मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19 अगस्त, अ.ना.या.केंद्रीय पुस्तकालय मधुबनी के सभागार में "अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ (प्रलेस)" की मधुबनी जिला इकाई की कार्यसमिति की बैठक इसके अध्यक्ष डॉ. चंद्रमोहन झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।बैठक में जिला सचिव श्री अरविन्द "प्रसाद" द्वारा अखिल भारतीय प्रलेस द्वारा 28-29 जुलाई 2018को पटना में आयोजित सेमिनार जिसमें भारत के 17 राज्यों के 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया था, की सांगोपांग रिपोर्टिंग की।उन्होंने बताया कि इसमें सचिव समेत 07 प्रतिनिधियों ने भाग लिया।सेमिनार के पहले दिन का विषय "महर्षि कार्ल मार्क्स" एवं दूसरे दिन का विषय #महापंडित राहुल सांकृत्यायन" के व्यक्तित्व एवं कृतित्व तथा आज की स्थिति में उनकी प्रासंगिकता# पर आधारित था।तीन-तीन पालियों में तीन-तीन विद्वानों की अध्यक्षमण्डली की अध्यक्षता में हुए सेमिनार में 70 से अधिक विषय-मर्मज्ञ विद्वानों ने अपने विचार रखे।उन्होंने बताया कि "महान मार्क्स" की युक्ति -- "दार्शनिकों ने अनेक तरह से 'दुनिया' की व्याख्या की है ,मगर जरूरत दुनिया को बदलने की है।"---सौ फीसदी सही है और आज इसे अमली जामा पहनाने की जरूरत है । उसी प्रकार "राहुल जी"का आह्वान --"भागो नहीं;(दुनिया को) बदलो " ---न केवल देश वल्कि दुनिया के कल्याण की फौरी जरूरत है।बैठक के दूसरे सत्र में उपन्यास-सम्राट तथा "अखिल भारतीय प्रगतिशील लेखक संघ" के संस्थापक अध्यक्ष महान समाजवादी कहानीकार एवं लेखक "मुंशी प्रेमचंद" का जयंती समारोह संपन्न हुआ। समारोह को सचिव एवं अध्यक्ष के अलावे सर्वश्री--- जगदीश मण्डल एवं गणेशचंद्र झा (दोनों उपाध्यक्ष), डॉ. शुभकुमार वर्णवाल एवं डॉ. विजयशंकर पासवान(दोनों संयुक्त सचिव),महेंद्र प्र.यादव (संरक्षक),अरुणकुमारठाकुर(अंकेक्षक),विनय कुमार विक्रांत,नन्द कुमार झा,राधेश्याम झा,डॉ.इश्तियाकअहमद,रामप्रिय पांडेय,अभिषेक आकाश,अर्जुन राय, रमेश कुमार,हरि नारायण कामत आदि ने संबोधित किया।
सोमवार, 20 अगस्त 2018
मधुबनी : प्रलेस की मधुबनी जिला इकाई की कार्यसमिति की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें