बेगुसराय : "बुके नहीं बुक" अभियान में जुटे वॉलीवुड स्टार अमिय कश्यप। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 19 अगस्त 2018

बेगुसराय : "बुके नहीं बुक" अभियान में जुटे वॉलीवुड स्टार अमिय कश्यप।

no-bookey-book-
बेगूसराय (अरुण कुमार) पिछले दिनों चर्चित संस्था ग्रामायण द्वारा  "बुके नहीं बुक दीजिये" अभियान के ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने के बाद बॉलीवुड स्टार अमिय कश्यप ने इस अभियान को देशस्तर तक प्रचारित करने की मुहिम की शुरुआत की,जिसके तहत चर्चित शख्सियतों को सम्मान स्वरूप बुक द्वारा सम्मानित किया गया।शनिवार को दिनकर फिल्मसिटी के सभागार में अभिनेता कश्यप ने कहा कि पिछले सप्ताह में लगभग तीन दर्ज़न चर्चित शख्सियतों को बुक से सम्मानित कर अभियान से जुड़ने की अपील की गई,जिनमे विधान पार्षद रजनीश कुमार, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार, प्रो.डॉ. ब्रह्मदेव कारयी, प्रो.हरिनारायण सिंह हरि,वरिष्ठ साहित्यकार चाँद मुसाफ़िर आदि प्रमुख हैं।उन्होंने कहा कि बुके की जगह अगर बुक देने की परंपरा शुरू होगी तो न सिर्फ शिक्षा का प्रचार प्रसार होगा बल्कि एक मिनट के सिर्फ दिखावे के लिए होने वाले फिजूलखर्ची भी बचेगी।उन्होंने समाज के सभी लोगों से इसके लिए आगे आने की अपील करते हुए कहा कि इस अभियान को पूरे देश मे प्रचारित किया जाएगा।ज्ञात हो कि गरीब व बेसहारा बच्चों को "स्वाध्याय केंद्र" के माध्यम से शिक्षा का अलख जगाने वाली संस्था ग्रामायण ने पिछले दिनों अभिनेता कश्यप को इस अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की तो अभियान चर्चा का केंद्र बिंदु बन गया और लोग तेजी से अभियान से जुड़ रहे हैं।मौके पर कवि प्रफुल्ल मिश्रा,अरुण शांडिल्य,राकेश महंथ,अरविंद पासवान,रंजीत गुप्त आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: