पटना 20 अगस्त 2018, बालिका गृह कांड मामले में नीतीश कुमार व सुशील कुमार मोदी के इस्तीफे, सभी शेल्टर गृहों की जांच सीबीआई से जांच कराने, टीआईएसएस की रिपोर्ट के आलोक में तत्काल एक्शन टेकेन रिपोर्ट पेश करने के सवाल पर वाम दलों ने आगामी 28 अगस्त को पूरे बिहार में मानव शृंखला बनाने का निर्णय किया है. इसके तहत सभी विपक्षी पार्टियों, शिक्षण संस्थानों और न्यायप्रिय नागरिकों से मानव शृंखला को समर्थन देने की अपील की गई है. 28 अगस्त के सक्रिय समर्थन हेतु वाम दलों ने टीम बनाकर राजद, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, लोकतांत्रिक जनता दल-शरद यादव, राष्ट्रवादी कांग्रेस, हिंदुस्तान आवामी मोर्चा व अन्य दलों को पत्र लिखा है. भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता केडी यादव व राजाराम, सीपीआई के जानकी पासवान, सीपीआईएम के गणेश प्रसाद सिंह व अन्य नेताओं ने टीम बनाकर सभी पार्टियों के कार्यालयों का दौरा किया और उनसे इस कार्यक्रम में मदद मांगी है. वाम नेताओं ने कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों ने 28 अगस्त के कार्यक्रम में सक्रिय समर्थन का आश्वासन दिया है.
सोमवार, 20 अगस्त 2018
बिहार : 8 अगस्त की मानव शृंखला को लेकर वाम नेताओं ने विभिन्न वाम दलों से समर्थन मांगा.
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें