मधुबनी, 23,अगस्त 18,, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में ओडीएफ से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी,श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री ब्रज बिहारी भगत,निदेषक,डी.आर.डी.ए.मधुबनी, मो.सोयेब, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,मधुबनी,श्री विनोद कुमार पंकज,वरीय उपसमाहत्र्ता,मधुबनी,श्री संजीव कमार,जिला समन्वयक,एल.एस.बी.ए.,मधुबनी समेत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं इंदिरा आवास पर्यवेक्षक उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के जियो टैग एवं खाता अद्यतन वाले लगभग 42,130 लाभुकों को चार दिनों के अंदर राषि के भुगतान का निदेष दिया। साथ ही 31 अगस्त तक कुलआही को 60 प्रतिषत,लौकही को 65 प्रतिषत,बाबूबरही को 60 प्रतिषत,राजनगर को 50 प्रतिषत तथा पंडौल को 50 प्रतिषत,मधेपुर को 50 प्रतिषत अगस्त माह के अंत तक ओडीएफ कार्य को पूर्ण करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेष दिया गया कि जिस वार्ड में 50 प्रतिषत तक शौचालय आच्छादित हो गया है,वहां शीघ्र भुगतान करें,ताकि अन्य लोग भी शौचालय निर्माण हेतु प्रोत्साहित हो सके। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को क्षेत्रभ्रमण कर शौचालय निर्माण हेतु लोगों को प्रेरित करने का निदेष दिया। उन्होेंने सभी पदाधिकारियों को लोगों को शौचालय के उपयोग से होने वाले लाभ को भी अवगत कराने को कहा गया।
शनिवार, 25 अगस्त 2018
मधुबनी : ओडीएफ से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें