जमशेदपुर : बेटियों के सुखमय जीवन के लिए एक दिन का व्रत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 16 अगस्त 2018

जमशेदपुर : बेटियों के सुखमय जीवन के लिए एक दिन का व्रत

one-day-fasting-for-daughterआर्यावर्त डेस्क,जमशेदपुर ,16 अगस्त ,2018, देश भर की बेटियों के यश ,मान प्रतिष्ठा ,लम्बी आयु और सुखमय जीवन के लिए सोमचक्र एसोसिएट्स द्वारा 15 अगस्त 2018 को एक दिन का उपवास रखा गया और जमशेदपुर के साकची दुर्गा बाड़ी मंदिर में देश भर की बेटियों की सलामती के लिए पूजा अर्चना की गयी. इस एक दिवसीय उपवास कार्यकर्म के संयोजक विजय सिंह ने बताया कि विगत चार वर्षों से वे सावन माह के शुक्ल पंचमी के दिन इस व्रत का  पालन करते आये हैं और हर धर्म के लोगों का समर्थन इस कार्यक्रम को मिल रहा है. अभी तक देश में बेटियों के लिए अलग से व्रत की परंपरा नहीं थी,वर्ष 2015 से हमने बेटियों के लिए एक दिन के व्रत की शुरुआत की है और अब लोग ख़ुशी से इस कार्य को सराहने के साथ साथ भागीदारी भी कर रहे हैं. समाज के हर व्यक्ति से हमारा आग्रह है कि वे बेटियों का सम्मान करें,उनके प्रगति में सहायक बने और उनके उज्जवल सुखमय जीवन के लिए उनके सपनों को साकार करने में भागीदारी सुनिश्चित करें. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झारखण्ड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के महासचिव प्रमोद झा, कमलेश कुमार,विजय शेठ,त्रिवेणी मिश्रा,अभिजीत अधरजी,सुरेश गुप्ता एवं वास्तुविद तमोजित चक्रबर्ती ने अहम् भूमिका निभाई.

कोई टिप्पणी नहीं: