पटना: आज संत मदर टेरेसा का जन्म दिन है. मानव सेवा की मिसाल पेश की थीं.मदर 108 साल पूर्ण कर ली. नोबल शांति पुरस्कार विजेता मदर टेरेसा का आज जन्म दिन है. मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 में अल्बीनिया में हुआ था. उनका नाम अग्नेसे गोंकशे बोजिशयु था. मदर टेरेसा का झुकाव बचपन से ही समाज सेवा की ओर था, जिसके कारण उन्होंने रोमन कैथोलिक नन बनने का रास्ता अपनाया. 18 साल की उम्र में उन्होंने सिस्टर ऑफ लोरेटो को ज्वाइन कर लिया . वे फिर कभी अपने घर नहीं गयीं. हार्ट अटैक के कारण 5 सितंबर 1997 को मदर टेरेसा की मृत्यु हुई थी. आजीवन की मानवता की सेवा मदर टेरेसा ने भारत को अपनी कर्मभूमि बनाया और 1950 में कोलकाता में मिशनरीज अॅाफ चैरिटी की स्थापना की. उन्होंने अपनी इस संस्था के जरिये गरीबों, बीमार और अनाथ लोगों की मदद की. उन्होंने कुष्ठ रोगियों को गले लगाया जिन्हें समाज ठुकरा चुका था. साथ ही टीबी के मरीजों की भी बहुत सेवा की. नोबल शांति पुरस्कार मिला मदर टेरेसा के सामाजिक कार्यों की वजह से उन्हें 1979 में नोबल शांति पुरस्कार मिला. इसके अतिरिक्त इन्हें कई अन्य पुरस्कार भी मिले. धन्य घोषित हुई और बाद उन्हें संत घोषित किया गया. मदर टेरेसा का नाम कई विवादों से भी जुड़ा. उनके विरोधी अकसर उनपर यह आरोप लगाते रहे कि उनकी मानव सेवा के पीछे धर्मांतरण का उद्देश्य छिपा है. हालांकि उन्होंने कभी भी इस संबंध में कुछ नहीं कहा.
रविवार, 26 अगस्त 2018
बिहार : मानव सेवा करने वाली संत मदर टेरेसा के जन्म दिन पर उत्साह
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें