झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 अगस्त 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त

मुख्यमंत्री जन आािशर्वाद यात्रा का ऐतिहासीक स्वागत, पारा को दी कई सोगात

jhabua news
पारा--सोमवार की रात यहा पहुची मुख्यमंत्री जन आर्शिवाद का पारा सहीत क्षेत्र के समस्त नागरीको ने प्रदेश के मुखिया शिवराजसिह चोहान का ऐतिहासीक स्वागत किया। करिब चार घण्टे विलंब से पहुची यात्रा के प्रति क्षेत्र के नागरीको का उत्साह कम नही था। पुरे नगर मे पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। वही जगह जगह महिलाओ ने मुख्यमंत्री को राखी भी बांधी। रात्री मे नो बजे के लगभग स्थानीय बस स्टेण्ड को महती जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मे आपका अर्शिवाद लेने के लिए आया हु। प्रदेश के विकास मे किसी प्रकार की कोई कमी नही हाने दी जावेगी। मे जियुगा तो प्रदेश के लिए ओर मरुगा तो भी प्रदेश के लिए। अपने उदबोधन मे श्री चोहान ने पारा को धमोई तालाब से पानी देने का वादा किया व नवीन हायर सेकेन्ड्री स्कुल भवन के निर्माण,मोहनखेडा से कुंनदनपुर व्हाया पारा राणापुर टु लेन रोड, बनाने के साथ साथ मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट बाजार बनाने की घोषणा कर नगर व क्षेत्र को अन्य सोगाते दी। वही ग्राम पंचायत पलासडी कि महिलाओ के नशा मुक्ति अभीयान कि प्रसंसा कि व पंचायत के विकास के लिए पांच लाख रुपए के पुरस्कार की राशी देने कि घोषणा की। यात्रा मे जन आर्शीवाद यात्रा के प्रदेश प्रभारी बाबुसिह रंघुवंशी, प्रभात झा, प्रभारी मंत्री विस्वास सांरग विधायक रंजना बघेल व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठीया,क्षेत्र कि विधायक निर्मला भुरिया भी उपस्थित थी। नगर के जेन श्रीसंघ व राजेन्द्र जेन नवयुवक परिषद ने केरल मे बाढ पिडितो के सहायतार्थ 31 हजार रुपए चेक मुख्यमंत्री को भेट किया व पारा व्यापारी संध के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा ने पारा मे मण्डी के लिए शासकिय भुमि आंवटीत करने की मांग रखी। इससे पुर्व राणापुर रोड पर जन आर्शिवाद यात्रा का स्वागत भाजपा पारा मण्डल के अध्यक्ष ओंकरसिह डामोर, अमृत राठोर,प्रकाश छाजेड, जनपद सदस्य कु गजेन्द्रसिह राठोर, शुभम सोनी, शेलेन्द्र राठोर ,संदिप सोनी सहीत कई भाजपा के कार्यकर्ताओ ने किया स्वागत के दोरान मण्डल अध्यक्ष श्री डामोर ने मुख्यमंत्री को चाॅदी का भोरीया भी पहनाया। वही सदरबाजार के बसेर चैक पर गुमानसिह डामोर मित्र मण्डल, नयापुरा मे आनंद सरतलीया मित्र मण्डल व होली चैक पर ग्राम पंचायत पलासडी नशा मुक्ति मंच द्वारा मुख्य मंत्री श्री चोहान का स्वागत किया गया। वही समिपस्थ ग्राम पंचायत बलोला मे सरपंच चेनसिह बारिया, राकेश बारिया सहीत सेकडो ग्राम वासीयोने भी रथयात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा के छितुसिह मेडा,दिलीप डावर, सेकु रावत कुंजर सिह रावत, जनपद अध्यक्ष मदन भुरा, सरदारसिह डावर, बसंत परमार बेस्ता बामनिया सहीत महिला मोर्चे की पदाधिकारी किरण डावर ,किसान मोर्चा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता सहीत हजारो की संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित थे।
       
जन आर्शीवाद यात्रा कि भीड मे जेबकतरो ने किए हाथ साफ, एक जेबकतरे को रंगे हाथ पकडा मोबाईल सहीत नकदी बरामद

पारा--सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिह चैहान की जनआर्शीवाद यात्रा पहुची। हजसे देखने व सुनने के लिए हजारो की संख्या मे ग्रामीण व शहरी जन उपस्थित हुवे। मोके की नजाकत को भांपते हुए जेबकतरे भी सक्रिय हो गए। इसी बिच जब यात्रा नगर मे पहुची भीड मे स्वागत कि आपाधापी देखते हुए जेब कतरो ने कई लोगो कि जेब पर हाथ साफ करते हुए मोबाईल सहीत नगदी व पर्स भी गायब कर दिए। इसी बिच नगर के युवक विरेन्द्रसिह डोडीया,यश चोधरी व विकास पांचाल की नजर जेब कतरो पर पडी तो तत्काल उस का पिछा कर पेट्रेाल पंप के समिप धर दबोचा व पुिलस के हवाले कर दिया। पुलिस चोकि पारा के प्रभारी रमेश कोली ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज लिया हे व जेब कतरो से उसके अन्य साथियो के बारे मे पुछताछ कि जा रही हे। शिघ्र ही अन्य मामलो का खुलासा होना हे।

’मेघनगर जन आशीर्वाद यात्रा 8000 दीपक की स्वगात लो देख मंत्रमुग्ध हुए मामा शिवराज’
  • ’मेघनगर में मेघ बरसे ना बरसे, नर्मदा का पानी थांदला विधानसभा क्षेत्र में दूंगा - श्री शिवराज सिंह चैहान’

jhabua news
मेघनगर । मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा 27 अगस्त को रात्रि 12ः00 बजे मेघनगर पहुची। जहां पर मामा शिवराज के चाहने वालों का अपार जनसैलाब देर रात्रि को भी नजर आया। जन आशीर्वाद यात्रा झाबुआ चैराहा से आजाद चैक होते हुए बस स्टैंड पहुची। जहां पर श्री शिवराज सिंह चैहान ने रथ सभा से  क्षेत्र की जनता को संबोधित किया। शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास की ऐसी सरकार है जिसने आप सभी के लिए कई योजना बनाई है। 2800 करोड़ की नर्मदा योजना भी थांदला विधानसभा मैं जल्दी लाने की सौगात देने की बात श्री शिवराज सिंह चैहान ने कही। श्री शिवराज  ने कहा कि जनता की मांग पर मेघनगर में मैंने कॉलेज स्कूल एवं सड़कों के लिए अच्छा खासा पैसा भारतीय जनता पार्टी शासन के द्वारा दिया है। किसी भी मेरे भांजे भांजियों की पढ़ाई के लिए और उनकी फीस के लिए भी मेरे सारे दरवाजे खुले हैं आप पढ़ लिख कर अपना नाम रोशन करें भारत को स्वर्णिम दिशा की ओर ले जाएं। मध्य प्रदेश पहले बीमारू राज्यों में से एक कहलाता था कांग्रेस के शासनकाल में मध्यप्रदेश की दुर्दशा की है आप सभी के आशीर्वाद से आगामी फिर से भाजपा की सरकार आती है तो मध्य प्रदेश को नंबर वन बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा।  जनआशीर्वाद यात्रा का रथ जब दशहरा मैदान पहुंचा तो मामा शिवराज ने महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरा के नेतृत्व में भांजियों द्वारा 8000 से भी अधिक दीपक से लिखा नारा देखा फिर भाजपा फिर शिवराज का नारा देख मामा जी की आंखें मंत्रमुग्ध हो गई। श्री शिवराज सिंह चैहान इस नजारे को देख अपने रथ को छोड़कर दशहरा मैदान महिला मोर्चा की बहनों को आशीर्वाद देने पहुंचे । 8000 दीपक को कि ऊर्जा की लो से मामा शिवराज ने आशीर्वाद लिया तत्पश्चात थांदला विधानसभा की नारी शक्ति भाजपा नेत्री सुशीला प्रेम भवन माननीय मुख्यमंत्री को रक्षासूत्र भी इस अवसर पर बांधा व रथ साईं चैराहा की ओर आगे बढ़ा जहां साईं मित्र मंडल एवं प्रजापत समाज द्वारा मटकी बनाने का यंत्र चाक लगा रखा था चाक से किस तरह से मटकी बनती है और युवा भाजपा समर्थकों का उत्साहवर्धन करने शिवराज सिंह चैहान साईं चैराहे पर भी रथ से उतरे साथी समय को देखते हुए शिवराज सिंह चैहान की आशीर्वाद यात्रा थांदला की ओर रवाना हो गई। शिवराज सिंह चैहान के साथ श्रीमती साधना सिंह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी श्री रघुवीर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया, जिला महामंत्री श्री प्रफुल्ल गादिया ,जिला महामंत्री श्री श्यामा ताहेड , जिला उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम प्रजापत ,विधायक कलसिंह भाभर, मेघनगर मंडल अध्यक्ष श्री सचिन प्रजापत सहित जिले एवं नगर के कई पदाधिकारी एवं हजारों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

’जगह जगह हुआ भव्य स्वागत’
शिवराज सिंह चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत झाबुआ चैराहे पर तेलगुनिया परिवार , किसान मोर्चा मंडल मेघनगर, अल्पसंख्यक मोर्चा , बसोड़ परिवार व अनुसूचित जनजाति मोर्चा, प्रजापति परिवार ,आजाद चैक पर व्यापारी मंडल, पेट्रोल पंप पर गोकुल ग्रुप बस स्टैंड पर नगर परिषद एवं दशहरा मैदान पर भाजपा महिला मोर्चा एवं जनपद पंचायत मेघनगर, विश्राम गृह के सामने कैथोलिक मिशन संस्था एवं रोटरी क्लब अपना, साईं चैराहे पर साईं मित्र मंडल प्रजापत समाज ने भव्य स्वागत एवं फूल माला के साथ स्वागत किया।

दृष्टिपत्र जनता की भावनाओं की अभिव्यक्ति है- गोविन्द मालु
  • भाजपा के दृष्टिपत्र के बारे में जिला प्रभारी ने दी जानकारी

jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के दृष्टिपत्र के प्रभारी विक्रम वर्मा के निर्देशानुसार  जिला प्रभारी एवं प्रदेश समिति के सदस्य गोविन्द मालु ने पैलेस गार्डन में भाजपा के द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 में जनता एवं समाज के सकारात्मक एवं कल्याणकारी सुझावों को भाजपा के दृष्टिपत्र में शामील करने के लिये स्थानीय पैलेस गार्डन में  जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान की जन आशीर्वाद यात्रा का हर जगह आत्मीयता से स्वागत किया जारहा है । मुख्यमंत्री ने अभी तक प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों में 10 हजार 828 किलो मीटर की यात्रा करके जन जन के आशीर्वाद के साथ ही सीध संवाद स्थापित किया है । श्री मालु ने बताया कि मुख्यमंत्री की जन आशाीर्वाद यात्रा विकास एवं जन सरोकार के लिये निकाली जारही है ।जिसमे जगह जगह उन्हे भरपुर आशीर्वाद मिल रहा है । श्री मालु ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी अपने दृष्टिपत्र के माध्यम से जन जन एवं समाजसेवी संगठनों से जन कल्याणकारी एवं सकारात्मक सुझाव प्राप्त करके 32 सदस्यीय समिति के माध्यम से अच्छे एवं सकारात्मक सुझावों को सरकार स्तर से कार्यान्वित करने के लिये तथा जन भावनाओं के अनुरूप् इसे  शामील करके लागू करने का वचन दुहरायेगी । उन्हो ने बताया कि भाजपा को युवकों, महिलाओं, अजा अजजा वर्ग, सभी सामान्य वर्गो एवं समाजसेवा से सलग्न लोगों के सुझावप्राप्त करके राय मशविरा किया जारहा है ।इसके लिये कोई भी अपने सुझाव लिखीत मे या वाट्सआप के माध्यम से उन्हे भेज सकता है । श्री मालु ने बताया कि झाबुआ में भी सर्किट हाउस पर उन्हे कई समाजसे वी एवं गणमान्यजनों के सुझाव प्राप्त हुए है उन पर विशद एवं विस्तृत चर्चा की जावेगी । उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश के हर हिस्से से  कई सुझाव मिले है इन पर चर्चा की जावेगी । व्यावहारिक रूप  से सकारात्मक स्रुझावों को निश्चित ही दृष्टिपत्र में शामील किया जावेगा । पिछले चुनाव के वक्त भी संकल्प पत्र में इसी तरह से जन भावनाओं के अनुरूप् सुझावों को शामील किया जाकर उनका  क्रियान्वयन किया गया था । दृष्टिपत्र दुसरे शब्दों में कहे तो जनता की भावनाओं की अभिव्यक्ति है । इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा एवं जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र कुमार सोनी उपस्थित थे । श्री मालु ने समुचे प्रेस जगत को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के जन आशीर्वाद यात्रा के अच्छे कवरेज के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया ।

गुरुजी संघ ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ जिले मे जन आर्शीवाद यात्रा के दोरान दिनंाक 27 अगस्त की रात्रि 10 बजे के लगभग झाबुआ शहर से 3 कि.मी. दूर पारा रोड पर सैकडो की संख्या मंे उपस्थित गुरूजियों के बैनर तले ज्ञापन हार, फूल के साथ मुख्यमंत्रीजी का रथ रूकवाकर, स्वागत किया, बहनो ने राखी भेंट की संगठन के प्रदेश कार्य. अध्यक्ष एवं महासचिव तेजनारायण द्विवेदी के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर 2 से 3 मिनट चर्चा की गुरूजियों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता की घोषणा आपके द्वारा करने के बाद भी आदेश जारी क्यों नहीं हो रहे आप आदेश जारी करवायेंगे हां या ना मुख्यमंत्रीजी ने कहा बहुत जल्दी कर रहा हूं। आप लोग चिंता नहीं करें लेकिन जब कहा गया किस तारीख तक मुख्यमंत्री जी चुप्पी साध गये कुछ नही बोले। संगठन ने अपनी तरफ से स्पष्ट कर दिया है कि यदि 5 सितम्बर 2018 तक गुरूजियों के वरिष्ठता के आदेश जारी नहीं होते है तो प्रदेश स्तरीय अनिश्चितकालीन हड़ताल, आमरण अनशन प्रारम्भ कर दिया जायेगा। ज्ञापन देते समय प्रकाश पालीवाल, सोहन नलवाया, बहादूर सिंह भूरिया, उदयसिंह बिलवाल, गब्बुसिंह डांगी, सिक्का कटारा, रामसिं डामोर, महेन्द्रसिंह चैहान, दिलीप गौंड, धन्नालाल हामड, धनेश्वर वर्मा, जिला महिला प्रमुख तरन्नुम शेख, आशा राठौर, सहित सैकडो की संख्या मंे गुरूजी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री को पेंशनरों ने सौपा ज्ञापन

झाबुआ । पेंशनरों की लंबित मांगों को लेकर जिला पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर के नेतृत्व में जन आशीर्वाद के दौरान मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को राजवाडा चैक पर सकल व्यापारी संघ एवं राजवाडा मित्र मंडल के मंच पर सौपे गये ज्ञापन में पेंशनरों को 1 जनवरी 2016 से 7 वे वेतनमान का लाभ दिये जाने तथा मेडिकल सुविधा देने के लिये मेडिकल बोर्ड के गठन पर आभार व्यक्त करने के साथ ही 4 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौपा गया  जिसमें  1 जनवरी 2016 से 7 वें वेतनमान में 28 माह के एरीयर की राशि का भुगतान किये जाने, शासकीय कम्रचारियों की तरह ही पेंशनरों को भी मृत्यु उपरान्त 50 हजार की एक्स ग्रेशिया राशि का भुगतान करनें, सभी पेंशनरों को मेडिल सुविधाहेतु 1000 की राशि प्रति माह पेंशन के साथ दिये जाने तथा केन्द्र की तरह लंबित 2 प्रतिशत महगांई राहत की राशि का शीघ्र भुगतान किये जाने की मांग की गई ।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । आज 28 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रीति संघवी, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुपमा निनामा एवं विभागीय अधिकारियों ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई मे ग्राम लम्बेला के बाबू फलिया के ग्रामीणो ने उचित मूल्य की दुकान के पास के खराब पडे हेण्डपंप को दुरूस्त करवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम पंचायत हत्यादेली के ग्रामीणो ने दाहोद-इंदौर रेलवे लाईन मे आये तालाब को ग्रामीणो की पानी की व्यवस्था को देखते हुए रेलवे लाईन को अन्य स्थान पर षिफ्ट करवाने के लिये आवेदन दिया। अनसिंह पिता धुलिया, मनसु पिता दीता निवासी, पिलियाखदान तहसील रामा ने कुछ ग्रामीणो द्वारा उनकी पानी की मोटर चोरी कर लिये जाने की षिकायत की एवं मोटर वापस दिलवाने के लिये आवेदन दिया। वेस्ता पिता डामर निवासी सजेली नान्यासात एवं ग्राम कलमोडा के रतना, चैतिया, सफरा, रतन, जुवान, सुमला, खीमाया, राजू, कालिया, सुनिल ने काबिज वन भूमि के पट्टे दिलवाने के लिये आवेदन दिया। रूस्माल भूरिया निवासी ग्राम छोटागुडा तहसील मेघनगर बैंक आॅफ बडौदा षाखा देवीगढ मे लोन प्रकरण करने मे षाखा प्रबंधक द्वारा आना कानी किये जाने की षिकायत की। झाबुआ षहर के वार्ड क्र. 13 किषनपुरी की महिलाओ ने वार्ड मे 25 अगस्त से विद्युत सप्लाय बंद होने की षिकायत की एवं विद्युत लाईन चालू करवाने के लिये आवेदन दिया। मंगीया पिता सुखराम निवासी तारखेडी तहसील पेटलावद ने तालाब मे डूब मे गई जमीन का मुआवजा दिलवाने के लिये आवेदन दिया।

“प्रषासन की पहल“, कलेक्टर कार्यालय मे लगा अच्छा काम करने वाले प्रधान पाठक आर.सी. भूरिया का फ्लेक्स
  • सप्ताह भर लगा रहेगा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे

झाबुआ । जिले मे अच्छा काम करने वाले षासकीय सेवको को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने पहल करते हुए “सप्ताह का चेहरा“ कार्यक्रम षुरू किया है। सप्ताह का चेहरा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवक का फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सप्ताह भर के लिये लगाया जाएगा। इस सप्ताह का चेहरा अंतर्गत षासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक षाला, नवागांव के प्रधान पाठक श्री आर. सी. भूरिया को डीपीसी श्री प्रजापति ने प्रषस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनका फ्लेक्स सभाकक्ष मे लगवाया एवं उनका पुष्पहार भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया। श्री भूरिया द्वारा षाला त्यागी व ड्राप आउट बच्चो के लिये पालक संपर्क अभियान चला कर बच्चो को वापस षाला मे लाया गया, बाउन्ड्री विहीन षाला मे स्वयं एवं स्टाफ के सहयोग से तार फैन्सिंग करवाई, संस्था मे षाला परिसर की साफ-सफाई, षौचालय का सभी बच्चो द्वारा उपयोग की आदत बनाना, षाला के कक्षो की नियमित साफ-सफाई करवाई, संस्था मे स्वयं एवं स्टाफ के आर्थिक सहयोग से गेट लगवाकर उस पर संस्था का बोर्ड बनवाया, षासन की समस्त हितग्राही योजनाओ को एसएमसी बैठक मे अवगत कराया, संस्था मे पीटी की गतिविधि संचालित करवाई। इस उत्कृष्ट कार्य प्रदर्षन के लिये उन्हे सम्मानित कर उनका फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे लगाया गया।

जनजातीय विभाग की योजनाओं का कम्प्यूटरीकरण

झाबुआ । जनजातीय कार्य विभाग ने हितग्राहियों के प्रोफाईल पंजीयन के लिए एप लांच किया है। यह एप मध्यप्रदेश ट्रायबल अफेयर्स ऑटोमेशन सिस्टम के अंतर्गत तैयार किया गया है। इस एप के उपयोग से अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के व्यक्ति विभागीय योजनाओं का लाभ सरलता से प्राप्त करने के लिये अपने मोबाइल फोन के माध्यम से अपना प्रोफाईल पंजीयन करा सकते हैं। जनजातीय छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं- जे.ई.ई., नीट, एम्स, क्लेट आदि में प्रवेश के लिए कोचिंग प्राप्त करने के लिए आकांक्षा योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। योजनाओं के कम्प्यूटरीकरण से हितग्राही छात्र-छात्राएं अपना ऑनलाईन पंजीयन करवा सकेंगे एवं कागजी कार्यवाही, कार्यालयों में समय गवाएं बिना लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

लोक अदालत का आयोजन 08 सितम्बर को जलकर और सम्पत्ति कर संबंधी प्रकरणों का किया जाएगा निराकरण

झाबुआ । लोक अदालत का आयोजन 08 सितम्बर को किया जाएगा। इस नेशनल लोक अदालत में नगरीय निकायों में लंबित जलकर और सम्पत्तिकर के प्रकरणों का निराकरण परस्पर सहमति के आधार पर किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण में सरचार्ज (अधिभार) की छूट प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं।
सम्पत्तिकर में कर और अधिभार 50 हजार रुपये तक होने पर तथा जलकर और अधिभार 10 हजार रुपये तक बकाया होने पर सम्पत्तिकर में अधिभार की 100 प्रतिशत छूट तथा जलकर में दोनों प्रकार की छूट प्रदान की जाएगी। सम्पत्तिकर में कर और अधिभार 50 हजार से एक लाख रुपये तक लंबित होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत तथा जलकर 10 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक लंबित होने पर मात्र अधिभार में 75 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। सम्पत्ति के कर तथा अधिभार की राशि एक लाख रुपये से अधिक होने पर अधिभार में 25 प्रतिशत छूट तथा जलकर में कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक बकाया होने पर मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट एक बार ही दी जाएगी। छूट उपरांत राशि अधिकतम 2 किश्तों में जमा करवायी जा सकती है। यह छूट वित्तीय वर्ष 2017-18 की बकाया राशि पर ही दी जाएगी।

साफ पानी पिएँ और जल जनित बीमारियों से बचें

झाबुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों को शुद्ध पेयजल का उपयोग करने की सलाह दी गई है। कुंओं के पानी में नियमित ब्लीचिंग पाउडर डाला जाना चाहिए। पीने के पानी को हमेशा साफ बर्तन में ही रखना चाहिए तथा प्रतिदिन पानी के बर्तन को साफ करना चाहिए ताकि उसमें काई न जमने पाए। एक घड़े या मटके में एक क्लोरिन गोली पीसकर डालना चाहिए। आधे घण्टे तक इसे ढककर रखने के बाद ही पानी पीने के लिए उपयोग करना चाहिए। दूषित पानी से होने वाली बीमारियों में दस्त रोग प्रमुख है। उल्टी-दस्त होने पर ओआरएस पैकेट एक लीटर स्वच्छ व शुद्ध पानी में घोलकर रोगी को पिलाना शुरू कर देना चाहिए। 24 घण्टे के अन्दर यह घोल अधिक से अधिक मात्रा में पिलाना चाहिए। दूध पीने वाले शिशु का दूध बंद नहीं करना चाहिए। दस्त के साथ उल्टियां शुरू होने पर शीघ्र ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता या चिकित्सक को बताकर उपचार लेना चाहिए। क्लोरीन गोली व ओआरएस पैकेट सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता के पास निःशुल्क उपलब्ध रहते हैं।

जाति प्रमाण पत्र संबंधी 3 नवीन सेवाएं अब लोक सेवा केन्द्रों से मिलेंगी

झाबुआ । लोक सेवा प्रबंधन विभाग के अंतर्गत तीन नवीन सेवायें जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि आधार और समग्र सुधार करने हेतु मैनुअल जाति प्रमाण पत्रों को डिजिटलाइज्ड कराने हेतु ब्लड रिलेशन के आधार पर आवेदन अब लोकसेवा केन्द्र में दर्ज किये जा रहे हैं।  आवेदक जाति प्रमाण पत्र में जन्म तिथि सुधार हेतु आवेदन पर जन्म तिथि के संबंधी दस्तावेज, आधार कार्ड की कॉपी, समग्र तीन आईडी लगायेंगे। मैनुअल जारी प्रमाण पत्र को डिजिटलाज्ड करवाने हेतु आधार कार्ड की कॉपी, आवेदन, जाति प्रमाण पत्र की मूल प्रति आवश्यक होगी। स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता से संबंधित दस्तावेज आदि उपलब्ध हो। जाति एवं निवास संबंधी संलग्न घोषणा पत्र, आवेदक के आधार कार्ड की छायाप्रति आवेदन के साथ संलग्न होगी।

सुरक्षित चलें, यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी करवायें
  • बारिश में धीरे चलें और बचें भी, बचाये भी दुर्घटना से

झाबुआ । रिमझिम बारिश या तेज, सभी को सुहानी लगती है, लेकिन इन फुहारों से बचने के लिये भी लोग उपाय ढूँढते रहते हैं। बरसात से बचने के लिये चाहे पदयात्री हों या दो-पहिया वाहन चालक, अनायास ही तेज चलने लगते हैं। ऐसा करने के बाद भी वे भीगे बिना नहीं रह पाते। तो क्यों न बारिश का लुत्फ लेते हुए धीरे ही चलें और सड़क पर फिसलने से बचें। यह एक आम समस्या है कि लोग बारिश से बचने के लिये तेज चलने लगते हैं और दुर्घटना का कारण बनते हैं। पदयात्री हों, तो किसी वाहन के सामने अचानक प्रगट हो जायेंगे और यदि दो-पहिया वाहन चालक हैं, तो स्लिप हो जायेंगे। इस दौरान होने वाली समस्याओं में चार-पहिया वाहन चालकों की विजुविलिटी तो वैसे ही कम होती है। तो क्यों न धीरे चलें... अच्छा, यह कोई नहीं समझता कि कितना भी तेज चल लें, लेकिन लक्ष्य से दूरी में केवल 4-5 मिनट का या ज्यादा से ज्यादा 10-15 मिनट का फर्क पड़ेगा। परंतु अगर इस दौरान आपके साथ किसी प्रकार की दुर्घटना घट गई, तो आपका पूरा दिन बर्बाद, आपको चोट लगने से जिंदगी भर का दर्द और आपके परिवार वाले और दोस्त भी परेशान। इसके अलावा, अगर आपके द्वारा सामने वाले को चोट लगी और उसने आप पर केस या क्लेम किया, तो पुलिस और अदालतों के चक्कर सहित आपके समय और धन, दोनों की बर्बादी। तो क्यों न धीरे चलें... यह सही नहीं है कि गलती केवल वाहन चालकों की होती है। पदयात्री भी गलतियाँ करते हैं। लाल बत्ती पर जेब्रा क्रॉसिंग तो उन्हीं के लिये बनी है, लेकिन उसके भी नियम हैं, ये उन्हें पता नहीं है। यह पदयात्री जब वाहन चालकों के लिये ग्रीन लाइट होती है, तब भी सड़क पार करते नजर आते हैं और वाहन चालकों के गुस्से और दुर्घटना का कारण बनते हैं। तो क्यों न धीरे चलें... और देखकर चलें कि वाहन चालकों के लिये रुकने का समय कितना है। हेलमेट मानो लोगों के लिये एक समस्या है, लेकिन कोई यह नहीं समझता कि यह समस्या नहीं समाधान है। इसे लगाने से आप सुरक्षित हैं और इसे लगाने से आपके समय में बचत भी हो रही है। दो-पहिया वाहन चालक अपने साथ हेलमेट तो रखता है, लेकिन लगाने से कतराता है। वह पुलिस चेकिंग होते देख रुककर हेलमेट पहनकर उनके सामने से निकलता है। इसमें कम से कम उसे 5 से 10 मिनट लगते हैं। इस दौरान चेकिंग देख जब वाहन चालक रुकता है, तो पीछे से तेजी से आ रहे वाहन से दुर्घटना का कारण भी बनता है। इसके अलावा ऐसे भी दो-पहिया वाहन चालक हैं, जो हेलमेट नहीं रखते। वे चेकिंग देख उल्टे भागते हैं और दुर्घटना का शिकार बनते हैं। साथ ही, लम्बी दूरी तय कर अपना मार्ग बदलकर समय की बर्बादी करते हैं। सीट बेल्ट भी लोगों के लिये समस्या बना हुआ है। लेकिन कोई यह नहीं जानता कि यह भी लोगों की सुरक्षा के लिहाज से बनाया गया है। विदेशों में तो कार में सभी व्यक्ति बेल्ट लगाते हैं। हमारे यहाँ तो केवल अभी वाहन चालक को ही बेल्ट लगाने के लिये बाध्य किया जा रहा है, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से कार में सवार सभी व्यक्तियों को बेल्ट लगाना चाहिये। इससे दुर्घटना के समय बॉडी के आगे फिंकने से आयी चोट से बचा जा सकता है। मोबाइल भी दुर्घटना का सबब बना हुआ है। चाहे पदयात्री हों या वाहन चालक। सब समझते हैं कि मोबाइल पर बात करने से उनका ध्यान केवल बातों पर रहता है, लेकिन उसके बाद भी लोग पैदल चलते-चलते या वाहन चलाते-चलाते मोबाइल पर बात करते हैं और दुर्घटना का शिकार या कारण बनते हैं। कितना भी जरूरी कॉल हो, इसके लिये लोगों को सतर्कता से दूसरों को ध्यान में रखते हुए एक तरफ होकर कॉल रिसीव करना चाहिये। वैसे भी मोबाइल केवल सूचना के आदान-प्रदान के लिये है, लेकिन लोग इस पर घंटों बात कर अपने-आप को जबरन व्यस्त रखते हैं और बताते हैं। एक सबसे बड़ी समस्या शराब पीकर गाड़ी चलाना है। इसमें तो कोई भी नहीं बचता। सभी काल के गाल में समा जाते हैं। चाहे केवल वाहन चालक ने शराब पी हो और बाकी उसका परिवार या किसी दूसरे का परिवार उसके साथ सभी दुर्घटनाग्रस्त होकर अकाल मृत्यु को प्राप्त होते हैं। ट्रेफिक नियम सबके लिये हैं। चाहें वे नगर निगम की गाड़ियाँ हों या सरकारी वाहन। मिनी बस चालक हों या ऑटो चालक, ट्रक ड्रायवर हों या ट्रेक्टर चालक, स्कूली बस चालक हो या वेन चालक। सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिये। लोडिंग वाहन वाले तो किसी को कुछ समझते ही नहीं, क्योंकि उनके पास ठोस लोहे की गाड़ियाँ होती हैं। उनको केवल इतना याद रखना चाहिये कि उनके परिजन भी तो सड़क पर ही चलते हैं। वे भी पदयात्री हो सकते हैं या अन्य यात्री। वाहन चालक हो या कोई भी व्यक्ति हो, उसको यह नहीं भूलना चाहिये कि उसका कोई अपना घर पर उसका इंतजार कर रहा है। वह चाहें पत्नी हो या बच्चे, बूढ़े माँ-बाप हों या अन्य कोई परिजन। अपनों को हमेशा फिक्र रहती है अपनों की। वह जब घर से निकलता है, तो घर वालों की चिंता अनायास ही बढ़ जाती है, जब तक वह सुरक्षित घर वापस नहीं आ जाता। सुरक्षित चलें, यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी करवायें।

”मिल-बाँचें मध्यप्रदेश” 31 अगस्त क¨, जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलो मे 4218 वाॅलेंटियर पहुंचेंगे

झाबुआ । मध्यप्रदेष के समस्त षासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयो मे दिनांक 31 अगस्त 2018 को “मिल बांचे मध्यप्रदेष“ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा हैं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्य बच्चो मे भाषा की समझ के कौषल को विकसित करना, षैक्षणिक गुणवत्ता एवं समुदाय की सहभागिता बढाना है। साथ ही पाठ्यपुस्तक के अतिरिक्त अन्य रुचिकर पुस्तको को पढने के प्रति रूचि विकसित करना है। झाबुआ जिले के प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलो मे 4218 वाॅलिन्टियर उपस्थित होकर बच्चो के साथ संवाद करेंगे। एम.एड., बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्राध्यापक भी विद्यालयो मे बच्चो के साथ संवाद करेंगे।

खेल दिवस 29 अगस्त को शासकीय स्कूलों में खेल महोत्सव “आ खेलें जरा” का आयोजन
        
झाबुआ । प्रदेश में 29 अगस्त मेजर ध्यानचन्द की स्मृति में खेल दिवस के मौके पर सभी संभागीय मुख्यालयों के साथ-साथ सभी सरकारी स्कूलों में एक दिवसीय खेल महोत्सव “आ खेलें जरा” का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किये हैं।  जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा गया है कि खेल दिवस पर स्कूलों में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक से विद्यार्थियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाये। समारोह में उन व्यक्तियों और स्वयंसेवी संगठनों को भी आमंत्रित किया जाये, जो स्वेच्छा से सरकारी स्कूलों में खेल सामग्री वितरित करना चाहते हों। खेल प्रतियोगिताओं के पुरस्कार समारोह में जन-प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाये।

समेकित छात्रवृत्ति य¨जना से 82 लाख विद्यार्थी लाभान्वित
  • विद्यार्थिय¨ं के बैंक खात¨ं में आॅनलाइन जमा हुए 344 कर¨ड़

झाबुआ । प्रदेश में पिछले शिक्षा सत्र में समेकित छात्रवृत्ति य¨जना के अंतर्गत सरकारी अ©र गैर सरकारी स्कूल¨ं में कक्षा एक से 12 तक पढ़ने वाले करीब 82 लाख विद्यार्थिय¨ं क¨ 344 कर¨ड़ रूपये छात्रवृत्ति वितरित की गई। यह राशि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थिय¨ं के बैंक खात¨ं में आॅनलाइन जमा करवाई गई। विधानसभा में पारित समग्र सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम संबंधी संकल्प के अनुसार विद्यार्थिय¨ं क¨ राज्य शासन के 8 विभाग¨ं की 30 प्रकार की छात्रवृत्ति मंजूर अ©र वितरण करने की जिम्मेदारी स्कूल शिक्षा विभाग क¨ दी गई है। स्कूल शिक्षा विभाग ने एन.आई.सी. की मदद से समग्र शिक्षा प¨र्टल का तैयार किया है। इस प¨र्टल के माध्यम से स्कूल¨ं में पंजीकृत विद्यार्थिय¨ं का डाटा संधारित किया जा रहा है। विभिन्न छात्रवृत्ति य¨जना के मापदण्ड अनुसार इस प¨र्टल द्वारा छात्रवृत्ति की पात्रता का निर्धारण कर आॅनलाइन भुगतान किया जा रहा है। मिशन वन क्लिक के माध्यम से पिछले शिक्षा सत्र में करीब 50 लाख विद्यार्थिय¨ं क¨ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह च©हान ने सार्वजनिक कार्यक्रम में एक साथ छात्रवृत्ति की राशि उनके खात¨ं में वितरित की। प्रदेश में छात्रवृत्ति की स्वीकृति अ©र भुगतान की यह प्रक्रिया डी.बी.टी. का उत्कृष्ट उदाहरण है। प¨र्टल पर उपलब्ध डाटाबेस का उपय¨ग छात्रवृत्ति के साथ-साथ साईकिल वितरण, प्रतिभाशाली विद्यार्थिय¨ं क¨ लेपटाॅप अ©र गणवेश वितरण य¨जनाअ¨ं की राशि भी विद्यार्थिय¨ं के बैंक खात¨ं में अंतरित की जा रही है।

निर्वाचक नामावली पर दावे-अपत्तियाँ 31 अगस्त तक आमंत्रित

झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग ने मध्यप्रदेश में निर्वाचक नामावालिय¨ं पर दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने की तिथि 31 अगस्त 2018 तक बढ़ा दी है। आय¨ग द्वारा राज्य में निर्वाचक नामावलिय¨ं में आपत्तिय¨ं क¨ प्रस्तुत करने की समयावधि पूर्व में 31 जुलाई से 21 अगस्त 2018 तक ही नियत की गई थी। आय¨ग के निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र¨ं में दाव¨ं अ©र आपत्तिय¨ के लिये अंतिम तारीख शुक्रवार 31 अगस्त 2018 तक बढ़ाई गई है।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की मदद से पप्पू ने प्रारंभ किया स्वयं का व्यवसाय
अब कमाते है 6 हजार रूपये प्रतिमाह
झाबुआ । प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अपने उददेश्य के अनुरूप गरीब व बेरोजगार युवाओ को विकास की मुख्यधारा से जोडने का काम कर रही है। आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के ग्राम पाडलवा निवासी पप्पू पिता नाथिया मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में मिली आर्थिक सहायता से दुकान का व्यवसाय कर रहे है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने पप्पू को रोजगार उपलब्ध करवाने के साथ ही स्वयं की किराने की दुकान का मालिक बना दिया। पप्पू को किराने की दुकान से प्रतिमाह औसत 6 हजार रूपये आय होती है। चर्चा के दौरान पप्पू की पत्नी ने बताया कि स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए पप्पू को शासन की मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत 50 हजार रूपये ऋण स्वीकृत हुआ, जिसमे से उन्हे अभी 25 हजार रूपये मिला, जिससे उन्होने स्वयं की किराने की दुकान खोली। योजना का लाभ मिलने पर उन्होने मुख्यमंत्री जी को बहुत बहुत धन्यवाद दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: