मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 14,अगस्त 18, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में मासिक विकास समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 7 निष्चय, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण),मनरेगा कार्यक्रम के क्रियान्वयन पर चर्चा की गयी। बैठक में श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी,श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री ब्रज बिहारी भगत,निदेषक,डी.आर.डी.ए.मधुबनी, मो.सोयेब,जिला पंचायती राज पदाधिकारी,मधुबनी,श्री रविषंकर,जिला योजना पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी समेत कई अन्य अनुमंडल पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रोग्राम पदाधिकारी,मनरेगा समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा 7 निष्चय की योजनाओं को ससमय पूर्ण करने एवं भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लाने का निदेष दिया गया। ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लायी जा सकें। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सभी योजनाओं का विहित प्रपत्र में अभिलेख रखनें एवं उसकी साॅफ्ट काॅपी भी वार्ड कियान्वयन समिति एवं कार्यालय में रखने का निदेष दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को विषेषकर नल-जल के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निदेष दिया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सात दिनों के अंदर विभिन्न योजनाओं पर चल रहे कार्यो को पूर्ण करने का निदेष दिया। साथ ही जनप्रतिनिधियों के बीच जाकर योजनाओं के क्रियान्वयन में हो रही परेषानियों को सुनने एवं उसे दूर करने का भी निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा मनरेगा भवन के निर्माण की समीक्षा की गयी। अधूरे मनरेगा भवन को शीघ्र पूर्ण करने का निदेष दिया। साथ ही लोकपाल,मनरेगा को मनरेगा भवन से संबंधित संचिका की समीक्षा करने का निदेष दिया। उन्होनें सभी पदाधिकारियो से नली-गली एवं स्वच्छता अभियान से संबंधित प्रगति की भी समीक्षा किये।
बुधवार, 15 अगस्त 2018
मधुबनी : डीएम ने किया मासिक विकास समन्वय समिति की बैठक का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें