बिहार : तेजप्रताप की सुरक्षा में चूक, हथियार लेकर हाथ मिलाने पहुंचा युवक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 23 अगस्त 2018

बिहार : तेजप्रताप की सुरक्षा में चूक, हथियार लेकर हाथ मिलाने पहुंचा युवक

mistake-in-tejpratap-security
हाजीपुर, 22 अगस्त, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव की सुरक्षा में बुधवार को तब बड़ी चूक दिखी जब एक व्यक्ति हथियार लेकर उनसे हाथ मिलाने पहुंच गया। पुलिस ने बाद में उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार, "यादव बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ के दौरे पर थे। वह लोगों से मिलते हुए महुआ जा रहे थे। इसी बीच, एक युवक उनसे पिस्तौल लेकर हाथ मिलाने पहुंचा गय। कार्यकर्ताओं की नजर उस व्यक्ति के हथियार पर पड़ी, तब उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।" पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना के बारे में तेजप्रताप ने पत्रकारों से कहा, "इस राज्य में मंत्री और विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम व्यक्ति की बात करना ही बेकार है।" उन्होंने इस घटना के पीछे भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की साजिश बताया।

कोई टिप्पणी नहीं: