दुमका : भादो माह में भी मलूटी पहुँच रहे हैं श्रद्धालु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 31 अगस्त 2018

दुमका : भादो माह में भी मलूटी पहुँच रहे हैं श्रद्धालु

maluti-piligrim-in-dumka
दुमका, भादो माह में भी प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु 108 मंदिरों के गाँव से प्रसिद्ध मलूटी  पहुँच रहे हैं। केसरिया रंग और बोल बम के नारों से माँ मौलिक्षा की नगरी मलूटी पूरा दिन गूंजता है। भादो माह में प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु मलूटी पहुँचते हैं जिसे ध्यान में रखते हुए सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा निःशुल्क आवासन केंद्र भादो माह में भी रखा गया है। आवासन केंद्र में स्वच्छ्ता का पूरा ख्याल रखा गया है। स्वच्छ्ता कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। साथ ही प्रदर्शनी शिविर को भी भादो माह तक के लिए रखा गया है ताकि अलग अलग राज्यों से आने वाले लोगों को जिला में चल रहे विकास कार्यों एवं यहाँ के पर्यटन के बारे में पता चल सके तथा आने वाले श्रद्धालु यहाँ के पर्यटन स्थल पहुँचे। इतना ही नही भादो माह में भी सूचना सहयता कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी है जो मलूटी पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के हर परेशानियों का ध्यान रखते हैं तथा उन्हें ऐतिहासिक मलूटी के साथ साथ यहाँ के पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं। आवासन केंद्र को रौशनी युक्त एवम हवादार बनाया गया है ताकि श्रद्धालु अपनी थकान मिटा सकें। बोलपुर (बंगाल) से आये श्रद्धालुओं ने बताया कि 108 मंदिरों के गाँव से विख्यात मलूटी के बारे में हम सबने खूब सुना था लेकिन आज तक आ नही पाया था यहाँ की सुंदरता को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हम सबने खूब तस्वीरें ली हैं। हम सब अगले वर्ष अपने पूरे परिवार के साथ आएंगे। हम सबको यहाँ की व्यवस्था बहुत अच्छी लगी और यहाँ के लोग भी बहुत अच्छे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: