बेगूसराय (अरुण कुमार) झमटिया गंगा धाम पर काँवरिया की सेवा के लिए तत्पर 19 अगस्त 2018 को 11वां वर्ष पूर्ण हुआ। पिछले 2007 से लागातार झमटिया गंगा घाट पर पत्रकार संघ के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन अनवरत प्रत्येक वर्ष होता आ रहा है।पूर्व के तरह ही इस बार भी श्रावण माह की आखिरी सोमवारी के पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम का नजारा देखते ही बनता है।इस मौके पर सर्व प्रथम "भारत रत्न" से सम्मानित कवि,पत्रकार राजीतिज्ञ महामानव अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर श्रद्धाञ्जली अर्पित करते हुए कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया।झमटिया के तमाम नागरिकों,दूर दूर से आये काँवरिया जन सैलाबों के साथ-साथ भारत सरकार के मंत्री माननीय गिरीराज सिंह,पूर्व मंत्री शिवचन्द्र राय,पटना से आये हुए नयूज़ 24 के ब्यूरोचीफ अमिताभ ओझा,विधायक अमिता भूषण,भूमिपाल राय आदि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति श्रद्धासुमन निवेदित करने आये।और इस सावन महोत्सव में भी अपनी उपस्थिति दर्ज की। सावन महोत्सव काँवरियों के सेवा के लिये आयोजन किया जाता है जो कि पूरे रात्रि भर सांस्कृतिक वातावरण में गुंजायमान रहता है।जिसमें पूरे भारत से चुनिन्दे कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है।
इस मौके पर लगभग 400000 से उपर काँवरिया अपने अपने जलपात्र में जलभरी कर बाबा बैद्यनाथ,हरिगिरि धाम जलाभिषेक के लिये प्रश्थान करते हैं।इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जिला प्रशासन भी अपनी अहम भूमिका निभाती है।इस कार्यक्रम के मुख्य नायक पत्रकार संघ के साथ साधना चैनल के प्रभाकर कुमार राय की भी अहम भूमिका देखी जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें