दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिकुलपति जयगोपाल ने की. इस अवसर पर कुलसचिव निशीथ कुमार राय ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनार्थी की समस्या के समाधान हेतु हम कृतसंकल्पित हैं. विश्वविद्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कुलपति प्रो. सुरेन्द्र कुमार सिंह के आदेश पर आज पेंशन अदालत का आयोजन किया गया. आज के कार्यक्रम में 30 कर्मियों को सेवानिवृति लाभ सहित पेंशन के कागजात दिया गया. साथ ही फैमिली पेंशन ग्रेच्युटी का निर्धारन किया गया और पीएफ भुगतान का आदेश दिया गया. वहीं 16 अवकाश प्राप्त कर्मियों के अर्जित अवकाश की गणना कर भुगतान का पत्र दिया गया. सनद रहे कि ग्रेच्युटी और अर्जित अवकाश के मद में 30 कर्मियों के बीच 1 करोड़ 80 लाख रूपये का भुगतान होना है. कार्यक्रम का संचालन पेंशन अधिकारी डॉ. एन.एन. जफर ने किया. धन्यवाद ज्ञापन कुलसचिव निशीथ कुमार राय ने किया. कार्यक्रम में वित्तीय परामर्शी एमानुल हक, वित्त पदाधिकारी विनोद कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.
सोमवार, 6 अगस्त 2018
दरभंगा : पेशंन अदालत में LNMU के 30 कर्मियों को मिला सेवानिवृति लाभ
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें