दुमका (अमरेन्द्र सुमन) , एक माह तक चलने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला महोत्सव समाप्त हो चुका है। फौजदारी बाबा बासुकीनाथ महादेव के दर्शनार्थ व जलाभिषेक के लिए इस एक महीनें में सताईस लाख अड़सठ हजार नौ सौ अठासी (27, 68, 988) कांवरियों ने जलार्पण किया। सामान्य दर्शनार्थी की संख्या बाईस लाख छियासठ हजार तीन सौ चौवालिस (22, 66, 344) रही जबकि जलार्पण काउण्डटर से दर्शनार्थियों की संख्या चार लाख उन्नीस हजार अस्सी (4, 19, 080) व शीघ्रदर्शनम दर्शनार्थियों की संख्या बासठ हजार चार सौ दो (62, 402) रही। डाकबमों की संख्या इक्कीस हजार एक सौ बासठ (21, 162) कांवरियों ने जलार्पण किया है। तीस दिवसीय इस मेला में 10-10 ग्राम चांदी के कुल 245 व 5- 5 ग्राम चांदी के कुल 288 सिक्कों की बिक्री हुई। 2 ग्राम सोने का सिक्का कुल 2 अदद बिक्री किया गया। गोलक व दान से प्राप्त चांदी का द्रव्य कुल 4, 5, 28 ग्राम व सभी मदों से कुल आय दो करोड़ बियालीस लाख उनहत्तर हजार पांच सौ चैसठ (2,42,69,564) रुपया प्राप्त हुआ है। सूचना जनसम्पर्क विभाग द्वारा पूरे श्रावणी मेला के दौरान विभिन्न शिविरों में बिछड़ों को हम मिलाते हैं के माध्यम से कुल तीन लाख पचपन हजार छियासी (3, 55, 086) कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया। विभिन्न चिकित्सा शिविरों के माध्यम से कुल नब्बे हजार तीन सौ पचास (90, 350) कांवरियों का उपचार किया गया।
सोमवार, 27 अगस्त 2018
Home
झारखण्ड
दुमका : एक महीनें में सताईस लाख अड़सठ हजार नौ सौ अठासी (27, 68, 988) कांवरियों ने जलार्पण
दुमका : एक महीनें में सताईस लाख अड़सठ हजार नौ सौ अठासी (27, 68, 988) कांवरियों ने जलार्पण
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें