बरसात के समय में उपासना स्थल पर पानी टपकने लगता है, डिजाइन करने वाले प्लास्टर भी डिजाइन बनकर गिरने लगा है
पटना (आर्यावर्त डेस्क) : कुर्जी पल्ली में रहते हैं झारखंड विधान सभा के सदस्य ग्लेन जोसेफ गॉलस्टोन.एंग्लो-इंडियन समुदाय से झारखंड विधान सभा में मनोनीत सदस्य हैं.संत दोमनिक सावियों हाई स्कूल के प्राचार्य हैं.प्रेरितों की रानी ईश-मंदिर में प्रार्थना करने आते हैं.ईश-मंदिर की हालत देख और सुनकर दुखित हुए और मरम्मत करवाने का बीड़ा उठाया. बता दें कि इनका पिता जोसेफ गॉलस्टोन भी विधायक थे.उन्होंने कुर्जी कब्रिस्तान की ढहती चारदीवारी को दुरूस्त करायी थी.इसके अलावे रख रखाव में मदद करते थे.पिता के निधन के बाद पुत्र जी.जे.गॉलस्टोन विधायक बने तो उसी तरह चर्च की भी सेवा करने लगे. आज रविवार को विधायक जी.जे.गॉलस्टाेन चर्च के ऊपर चढ़कर पानी चूने वाले स्थल का अवलोकन करने लगे.इनके साथ पल्ली पुरोहित, बी.जे.पी.के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह,सोना रेमी आदि थे.विधायक ने प्राक्कलन राशि बनाने का निदेश दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें