। कंट्रोल-रूम के माध्यम से किसानों की कीट व्याधि नियंत्रण और कीट रोग संबंधी समस्याओं का कृषि विशेषज्ञ फोन के माध्यम से समाधान करेंगे।

कीटनाषक अमानक पाये जाने पर क्रय विक्रय भण्डारण प्रतिबंधित

झाबुआ । कीटनाषक विक्रेता मेंसर्स महावीर कृषि सेवा केंद्र बामनिया विकासखण्ड पेटलावद के यहां ध्रुव पेस्टीसाइड द्वारा निर्मित कीटनाषक ट्राइज्होब्स 40: ईसी का बैच लॉट नम्बर टीआरआईए 0618010 का नमूना लेकर झाबुआ की लैब में परीक्षण करवाया गया। परीक्षण उपरंात नमूना अमानक स्तर का पाये जाने से अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जिला झाबुआ श्री जी.एस. त्रिवेदी ने कीटनाषक अधिनियम के तहत अमानक कीटनाषक का क्रय विक्रय भण्डारण स्थानान्तरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।

‘पर्यटन पर्व’ के मौके पर दिये जायेंगे टूरिज्‍म अवार्ड, अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 सितम्‍बर की गई
        
झाबुआ । प्रदेश में सभी जिलों में 27 अगस्‍त से 27 सितम्‍बर के बीच ‘पर्यटन पर्व’ मनाया जायेगा। इस दौरान प्रदेश में जन-सहभागिता से स्‍थानीय परम्‍परा, संस्‍कृति के अनुरूप स्‍थानीय स्‍तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे। इस क्रम में मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा विगत दो वर्षों 2015-16 एवं 2016-17 से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्‍य बनाने के लिए इससे जुड़े लोगों को सम्‍मानित करने के उद्देश्‍य से ‘मध्‍यप्रदेश पर्यटन उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार’ दिये जा रहे हैं इस वर्ष 2017-18 में भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्‍न संस्‍थाओं/व्‍यक्तियों से ‘मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म अवार्ड’ के लिए 36 अलग-अलग श्रेणियों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 सितम्‍बर तक बढ़ायी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन 5 सितम्‍बर शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं। यह अवार्ड पर्यटन पर्व 27 अगस्‍त से 27 सितम्‍बर के दौरान दिये जायेंगे।

विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिये होंगे समाधान शिविर, विश्वविद्यालय में 5 से 7 सितम्बर तक लगेंगे शिविर
        
झाबुआ । प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में 5 से 7 सितम्बर तक समाधान शिविर लगाये जायेंगे। शिविरों में प्रदेश के महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एवं पासआउट विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं होना, विद्यार्थियों की मूल अंक सूची, अंकसूची में त्रुटि सुधार, माईग्रेशन प्रमाण-पत्र, नामांकन प्रमाण-पत्र, उपाधि प्रमाण-पत्र और पात्रता प्रमाण-पत्र संबंधी प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को निर्देश जारी कर दिये हैं। समाधान शिविर प्रत्येक विश्वविद्यालय के परिसर/हाल में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होंगे। शिविर में पूर्व शिविर की लम्बित शिकायतों के साथ शिविर में प्राप्त शिकायतों पर उसी दिन कार्यवाही की जायेगी। ऐसी शिकायतें, जिनका निराकरण उस दिन किया जाना संभव नहीं होगा, के बारे में कुलसचिव द्वारा संबंधित विद्यार्थी को एक सप्ताह में निराकरण करने की लिखित सूचना दी जायेगी। अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों का दायित्व भी सुनिश्चित किया गया है। शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त सभी महाविद्यालय के प्राचार्य अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों के लम्बित प्रकरणों की जानकारी एकत्रित कर एकजाई करेंगे। एकजाई सूची अतिरिक्त संचालक को सौंपेगे। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एकजाई सूची के साथ इस आशय का प्रमाण-पत्र अतिरिक्त संचालक को प्रस्तुत करेंगे कि उनके क्षेत्र में विद्यार्थियों से संबंधित प्ररकण लम्बित नहीं है। अतिरिक्त संचालक का दायित्व होगा कि वे अपने क्षेत्र के सभी अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरण सहित विद्यार्थियों की लम्बित शिकायतों की सूची/प्रकरण प्रमाण-पत्र सहित अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। प्राप्त सूची 5 सितम्बर से पहले संबंधित कुलसचिव को सौंपे और अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों से संबंधित कोई भी शिकायत लम्बित नहीं होने का प्रमाण-पत्र अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य के आधार पर विभाग को आवश्यक रूप से भेजें। शिविर की सूचना सभी महाविद्यालयों में प्राचार्य, अग्रणी प्राचार्य, अतिरिक्त संचालक एवं कुलसचिव द्वारा कार्यालय के सूचना-पटल पर चस्पा की जायेगी। शिविर की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में 10 सितम्बर को कुलसचिव एवं अतिरिक्त संचालक के संयुक्त हस्ताक्षर से भेजने के निर्देश भी दिये गये हैं।

जिले मे फलिये के मतदाता जान रहे कैसे दे अपना वोट
      
jhabua news
झाबुआ । झाबुआ जिले की झितरी हुई बसाहट की चुनौती को देखते हुए जिले में कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने अभिनव पहल करते हुए हर मतदाता तक पहुंचने के उद्देष्य से मतदाता जागरूकता हेतु फलिया नु जात्रा का षुभारंभ किया। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा हेतु 4-4 वाहनों को मतदाता जागरूकता के नारो से सुसज्जित कर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन के साथ भ्रमण करवाया जा रहा है। ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन का प्रदर्शन किया जा रहा है एवं मतदाताओ को जागरूक कर बताया जा रहा है कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर मतदाताओं को ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर, व्हीव्हीपीएटी मशीन से जिस प्रत्याशी को मत डाला है स्पष्ट रूप से दिखाया गया, इससे अब मतदाता इस बात के लिए निश्चित होगा कि उसनेे जिसके पक्ष में मत दिया है मतदान वही हुआ है। व्हीव्हीपीएटी मशीन के प्रति मतदाताओं का जहां एक ओर शंकाओ का समाधान हो रहा है, वही दूसरी ओर मतदान के प्रति जागरूकता बढ रही है। प्रचार वाहन जिले के लगभग 5026 फलियों में जाकर मतदाताओं को ईवीएम वीवीपेट से मतदान की प्रकिया की जानकारी देगे।

दिव्यांग व्यक्तियो को सुगम मतदान अंतर्गत घर से घर तक सुविधाएं प्रदान करे-कलेक्टर
        
झाबुआ । दिव्यांग व्यक्तियो को सुगम मतदान अंतर्गत सुविधाएं प्रदान करने के संबंध मे कार्य करने वाले स्वैच्छिक तथा अन्य संगठनो जैसे कि गैर सरकारी संगठनो(एनजीओ), समुदाय आधारित संगठनो(सीएसओ), दिव्यांग व्यक्तियो को संगठनो (डीपीओ) तथा रेजीडेट कल्याण संगठनो (आरडब्ल्यूए) इत्यादि को गैर राजनीतिक, गैर पक्षपातपूर्ण रूप से दिव्यांग व्यक्तियो को निर्वाचन प्रक्रिया के संबंध मे सूचना प्रदान करने मे सहायता करने के लिये प्रोत्साहित किया जाना है। साथ ही दिव्यांग व्यक्तियो को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये इन संगठनो से सहायता भी ली जाना है। इस संबंध मे विगत 25 अगस्त को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई एवं अधिकारियो को आवष्यक निर्देष दिये गये। 

जिले में 24 घण्टो मे 1.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

झाबुआ । जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 614.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। विगत 24 घण्टो मे औसत 1.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 4.2 मि.मी., रामा में 3.0 मि.मी., पेटलावद मे 0.8 मि.मी., थांदला मे 0.0 मि.मी., मेघनगर मे 0.0 मि.मी., राणापुर मे 3.0 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। दिनांक 01 जून 2018 से आज दिनांक तक की वास्तविक वर्षा वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 776.4 मि.मी., रामा में 795.6 मि.मी., पेटलावद मे 493.4 मि.मी., थांदला मे 596.1 मि.मी., मेघनगर मे 502.2 मि.मी., राणापुर मे 520.2 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इसी अवधि में जिले में वर्षामापक केन्द्र झाबुआ में 709.2 मि.मी., रामा में 908.8 मि.मी., पेटलावद मे 693.6 मि.मी., थांदला मे 560.6 मि.मी., मेघनगर मे  मि.मी., राणापुर मे 584.8 मि.मी. वास्तविक वर्षा दर्ज की गई थी।

भारत सरकार और म0प्र0 षासन के स्टीकर लगे वाहनो के आरटीओ ने बनाये चालान
परिवहन विभाग ने हूटर, काली फिल्म बंफर लगे वाहनो पर भी की कार्यवाही
jhabua news
 झाबुआ । चुनाव आयोग की सख्ती के बाद पुलिस प्रषासन व परिवहन विभाग के अधिकारियो ने संयुक्त कार्यवाही की। अमले द्वारा कार्यवाही मे थांदला, पेटलावद और रायपुरिया क्षेत्र मे 27 हजार 750 रूपये जुर्माना वसूल किया गया एवं 36 चालान बनाये गये। हूटर, अवैध सर्चलाइटे, नंबर प्लेट, नेमप्लेट आदि जप्त कर चालान भी बनाये गये। इनमे से कोई राजस्व संघ अध्यक्ष की नेम प्लेट लगा वाहन था। एक नंबर प्लेट पर विनायक इस तरह से लिखा गया था कि विधायक जैसा दिखे। यह प्लेट भी जप्त की गइ। एक नंबर प्लेट के साथ प्रदेष उपाध्यक्ष मानवाधिकार और महिला बाल विकास आयोग म0प्र0 की बडी प्लेट लगी थी। जिसे जप्त किया गया। एक जनपद सदस्य सभापति वनसमिति की नेम प्लेट जप्त कर चालान बनाया गया। 11 वाहनो की काली फिल्मे भी मौके पर ही निकाली गई। एक व्यक्ति ने गुजरात पुलिस का कार्ड दिखाकर रौब जमाने की कोषिष की जिसका 1000 रूपये का चालान बनाया गया। थांदला मे बिना नंबर एवं दस्तावेजो के एक लोडिंग को जप्त किया गया। पेटलावर के पास इंदौर मे पंजीकृत एवं छप्पन हजार रूपये टैक्स बकाया आयषर जप्त कर थाने मे रखी गई। कल्याणपुरा क्षेत्र मे लगभग सवा दो लाख रूपये टैक्स बकाया तूफान, जप्त कर कोतवाली झाबुआ मे रखी गई। इसी प्रकार एक पोस्टर, बैनर लगा वाहन भी रोका गया। इसकी अनुमति की पुष्टि पष्चात जाने दिया गया। आरटीओ राजेष गुप्ता के नेतृत्व मे इस अभियान से लगभग तीन लाख रूपये की राजस्व प्राप्ति संभावित है। अभियान सतत जारी है।

किसान इल्लियो, रससूचक एवं पीला मोजेक रोग से फसलो की निगरानी रखे

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 32.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान खेतो मे रूक रहे अतिरिक्त वर्षा जल को निकालने हेतु उचित दूरी पर जलनिकास नाली बनाये। लगातार बादलयुक्त मौसम व वर्षा को देखते हुए खरीफ फसलो मे सोयाबीन की फसल मे पत्ती खाने वाले इल्लियो, रससूचक कीट एवं पीला मोजेक रोग के नियंत्रण के लिये पूर्व मिश्रित कीटनाषक बीटा सायफ्लूथ्रीन एवं इमिडाक्लोप्रीड 350 मि.ली./हे. अथवा थायमिथाॅक्सम एवं लेम्बडा सायहेलोथ्रीन 125 मि.ली./हे. की दर से छिडकाव करे।

कलेक्टर कार्यालय मे अधिकारियो को वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने का प्रषिक्षण दिया गया 
       
jhabua news
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये आज कलेक्टर कार्यालय मे अधिकारियो एवं कर्मचारियो को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में प्रषिक्षण दिया गया तथा ईवीएम एवं वीवीपैट प्रक्रिया के संबंध मे जानकारी देकर वोट डालने की प्रक्रिया को समझाया गया। प्रषिक्षण मे बताया गया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से 7 सेकण्ड के लिये एक पर्ची दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। अधिकारियो एवं कर्मचारियो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा।

छोटू का 13 हजार रूपये का बिजली बिल हुआ माफ
        
jhabua news
झाबुआ । कभी बिजली कटने का तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे झाबुआ जिले के ग्राम धमोई के छोटू को जब 13 हजार रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो उन्होने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि मै मुख्यमंत्री जी से बहुत खुष हुं। चर्चा के दौरान छोटू ने बताया कि वह बहुत गरीब है और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। विद्युत विभाग द्वारा भेजे गए 13 हजार रूपए का बिल का भुगतान नहीं कर पाने से वह दिनोंदिन परेषान रहते थे। वह बिजली बिल जमा करना चाहते थे लेकिन वे इतने पैसे नहीं कमा पाते थे कि बिजली बिल भुगतान कर सके। वे जो भी रूपए कमाते थे वह परिवार के भरण-पोषण में ही खर्च हो जाते थे। अब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने ’’सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना’’ से उनका बिजली बिल माफ कर उनकी परेषानियों को दूर कर दिया है, जिससे उनके चेहरे पर खुषी आ गई है। योजना का लाभ मिलने पर झाबुआ जिले के रामा ब्लाक के धमोई निवासी छोटू ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया है।

जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग तथा अनुसूचित जाति सलाहकार समिति की बैठक 29 अगस्त को
        
झाबुआ । अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत जिला स्तरीय सतर्कता एवं माॅनिटरिंग समिति तथा जिला स्तरीय अनुसूचित जाति सलाहकार समिति की केलेण्डर वर्ष 2018 की तृतीय त्रैमास की बैठक दिनांक 29 अगस्त 2018 को प्रातः 11.45 बजे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने सभी संबंधित अधिकारियो को समय पर उपस्थित रहने के निर्देष दिये।

छात्रवृत्ति, शिष्य एवं प्रोत्साहन योजना

झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत (कक्षा 9 से कक्षा 12 तक) छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति एवं शिक्षा प्रोत्साहन के तहत सामान्य निर्धन वर्ग के छात्र छात्राओ की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए शासकीय विद्यालयों में छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति एवं प्रोत्याहन योजनाएं संचालित है।

टूरिज्म अ©र हाॅस्पिटेलिटी में बी.बी.ए. स्नातक पाठ्यक्रम क¨ मंजूरी
       
झाबुआ । राज्य शासन ने बी.बी.ए. टूरिज्म अ©र बी.बी.ए. हाॅस्पिटेलिटी विषय पर स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम क¨ सत्र 2018-19 से लागू किये जाने की मंजूरी प्रदान की हैं। मध्यप्रदेश स्टेट हाॅस्पिटेलिटी टूर एण्ड ट्रेवल स्टडी भ¨पाल, पर्यटन भवन भदभदा र¨ड, भ¨पाल में यह पाठ्यक्रम इस वर्ष से ही प्रारंभ ह¨ गया हैं। इस विषय में बी.बी.ए. स्नातक की 60 सीटे छात्र-छात्राअ¨ं के लिए उपलब्ध हैं। बी.बी.ए. पाठ्यक्रम टूरिज्म अ©र हाॅस्पिटेलिटी में विशेषज्ञता पाठ्यक्रम निर्धारण के लिये केन्द्रीय अध्ययन मण्डल की बैठक की अनुशंसाअ¨ं के आधार पर पाठ्यक्रम क¨ मंजूरी दी गई हैं। वर्तमान में संचालित बी.बी.ए. पाठ्यक्रम में बी.बी.ए. टूरिज्म एवं हाॅस्पिटेलिटी की विशेषज्ञता के लिए इनके द¨-द¨ प्रश्न-पत्र के पाठ्यक्रम हिन्दी अ©र अंग्रेजी में रखे गये हैं। पाठ्यक्रम पर पर्यटन विभाग की पहल पर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया हैं। प्रदेश में पर्यटन क्षेत्र में यह एक महती उपलब्धि है। टूरिज्म अ©र हाॅस्पिटेलिटी में बी.बी.ए. स्नातक पाठ्यक्रम अगले शिक्षा-सत्र से प्रदेश के 5 से अधिक विश्वविद्यालय¨ं में प्रारंभ ह¨गा। इससे प्रदेश से अगले 3 से 4 वषर्¨ में प्रति-वर्ष द¨ हजार से अधिक छात्र-छात्राएँ स्नातक ह¨कर निकलेंगे। इन स्नातक छात्र-छात्राअ¨ं क¨ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 100 प्रतिशत र¨जगार की गारंटी रहेगी। वर्तमान में देश में केरल राज्य से अ©सतन 5 हजार छात्र-छात्राएँ इस विषय में स्नातक ह¨कर निकल रहे हैं, जिन्हें देश में ही नहीं वरन् विदेश¨ं में भी र¨जगार उपलब्ध ह¨ रहा हैं।
  
खेल दिवस 29 अगस्त क¨ स्कूल¨ं में ह¨ंगी प्रतिय¨गिताएँ

झाबुआ । प्रदेश में 29 अगस्त मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में खेल दिवस के म©के पर सभी संभागीय मुख्यालय¨ं के साथ-साथ सभी सरकारी स्कूल¨ं में एक दिवसीय खेल मह¨त्सव ष्आ खेंले जराष् का आय¨जन किया जा रहा है। आय¨जन के संबंध में आयुक्त ल¨क शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं क¨ निर्देश जारी किये हैं। जिला शिक्षा अधिकारिय¨ं से कहा गया है कि खेल दिवस पर स्कूल¨ं में आय¨जित ह¨ने वाली खेल प्रतिय¨गिताअ¨ं में अधिक से अधिक से विद्यार्थिय¨ं की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। समार¨ह में उन व्यक्तिय¨ं अ©र स्वयंसेवी संगठन¨ं क¨ भी आमंत्रित किया जाये, ज¨ स्वेच्छा से सरकारी स्कूल¨ं में खेल सामग्री वितरित करना चाहते ह¨ं। खेल प्रतिय¨गिताअ¨ं के पुरस्कार समार¨ह में जन-प्रतिनिधिय¨ं क¨ भी आमंत्रित किया जाये।

किसी का आई.डी. पासवर्ड चुराने पर हो सकती है तीन साल की सजा
       
झाबुआ ।नवीन तकनीकों से जितनी सुविधाएँ बढ़ी हैं, उतने खतरे भी बढ़े हैं। इंटरनेट का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। कोई भी व्यक्ति का आपका आई.डी. पासवर्ड चुरा सकता है। चुराने वाले किसी भी व्यक्ति का आई.डी. पासवर्ड चुराने पर तीन साल की सजा हो सकती है। इसी तरह आपकी पेनड्राइव से किसी के कम्प्यूटर का डेटा नष्ट हुआ तो 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। निजी जानकारी का पासवर्ड नहीं बनायें-जन्म-तिथि आदि निजी जानकारी को पासवर्ड में उपयोग नहीं करें। पासवर्ड बड़ा बनायें। सेक्यूरिटी प्रश्न का उत्तर गलत लिखें। सभी खातों का पासवर्ड अलग रखें। उन्होंने कहा कि फ्री गाने और फिल्में डाउनलोड करने से बचें। इससे वायरस आ सकते हैं। काम करने के बाद कम्प्यूटर लॉग आउट जरूर करें। सोशल साइट में अश्लील सामग्री भेजना, फारवर्ड करना, धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेश भेजना और किसी की फेक प्रोफाइल बनाना अपराध है। अनजाने व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें-किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें। जो काम रियल लाइफ में नहीं करते वह काम वर्चुअल लाइफ में कदापि नहीं करें। पर्सनल फोटो फेसबुक और वाटसएप जैसी सोशल साइट में नहीं डालें। किसी का ऑनलाइन पीछा करना भी सायबर क्राइम है। फेसबुक प्रोफाइल में मोबाइल नम्बर और घर का पता नहीं डालें।

कोई टिप्पणी नहीं: