मधुबनी : मधुबनी महोत्सव 2018 आयोजन के लिए बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 अगस्त 2018

मधुबनी : मधुबनी महोत्सव 2018 आयोजन के लिए बैठक का आयोजन

meeting-for-madhubani-mahotsav
मधुबनी, 27,अगस्त 18, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कक्ष में मधुबनी महोत्सव 2018 के आयोजन पर विचार-विमर्ष हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री अरविंद झा,वरीय उप-समाहत्र्ता, मधुबनी, सुश्री कामिनी बाला,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री इंद्रभूषण रमण(बमबम जी), श्री मनीष कुमार,षारीरिक षिक्षक समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में आगामी आयोजित किये जाने वाले महोत्सवों की तैयारियों के लिए पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्ष किया गया। जिसमें दिनांक 30.11.18 एवं 01.12.18 को मधुबनी महोत्सव का आयोजन, एवं वाचस्पति महोत्सव के आयोजन के लिए दिनांक 06.09.18 को बैठक का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया।  तत्पष्चात 11.02.2019 को मार्तण्ड महोत्सव एवं 19-20 मार्च,2019 को मिथिला महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया। सितंबर के द्वितीय सप्ताह में संगीत संध्या के आयोजन का भी निर्णय लिया गया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक डेढ़ माह के अंतराल पर तीन बार संगीत संध्या मनाया जायेगा। सितंबर 2018 के अंतिम सप्ताह में जिला युवा उत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया। वाचस्पति महोत्सव के आयोजन के अवसर पर शास्त्रार्थ,साहित्य संगम आदि के आयोजन का निर्णय लिया गया। साथ ही मधुबनी महोत्सव के आयोजन के अवसर पर मधुबनी जिले के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक जानकारियों को लोगों के बीच पहुंचाने के लिए स्मारिका के प्रकाषन का भी निर्णय लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: