अमरेन्द्र सुमन (दुमका) बड़ी संख्या में श्रद्धाल इस पवित्र महीनेें में मलूटी स्थित माँ मौलिक्षा के दरबार पहुँच रहे हैं। 108 मंदिरों व उतने ही सरोवरों के गाँव से विख्यात मां मौलिक्षा की नगरी मलूटी श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु बासुकिनाथ धाम महादेव के बाद जलार्पण के लिये मलूटी का रुख करते हैं। मलूटी पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवासन केंद्र से लेकर सभी जरूरी सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है। सूचना सहायता कर्मी श्रद्धालुओं को मलूटी की पूरी जानकारी तो उपलब्ध कराते ही हैं कोई परेशानी न हो इसका भी ध्यान रखा जाता है। प्रत्येक दिन श्रद्धालु बड़ी संख्या में मलूटी पहुंच रहे हैं। ग्रामीण वातावरण में पूजा से निवृत्त हो वे काफी खुश दिख रहे है। श्रद्धालुओं के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन आयोजित किया गया है। बाबा भोलेनाथ की भक्ति में डूबे श्रद्धालु मलूटी में भक्तिमय प्रस्तुति का जमकर लुत्फ उठा रहे है। श्रद्धालुओं ने इस वर्ष बासुकिनाथ धाम व मलूटी में जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी गई व्यवस्थाओं पर अपनी-अपनी प्रसन्नता जाहिर की है।
शनिवार, 25 अगस्त 2018
दुमका : बड़ी संख्या में माँ मौलिक्षा के दरबार पहुँच रहे श्रद्धालु
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें