श्रीनगर, 31 अगस्त, दक्षिण कश्मीर के विभिन्न स्थानों से अगवा किये गए पुलिसकर्मियों के रिश्तेदारों को आतंकियों ने रिहा कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी । आतंकियों ने कल रात कम से कम आठ ऐसे लोगों को अगवा कर लिया था जिनके परिजन जम्मू कश्मीर पुलिस में काम करते हैं। सूत्रों ने बताया कि अगवा किये गए सभी लोगों को मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे इसकी तफ्तीश कर रहे हैं कि वे लोग घर पहुंचे हैं या नहीं। अपुष्ट खबरों के मुताबिक पुलिसकर्मियों के 11 परिजनों को अगवा किया गया। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला ने अपहरण की निंदा की है । अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों ने शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और अवंतीपुरा से कम से कम आठ लोगों को अगवा किया। पूर्व में पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था, ‘‘दक्षिण कश्मीर में अपहरण की कुछ घटनाओं के बारे में पुलिस को पता चला है। हम ब्यौरे और परिस्थितियों की पड़ताल कर रहे हैं।’’ आतंकियों ने शोपियां जिले के त्रेंज इलाके से पुलिस उपाधीक्षक के भतीजे को अगवा कर लिया । अधिकारियों ने बताया कि अदनान अहमद शाह (26) का कल रात आतंकियों ने उनके घर से अपहरण कर लिया था। यासिर भट के पिता अभी हज पर गए हैं । यासिर को कल रात अगवा कर लिया गया। अधिकारियों ने अन्य अपहरणों का ब्यौरा नहीं दिया। अब्दुल्ला ने कहा कि अपहरण की घटनाएं घाटी की चिंताजनक स्थिति को दिखा रही है।
शुक्रवार, 31 अगस्त 2018
कश्मीरी पुलिसकर्मियों के अपहृत रिश्तेदार रिहा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें