दुमका : समाज कल्याण मंत्री ने किया फौजदारी महादेव के पवित्र स्थल का भ्रमण। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 12 अगस्त 2018

दुमका : समाज कल्याण मंत्री ने किया फौजदारी महादेव के पवित्र स्थल का भ्रमण।

louis-marandi-visited-basukinath
दुमका ( अमरेन्द्र सुमन) बाबा फौजदारी नाथ महादेव के दर्शन-पूजन के बाद समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने मेला क्षेत्र का भी भ्रमण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए बनाए गए अस्थायी टेन्ट सिटी, मयुराक्षी कला मंच, सूचना जनसंपर्क विभाग के प्रदर्शनी शिविर, अत्याधुनिक मीडिया सेंटर के साथ-साथ अस्थायी वातानुकूलित अस्पताल पहुंचकर मंत्री ने वहां दी जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने सबसे पहले अस्थायी टेंट सिटी का दौरा किया और वहां की व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त मुकेश कुमार ने मंत्री को टेन्ट सिटी में दी जा रही व्यवस्थाओं से अवगत कराया। मौके पर टेन्ट सिटी में विश्राम कर रहे श्रद्धालुओ से भी समाज कल्याण मंत्री ने बातचीत की। श्रद्धालुओं ने टेन्ट सिटी की व्यवस्था को लेकर खुशी जाहिर किया। समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने मयुराक्षी कला मंच के प्रांगण में जाकर कलाकारों और मौके पर भक्ति संगीत का आनंद उठा रहे श्रद्धालुओं की हौसला अफजाई की। मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि इस तरह के आयोजन में पहुंचकर श्रद्धालु अपने आप को तरोताजा महसूस कर सकेंगे। कलाकरों की भक्तिमय प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं ने नृत्य कर के अपनी खुशी जाहिर की।  मेला क्षेत्र में अत्याधुनिक अस्पताल की व्यवस्था जानने को लेकर समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी काफी उत्साहित दिखी। अस्पताल का जायजा लेने के दौरान उन्होनें इलाज करा रहे श्रद्धालुओं से बातचीत भी की और उनका कुशलक्षेम जाना। श्रद्धालुओं ने जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की खूब प्रशंसा की।  श्रावणी मेला क्षेत्र में बने अत्याधुनिक मीडिया सेंटर का भी समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने अवलोकन किया। प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए समाज कल्याण मंत्री डॉ. लुईस मरांडी ने बासुकीनाथ धाम में उपलब्ध सुविधाओं पर खुशी जाहिर की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होने कहा कि सरकार की कोशिश है कि जो भी श्रद्धालु बासुकीनाथ धाम जलार्पण करने पहुंच रहे हैं उन्हें किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो। जिला प्रशासन के साथ-साथ जितने भी वॉलंटियर यहां तैनात हैं सभी लोग सेवा भाव से अपने कर्तव्य में जुटे हुए हैं। मंत्री ने कहा कि कल तीसरी सोमवारी को लेकर जिला प्रशासन पूरे तरह से तैयार है। जिला प्रशासन की तरफ से बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई है। हर बीतते साल के साथ यहां की व्यवस्था और अच्छी होती जा रही है। इस दौरान समाज कल्याण मंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा निर्मित बासुकि अगरबत्ती एवं बालीफुटवेयर की भी खरीददारी की। दुमका के उपायुक्त मुकेश कुमार ने समाज कल्याण मंत्री डाॅ लुइस मरांडी को स्मृति चिन्ह एवं दुमका जिला पर बने काॅफी टेबल बुक भेट किया।

कोई टिप्पणी नहीं: