दुमका : चौथे सोमवारी को भारी भीड़ की संभावना, प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अगस्त 2018

दुमका : चौथे सोमवारी को भारी भीड़ की संभावना, प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त

last-somwar-kanwad-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) फौजदारी बाबा बासुकीनाथ महादेव की नगरी में चैथी व अंतिम सोमवारी को लेकर कावंरियो की भीड़ अभी से ही कतारबद्ध लगनी शुरु हो चुकी है। अंतिम सोमवारी  को बाबा पर जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी इजाफा होने की संभावना है अतएव जिला प्रशासन ने सभी इंतजाम पुख्ता कर लिए हैं। सोमवारी के दिन बासुकिनाथ धाम पहुँचने वाले डाक बम श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को विशेष निदेश दिये जा चुके हैं। सभी पदाधिकारी, दण्डाधिकारी, पुलिस, चिकित्सा, स्वयंसेवकों को  अपने-अपने कर्तव्यों में मुस्तैद देखा जा रहा है।  उप राजधानी दुमका के हंसडीहा, दर्शर्नियाँ टीकर होते हुए जो भी श्रद्धालु बाबा बासुकिनाथ धाम पहुंचेंगे उनके लिए जरूरी व मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम जगह-जगह कर दिया गया है। दुमका डीसी मुकेश कुमार ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी अपने-अपने कर्तव्य स्थलों पर पुरी गंभीरता के साथ उपस्थित रहें और बाबा बासुकिनाथ धाम जलार्पण करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व दूसरी जरूरी सुविधाओं का ख्याल रखें। मेला क्षेत्र में रविवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भारी तादाद पहुंचनी शुरू हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: